उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 5 नवंबर को केदारनाथ मंदिर के पट बंद होने से पहले पूजन पाठ करेंगे. इस दौरान देश भर के सभी ज्योतिर्लिंग मंदिर एक साथ वर्चुअली रूप से जुड़ेंगे. देश के सभी ज्योतिर्लिंगों से मुख्यमंत्री, मंत्री, और अन्य नेता भी जुड़ेंगे. इसको लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजन अर्चना करेंगे. वहीं मंगलनाथ मंदिर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और काल भैरव मंदिर से प्रदेश के वित्त और जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा भी पूजा करने के साथ-साथ पीएम मोदी से जुड़ेंगे.
देश में एक साथ होगा 12 ज्योतिर्लिंगों का पूजन
देश में शुक्रवार को बारह ज्योतिर्लिंगों में एक साथ पूजन का कार्यक्रम होने जा रहा है. इसके तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेता एक साथ बढ़े मंदिरों में पूजा-पाठ करेंगे. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ धाम जाएगें. केदारनाथ धाम में शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण करेंगे. पीएम मोदी देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में भाजपा के प्रमुख नेता एक साथ एक घड़ी में पूजा-अर्चना करेंगें.
दिवाली पर लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त, ऐसे करें पूजा
शुक्रवार सुबह करीब 9 :30 बजे एक ही समय पर केदारनाथ धाम से देश के अन्य 11 ज्योतिर्लिंगों और अन्य मंदिरों को ऑनलाइन जोड़ा जाएगा. पीएम मोदी के बारह ज्योतिर्लिंगों में एक साथ पूजन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महाकाल मंदिर पहुंचेंगे. मंगलनाथ मंदिर में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा काल भैरव में पूजन कर ऑनलाइन जुड़ेंगे. प्रधान मंत्री के कार्यक्रम के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान महाकाल मंदिर प्रवचन हॉल में संतों का सम्मान भी करेंगे.