उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में इंदौर के रहने वाले एक युवक ने शिप्रा नदी के त्रिवेणी पुल से छलांग लगा दी. पुलिस के मुताबिक पिछले 3 दिनों से नदी में छलांग लगाने वाला युवक अपनी जान देने की बात कर रहा था. एएसआई संतेष पाठक ने बताया कि युवक शरद और उसकी प्रेमिका के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. युवक और उसकी प्रेमिका दोनों इंदौर से दोपहिया वाहन से चले तभी उनका आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और युवक शरद ने शिप्रा नदी के त्रिवेणी पुल से छलांग लगा दी.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नानाखेड़ा थाना पुलिस ने शरद को खोजने की काफी कोशिश की. इसके लिए गोताखोर की भी मदद ली गई, लेकिन अभी तक शरद का अतापता नहीं चल पाया है.
इधर शरद के कूदने की सूचना मिलते ही इंदौर से उसका परिवार घटनास्थल पर पहुंचा. परिजनों ने प्रेमिका पर शदर को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. मामले की जांच करते हुए एएसआई संतोष पाठक ने बताया कि शरद की खोजबीन की जा रही है. इसके साथ ही आरोपी युवती से भी पूछताछ की जा रही है. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.