ETV Bharat / state

महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण कार्यः खुदाई में निकला नौवीं शताब्दी का जलाधारी शिवलिंग

महाकालेश्वर मंदिर के विस्तारीकरण के दौरान निकली शिवलिंग 9वीं शताब्दी की बतायी जा रही है. शिवलिंग की प्रतिमा करीब पौने 2 फीट की है, जो उत्तरमुखी है.

shivling found in excavation
खुदाई में मिली शिवलिंग
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 2:29 PM IST

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में विस्तारीकरण को लेकर चल रही खुदाई के दौरान मंगलवार को एक शिवलिंग निकला. बुधवार को पुरातत्व अधिकारी धुर्वेंद्र जोधा उज्जैन पहुंचे. उन्होंने अपनी देखरेख में शिवलिंग को साफ करवाया. जोधा ने बताया कि शुरुआती रूप से 9वीं या 10 वीं शताब्दी का शिवलिंग दिखाई दे रहा है. 11वीं शताब्दी में मंदिर से यह शिवलिंग अलग है. 2 फीट नीचे शिवलिंग की प्रतिमा करीब पौने 2 फीट की है और मंदिर करीब 1000 या 1100 साल पुराना हो सकता है. फिलहाल शिवलिंग को सहेज कर रखा जाएगा.

shivling found in excavation
उज्जैन में मंदिर के विस्तारी करण के लिए लगातार चल रही खुदाई.

पहले भी खुदाई में निकल चुका है मंदिर का ढांचा
उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर परिसर में विस्तारीकरण कार्य के लिए एक वर्ष से खुदाई कार्य चल रहा है. मंदिर विस्तारीकरण खुदाई में निकले 11वीं शताब्दी का 1000 वर्ष पुराने परमार कालीन मंदिर का ढांचा सामने आया था. मंदिर का पुरा स्ट्रक्चर साफ-साफ दिखाई दे रहा था. जिसके बाद भोपाल पुरातत्व विभाग की टीम की देखरेख में खुदाई का काम चल रहा था. इधर, निर्माण कार्य कर रहे लोगों ने वापस से मंदिर को मिट्टी से ढक दिया था. साधु संतों के विरोध और समाजसेवियों के विरोध के बाद प्रशासन ने एक बार फिर खुदाई करवाकर मंदिर को पुनः निकलवाया, जिसके बाद से लगातार खुदाई का कार्य जारी है.

shivling found in excavation
खुदाई में मिला जलाधारी शिवलिंग.

खुदाई में मिल रहे अवशेष
महाकालेश्वर मंदिर के सामने वाले हिस्से में चल रही खुदाई में कई मंदिर के अवशेष मिले हैं. पुरातत्व विभाग की टीम बड़ी सावधानी से यहां पर अपना कार्य कर रही है. हजारों वर्ष पुराने मंदिर के अवशेषों को सावधानीपूर्वक निकाला जा रहा है. कुछ दिन पहले मंदिर के बाहर चल रही खुदाई के दीवारों पर नर कंकाल भी मिले थे, जो हजारों वर्ष पहले के बताए जा रहे थे.

shivling found in excavation
शिवलिंग को सहेज कर रखा जाएगा.

खुदाई के दौरान 1000 साल पुराना शिवलिंग निकला

अब जलाधारी शिवलिंग का भाग जमीन के भूगर्भ में दिखाई दिया है. इसके बाद धीरे-धीरे खुदाई की गई तो शिवलिंग की पूरी जलाधारी सामने आ गई. महाकाल मंदिर समिति के अधिकारियों को बात की जानकारी लगते ही पुरातत्व अधिकारियों को जलाधारी शिवलिंग की जानकारी दी गई. इसके बाद पुरातत्व विभाग के अधिकारी धुर्वेंद्र जोधा ने निरीक्षण कर बताया कि पहले 11वीं शताब्दी का मंदिर निकला था. अभी शिवलिंग जलाधारी निकली है, जोकि फ्लोर से नीचे है. ईंट भी दिखाई दे रही है.यह 9वीं शताब्दी की दिखाई पड़ती है. यह उत्तर मुखी शिवलिंग मंदिर है.

shivling found in excavation
महाकालेश्वर मंदिर में चल रहा विस्तारीकरण का कार्य.

महाकाल मंदिर के पास खुदाई करते वक्त दिखा शिवलिंग, पुरातत्व विभाग की मौजूदगी में निकाली जाएगी

पहले भी गणेश की प्रतिमा निकल चुकी है. इससे पहले भी 0 काल से लेकर 5 वीं शताब्दी तक की ईंट भी मिल चुकी हैं. अभी तो मंदिर के बाहर चल रही खुदाई में बहुत कुछ और निकलना बाकी है. अब देखना यह होगा कि क्या महाकाल मंदिर के बाहर की जमीन हजार वर्ष के इतिहास को कितना निकाल पाती है.

