ETV Bharat / state

9 अगस्त का पंचांगः आज इन शुभ मुहूर्त में करें पूजा पाठ, जानें आज के शुभ अंक

हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. जानिए मध्य भारत के ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से आज का पंचांग.

author img

By

Published : Aug 9, 2021, 5:01 AM IST

Aaj Ka Panchang
9 अगस्त का पंचांग

Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुर्हूत, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास आदि की जानकारी देते हैं. आएये जानते हैं. आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय.

09 अगस्त 2021 सोमवार श्रावण शुक्ल पक्ष सूर्योदय प्रतिपदा तिथि शाम 06:56 तक उसके उपरांत द्वितीया तिथि. आज सावन का तीसरा सोमवार व्रत भी है.

मूल प्रारंभः आज शाम 07:19 से अश्लेषा नक्षत्र के 12 दिन के छोटे मूल प्रारंभ हो चुके हैं.
मूल समाप्तिः 10 अगस्त मंगलवार प्रातः 09:53 तक मूल रहेंगे उसके उपरांत मूल समाप्त हो जाएंगे.
नक्षत्रः अश्लेषा नक्षत्र सुबह 9:50 तक रहेंगे.
राशिः कर्क राशि प्रातः 9:50 तक उसके उपरांत सिंह राशि हो जाएगी.

शुभ चौघड़िया मुहूर्त दिन

अमृतः प्रातः 05:54 से 07:31 प्रातः तक.
शुभ: प्रातः 09:09 से 10:47 प्रातः तक.
चर सामान्यः दोपहर 02:02 से 03:40 दोपहर तक.
लाभ: दोपहर 03:40 से 05:17 शाम तक.
अमृत: शाम 05:17 से 06:55 शाम तक.

शुभ चौघड़िया मुहूर्त रात्रि

चर सामान्य: शाम 06:55 से 08:17 रात तक.
लाभ: रात 11:02 से 12:24 रात तक.
शुभ: रात 01:47 से 03:09 रात तक.
अमृत: रात 03:09 से 04:32 रात तक.
चर सामान्य: रात 04:32 से 05:54 दूसरे दिन प्रातः तक.

8 अगस्त का पंचांगः शुभ मुहूर्त और राहुकाल का जानें समय, क्या कहता है आपका नक्षत्र

अभिजीत सर्वश्रेष्ठ मुहूर्तः दिन के 11:58 से 12:50 दोपहर तक.
आज का शुभ अंकः 1, 2, 7, 8
राहुकालः प्रातः 07:31 से 09:09 प्रातः तक. इसमें शुभ कार्य करना निषेध है.
दिशाशूलः आज के दिन पूर्व दिशा यात्रा करने की मनाई है अगर जाना जरूरी हो तो घर से दूध पीकर निकलें कार्य में सफलता मिलेगी.

Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुर्हूत, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास आदि की जानकारी देते हैं. आएये जानते हैं. आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय.

09 अगस्त 2021 सोमवार श्रावण शुक्ल पक्ष सूर्योदय प्रतिपदा तिथि शाम 06:56 तक उसके उपरांत द्वितीया तिथि. आज सावन का तीसरा सोमवार व्रत भी है.

मूल प्रारंभः आज शाम 07:19 से अश्लेषा नक्षत्र के 12 दिन के छोटे मूल प्रारंभ हो चुके हैं.
मूल समाप्तिः 10 अगस्त मंगलवार प्रातः 09:53 तक मूल रहेंगे उसके उपरांत मूल समाप्त हो जाएंगे.
नक्षत्रः अश्लेषा नक्षत्र सुबह 9:50 तक रहेंगे.
राशिः कर्क राशि प्रातः 9:50 तक उसके उपरांत सिंह राशि हो जाएगी.

शुभ चौघड़िया मुहूर्त दिन

अमृतः प्रातः 05:54 से 07:31 प्रातः तक.
शुभ: प्रातः 09:09 से 10:47 प्रातः तक.
चर सामान्यः दोपहर 02:02 से 03:40 दोपहर तक.
लाभ: दोपहर 03:40 से 05:17 शाम तक.
अमृत: शाम 05:17 से 06:55 शाम तक.

शुभ चौघड़िया मुहूर्त रात्रि

चर सामान्य: शाम 06:55 से 08:17 रात तक.
लाभ: रात 11:02 से 12:24 रात तक.
शुभ: रात 01:47 से 03:09 रात तक.
अमृत: रात 03:09 से 04:32 रात तक.
चर सामान्य: रात 04:32 से 05:54 दूसरे दिन प्रातः तक.

8 अगस्त का पंचांगः शुभ मुहूर्त और राहुकाल का जानें समय, क्या कहता है आपका नक्षत्र

अभिजीत सर्वश्रेष्ठ मुहूर्तः दिन के 11:58 से 12:50 दोपहर तक.
आज का शुभ अंकः 1, 2, 7, 8
राहुकालः प्रातः 07:31 से 09:09 प्रातः तक. इसमें शुभ कार्य करना निषेध है.
दिशाशूलः आज के दिन पूर्व दिशा यात्रा करने की मनाई है अगर जाना जरूरी हो तो घर से दूध पीकर निकलें कार्य में सफलता मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.