ETV Bharat / state

घर पहुंचने के लिए नदी पार कर रहा था युवक, तेज बहाव में हो गया लापता, रेस्क्यू शुरू

बेरली निवासी युवक सुनील अपने खेत से वापस घर लौट रहा था, लेकिन घर पहुंचने के लिए रास्ते में पड़ने वाली टिलर नदी को तैरकर पार करना था, नदी पार करते वक्त अचानक नदी में तेज बहाव आने से युवक पानी में बह गया.

जारी है युवक का रेस्क्यू
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 1:06 PM IST

उज्जैन। प्रदेश में हो रही भारी बारिश ने आवाम का हाल बेहाल कर रखा है. महाकाल की नगरी भी इस बारिश से अछूती नहीं है. इस बारिश के चलते इंसान से लेकर भगवान तक सब परेशान हैं. तराना विधानसभा क्षेत्र में हुई लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, जिसके चलते बीती शाम नदी पार करते वक्त तेज पानी के बहाव में एक युवक बह गया.

जारी है युवक का रेस्क्यू


⦁ अपने खेत से वापस घर लौट रहा था सुनील
⦁ टिलर नदी को तैरकर पार करते वक्त हुआ हादसा
⦁ शाम होने के चलते शुरु नहीं हो सका रेस्क्यू ऑपरेशन
⦁ सुबह से जारी है युवक की तलाश, अब तक नहीं मिला सुराग


बता दें कि मौसम विभाग ने उज्जैन जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है, जबकि बारिश के चलते उज्जैन-कनीपुरा मार्ग पिछले 48 घण्टे से सूना पड़ा है.

उज्जैन। प्रदेश में हो रही भारी बारिश ने आवाम का हाल बेहाल कर रखा है. महाकाल की नगरी भी इस बारिश से अछूती नहीं है. इस बारिश के चलते इंसान से लेकर भगवान तक सब परेशान हैं. तराना विधानसभा क्षेत्र में हुई लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, जिसके चलते बीती शाम नदी पार करते वक्त तेज पानी के बहाव में एक युवक बह गया.

जारी है युवक का रेस्क्यू


⦁ अपने खेत से वापस घर लौट रहा था सुनील
⦁ टिलर नदी को तैरकर पार करते वक्त हुआ हादसा
⦁ शाम होने के चलते शुरु नहीं हो सका रेस्क्यू ऑपरेशन
⦁ सुबह से जारी है युवक की तलाश, अब तक नहीं मिला सुराग


बता दें कि मौसम विभाग ने उज्जैन जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है, जबकि बारिश के चलते उज्जैन-कनीपुरा मार्ग पिछले 48 घण्टे से सूना पड़ा है.

Intro:कल यमराज पहुचे तराना एक कि मोत

ईटीवी भारत की खबर के बाद भी प्रशासन नहीं जाएगा । प्रमुखता से ईटीवी भारत ने नदी क्रश और करते हुए एक युवक को दिखाया था जिसमें वह बह गया था ओर तैरकर बाहर निकला था।
कल इसके बाद भी अधिकारियों ने तराना विधानसभा का दौरा नहीं किया और । इसी के विपरीत कल शाम को 5:00 बजे गाव बेरली निवासी एक युवक सुनील पिता जगन्नाथ उम्र 35 वर्ष अपने खेत से वापस घर लौट रहा था और रास्ते में टिलर नदी को तैरकर पार कर रहा था । तभी अचानक नदी में तेज बहाव आ गया ।और युवक तेज बहाव में बह गया । इसकी सूचना जैसे ही पुलिस कायथा को लगी तो मौके पर पहुंची । इस घटना के बाद विधानसभा के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे । उन्होंने शाम 6:00 बजे होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चल सका ।आज सुबह ऑपरेशन जारी हुआ । इसके बाद भी युवक की लाश नदी से नहीं मिल पाई है। हम आपको बता दें कि अभी भी भारी बारिश का दौर तराना विधानसभा में जारी है अभी तक विधानसभा में तो 60 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग उज्जैन जिले में भारी बारिश की संभावना जारी कर दी गई है। दूसरी तरफ उज्जैन कनीपुरा पुरा मार्ग पिछले 48 घण्टे से बंद पड़ा हुवा है।



उज्जैन कलेक्टर से चर्चा दूरभाष पर

ईटीवी भारत की खबर के बाद भी प्रशासन नहीं जाएगा । प्रमुखता से ईटीवी भारत ने नदी क्रश और करते हुए एक युवक को दिखाया था जिसमें वह बह गया था ओर तैरकर बाहर निकला था । इस विषय पर उज्जैन कलेक्टर ने दूरभाष ई टीवी भारत ने चर्चा के बाद कहा मुझे कुछ समझ नही आ रहा ओर अपना पड़ा झाड़ा ओर मोबाईल डिस्क कनेक्ट कर दिया।
Body:कल यमराज पहुचे तराना एक कि मोत