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में विस्तारीकरण को लेकर चल रही खुदाई के दौरान मंगलवार को एक शिवलिंग निकला. बुधवार को पुरातत्व अधिकारी धुर्वेंद्र जोधा उज्जैन पहुंचे. उन्होंने अपनी देखरेख में शिवलिंग को साफ करवाया. जोधा ने बताया कि शुरुआती रूप से 9वीं या 10 वीं शताब्दी का शिवलिंग दिखाई दे रहा है. 11वीं शताब्दी में मंदिर से यह शिवलिंग अलग है. 2 फीट नीचे शिवलिंग की प्रतिमा करीब पौने 2 फीट की है और मंदिर करीब 1000 या 1100 साल पुराना हो सकता है. फिलहाल शिवलिंग को सहेज कर रखा जाएगा.

shivling found in excavation
उज्जैन में मंदिर के विस्तारी करण के लिए लगातार चल रही खुदाई.

पहले भी खुदाई में निकल चुका है मंदिर का ढांचा
उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर परिसर में विस्तारीकरण कार्य के लिए एक वर्ष से खुदाई कार्य चल रहा है. मंदिर विस्तारीकरण खुदाई में निकले 11वीं शताब्दी का 1000 वर्ष पुराने परमार कालीन मंदिर का ढांचा सामने आया था. मंदिर का पुरा स्ट्रक्चर साफ-साफ दिखाई दे रहा था. जिसके बाद भोपाल पुरातत्व विभाग की टीम की देखरेख में खुदाई का काम चल रहा था. इधर, निर्माण कार्य कर रहे लोगों ने वापस से मंदिर को मिट्टी से ढक दिया था. साधु संतों के विरोध और समाजसेवियों के विरोध के बाद प्रशासन ने एक बार फिर खुदाई करवाकर मंदिर को पुनः निकलवाया, जिसके बाद से लगातार खुदाई का कार्य जारी है.

shivling found in excavation
खुदाई में मिला जलाधारी शिवलिंग.

खुदाई में मिल रहे अवशेष
महाकालेश्वर मंदिर के सामने वाले हिस्से में चल रही खुदाई में कई मंदिर के अवशेष मिले हैं. पुरातत्व विभाग की टीम बड़ी सावधानी से यहां पर अपना कार्य कर रही है. हजारों वर्ष पुराने मंदिर के अवशेषों को सावधानीपूर्वक निकाला जा रहा है. कुछ दिन पहले मंदिर के बाहर चल रही खुदाई के दीवारों पर नर कंकाल भी मिले थे, जो हजारों वर्ष पहले के बताए जा रहे थे.

shivling found in excavation
शिवलिंग को सहेज कर रखा जाएगा.

खुदाई के दौरान 1000 साल पुराना शिवलिंग निकला

अब जलाधारी शिवलिंग का भाग जमीन के भूगर्भ में दिखाई दिया है. इसके बाद धीरे-धीरे खुदाई की गई तो शिवलिंग की पूरी जलाधारी सामने आ गई. महाकाल मंदिर समिति के अधिकारियों को बात की जानकारी लगते ही पुरातत्व अधिकारियों को जलाधारी शिवलिंग की जानकारी दी गई. इसके बाद पुरातत्व विभाग के अधिकारी धुर्वेंद्र जोधा ने निरीक्षण कर बताया कि पहले 11वीं शताब्दी का मंदिर निकला था. अभी शिवलिंग जलाधारी निकली है, जोकि फ्लोर से नीचे है. ईंट भी दिखाई दे रही है.यह 9वीं शताब्दी की दिखाई पड़ती है. यह उत्तर मुखी शिवलिंग मंदिर है.

shivling found in excavation
महाकालेश्वर मंदिर में चल रहा विस्तारीकरण का कार्य.

महाकाल मंदिर के पास खुदाई करते वक्त दिखा शिवलिंग, पुरातत्व विभाग की मौजूदगी में निकाली जाएगी

पहले भी गणेश की प्रतिमा निकल चुकी है. इससे पहले भी 0 काल से लेकर 5 वीं शताब्दी तक की ईंट भी मिल चुकी हैं. अभी तो मंदिर के बाहर चल रही खुदाई में बहुत कुछ और निकलना बाकी है. अब देखना यह होगा कि क्या महाकाल मंदिर के बाहर की जमीन हजार वर्ष के इतिहास को कितना निकाल पाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.