उज्जैन । गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नागदा रेल्वे स्टेशन पर कुछ लोगों के पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने से माहौल गर्मा गया. ये लोग भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस के D2 कोच में बैठे थे. पाकिस्तान जिंदाबाद के साथ इन लोगों ने 'कश्मीर हम लेकर रहेंगे' के नारे भी लगाए. पुलिस ने चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. चारों के खिलाफ देशद्रोह का केस बनाया गया है.
देशद्रोह का केस दर्ज
रात 9:20 बजे भोपाल से जयपुर जा रही ट्रेन नागदा स्टेशन पर रुकी. जहां गाड़ी के D2 कोच में पाकिस्तान जिंदाबाद और कश्मीर की आजादी को लेकर नारे लगाना शुरू कर दिया. कोच में बैठे आसपास के लोग हैरान हो गए. उज्जैन के रहने वाले एक यात्री ने नागदा स्टेशन के GRP थाने में शिकायत कर दी. पुलिस ने तुरंत चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की . ये चारों उज्जैन से अजमेर जा रहे थे. ये लोग उज्जैन और शाजापुर के रहने वाले हैं.