ईटीवी भारत की खबर के बाद भी प्रशासन नहीं जाएगा । प्रमुखता से ईटीवी भारत ने नदी क्रश और करते हुए एक युवक को दिखाया था जिसमें वह बह गया था ओर तैरकर बाहर निकला था।
कल इसके बाद भी अधिकारियों ने तराना विधानसभा का दौरा नहीं किया और । इसी के विपरीत कल शाम को 5:00 बजे गाव बेरली निवासी एक युवक सुनील पिता जगन्नाथ उम्र 35 वर्ष अपने खेत से वापस घर लौट रहा था और रास्ते में टिलर नदी को तैरकर पार कर रहा था । तभी अचानक नदी में तेज बहाव आ गया ।और युवक तेज बहाव में बह गया । इसकी सूचना जैसे ही पुलिस कायथा को लगी तो मौके पर पहुंची । इस घटना के बाद विधानसभा के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे । उन्होंने शाम 6:00 बजे होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चल सका ।आज सुबह ऑपरेशन जारी हुआ । इसके बाद भी युवक की लाश नदी से नहीं मिल पाई है। हम आपको बता दें कि अभी भी भारी बारिश का दौर तराना विधानसभा में जारी है अभी तक विधानसभा में तो 60 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग उज्जैन जिले में भारी बारिश की संभावना जारी कर दी गई है। दूसरी तरफ उज्जैन कनीपुरा पुरा मार्ग पिछले 48 घण्टे से बंद पड़ा हुवा है।



उज्जैन कलेक्टर से चर्चा दूरभाष पर

ईटीवी भारत की खबर के बाद भी प्रशासन नहीं जाएगा । प्रमुखता से ईटीवी भारत ने नदी क्रश और करते हुए एक युवक को दिखाया था जिसमें वह बह गया था ओर तैरकर बाहर निकला था । इस विषय पर उज्जैन कलेक्टर ने दूरभाष ई टीवी भारत ने चर्चा के बाद कहा मुझे कुछ समझ नही आ रहा ओर अपना पड़ा झाड़ा ओर मोबाईल डिस्क कनेक्ट कर दिया।
Conclusion:कल यमराज पहुचे तराना एक कि मोत

ईटीवी भारत की खबर के बाद भी प्रशासन नहीं जाएगा । प्रमुखता से ईटीवी भारत ने नदी क्रश और करते हुए एक युवक को दिखाया था जिसमें वह बह गया था ओर तैरकर बाहर निकला था।
कल इसके बाद भी अधिकारियों ने तराना विधानसभा का दौरा नहीं किया और । इसी के विपरीत कल शाम को 5:00 बजे गाव बेरली निवासी एक युवक सुनील पिता जगन्नाथ उम्र 35 वर्ष अपने खेत से वापस घर लौट रहा था और रास्ते में टिलर नदी को तैरकर पार कर रहा था । तभी अचानक नदी में तेज बहाव आ गया ।और युवक तेज बहाव में बह गया । इसकी सूचना जैसे ही पुलिस कायथा को लगी तो मौके पर पहुंची । इस घटना के बाद विधानसभा के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे । उन्होंने शाम 6:00 बजे होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चल सका ।आज सुबह ऑपरेशन जारी हुआ । इसके बाद भी युवक की लाश नदी से नहीं मिल पाई है। हम आपको बता दें कि अभी भी भारी बारिश का दौर तराना विधानसभा में जारी है अभी तक विधानसभा में तो 60 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग उज्जैन जिले में भारी बारिश की संभावना जारी कर दी गई है। दूसरी तरफ उज्जैन कनीपुरा पुरा मार्ग पिछले 48 घण्टे से बंद पड़ा हुवा है।



उज्जैन कलेक्टर से चर्चा दूरभाष पर

ईटीवी भारत की खबर के बाद भी प्रशासन नहीं जाएगा । प्रमुखता से ईटीवी भारत ने नदी क्रश और करते हुए एक युवक को दिखाया था जिसमें वह बह गया था ओर तैरकर बाहर निकला था । इस विषय पर उज्जैन कलेक्टर ने दूरभाष ई टीवी भारत ने चर्चा के बाद कहा मुझे कुछ समझ नही आ रहा ओर अपना पड़ा झाड़ा ओर मोबाईल डिस्क कनेक्ट कर दिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.