ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू में 100 गुना घटी महाकाल मंदिर की आय, सिर्फ 2.5 लाख आया ऑनलाइन दान - महाकाल मंदिर पर कोरोना का प्रभाव

लॉकडाउन के कारण महाकाल मंदिर की आय 100 गुना तक घट गई है. मंदिर में अप्रैल माह में केवल 2 लाख 62 हजार तक ही ऑनलाइन दाम आया है. आम दिनों में महाकाल मंदिर में 2.5 करोड़ रुपए रुपए प्रतिमाह दान आता था.

Mahakal Temple
महाकाल मंदिर
author img

By

Published : May 21, 2021, 6:55 PM IST

उज्जैन। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते भारत के कई शहरों में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है, जिसके कारण बड़ी कंपनी, स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग मॉल, शहर, गांव सहित भगवान के घर भी बंद कर दिए गए है. कर्फ्यू के कारण आम लोगों को सामने रोजमर्रा की वस्तुएं खरिदने के लिए कई परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है. तो वहीं कई बड़े मंदिरों के सामने भी अब मंदिर का खर्चा निकालना मुश्किल होता जा रहा है. सामान्य दिनों में विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में हर महीने 2 से 2.5 करोड़ रूप में आमदानी होती थी, लेकिन 2021 के अप्रेल और मई माह में महाकाल मंदिर को महज 2 लाख 62 हजार 226 रुपए की राशी ऑनलाइन दान के रूप में मिली है.

  • 2 लाख 62 हजार आया ऑनलाइन दान

दरअसल 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक विश्व प्रसिद्द महाकालेश्वर मंदिर को कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते 12 अप्रैल 2021 से श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया. तभी से रोजाना आने वाले दान में भी कमी आ गई. सामान्यतः मंदिर की आय प्रति माह दो से ढ़ाई करोड़ रुपए होती थी. लेकिन इस कोरोना काल में ऑनलाइन दान से केवल ढ़ाई लाख रुपए की राशी दान के रुप में आई.

  • प्रतिमाह खर्च सवा करोड़ रुपए

ईटीवी भारत से बात करते हुए महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि मंदिर में करीब 650 कर्मचारी अलग-अलग तरह की सेवाएं देते है. जिनकी प्रतिमाह सेलरी और अन्य खर्च के रूप में 1 से सवा करोड़ रुपए का व्यय महाकालेश्वर मंदिर समिति का होता है. अब कोरोना कर्फ्यू के कारण बीते 38 दिनों से मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद है, ऐसे में मंदिर का खर्चा निकालना भी मुश्किल हो रहा है.

- मूलचंद जूनवाल, सहायक प्रशासक, महाकाल मंदिर

  • हर माह एक करोड़ रुपए होता है खर्च

उज्जैन अप्रेल 2021 में महाकाल मंदिर की कुल आय 1 लाख 5 हजार 413 रुपए हुई, जबकि मई माह में ऑनलाइन के माध्यम से ही पूरा दान आया है. जो कि 1 लाख 56 हजार 813 रुपए है. जबकि प्रति माह मंदिर की व्यय राशि करीब एक करोड़ से अधिक अनुमानित है.

  • कोरोना के कारण महाकाल से दूर हुए भक्त

बारह ज्योतिर्लिंग में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पिछले वर्ष 2020 में भी लॉकडाउन के कारण 75 दिनों से अधिक समय के लिए पहली बार बंद रहा था, तब भी मंदिर समिति की आय में गिरावट देखने को मिली थी. जिसके करीब तीन माह बाद 9 जून 2020 को मंदिर को दोबारा खोला गया. अब एक बार फिर श्रद्धालु बाबा महाकाल से दूर हो गए है और दूसरी लहर के कारण 12 अप्रैल से महाकाल मंदिर आम श्रद्धालुओ के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया था, जो अब तक जारी है.

  • अप्रैल 2020 माह में दान का आंकड़ा
तारीखरुपएतारीखरुपए
1 अप्रैल6,634.8213 अप्रैल21,825.06
2 अप्रैल7,618.9214 अप्रैल2,257.36
3 अप्रैल9,989.9815 अप्रैल2,685.75
5 अप्रैल5,054.1016 अप्रैल1,849.60
6 अप्रैल22,734.0417 अप्रैल1,856.48
7 अप्रैल2,860.7221 अप्रैल695.18
8 अप्रैल1,848.2223 अप्रैल1,369.86
9 अप्रैल8,006.1626 अप्रैल76,802.14
10 अप्रैल2,127.5227 अप्रैल23,782.12
11 अप्रैल1,027.6028 अप्रैल1,849.96
12 अप्रैल6,450.7829 अप्रैल2,235.32

उज्जैन। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते भारत के कई शहरों में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है, जिसके कारण बड़ी कंपनी, स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग मॉल, शहर, गांव सहित भगवान के घर भी बंद कर दिए गए है. कर्फ्यू के कारण आम लोगों को सामने रोजमर्रा की वस्तुएं खरिदने के लिए कई परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है. तो वहीं कई बड़े मंदिरों के सामने भी अब मंदिर का खर्चा निकालना मुश्किल होता जा रहा है. सामान्य दिनों में विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में हर महीने 2 से 2.5 करोड़ रूप में आमदानी होती थी, लेकिन 2021 के अप्रेल और मई माह में महाकाल मंदिर को महज 2 लाख 62 हजार 226 रुपए की राशी ऑनलाइन दान के रूप में मिली है.

  • 2 लाख 62 हजार आया ऑनलाइन दान

दरअसल 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक विश्व प्रसिद्द महाकालेश्वर मंदिर को कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते 12 अप्रैल 2021 से श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया. तभी से रोजाना आने वाले दान में भी कमी आ गई. सामान्यतः मंदिर की आय प्रति माह दो से ढ़ाई करोड़ रुपए होती थी. लेकिन इस कोरोना काल में ऑनलाइन दान से केवल ढ़ाई लाख रुपए की राशी दान के रुप में आई.

  • प्रतिमाह खर्च सवा करोड़ रुपए

ईटीवी भारत से बात करते हुए महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि मंदिर में करीब 650 कर्मचारी अलग-अलग तरह की सेवाएं देते है. जिनकी प्रतिमाह सेलरी और अन्य खर्च के रूप में 1 से सवा करोड़ रुपए का व्यय महाकालेश्वर मंदिर समिति का होता है. अब कोरोना कर्फ्यू के कारण बीते 38 दिनों से मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद है, ऐसे में मंदिर का खर्चा निकालना भी मुश्किल हो रहा है.

- मूलचंद जूनवाल, सहायक प्रशासक, महाकाल मंदिर

  • हर माह एक करोड़ रुपए होता है खर्च

उज्जैन अप्रेल 2021 में महाकाल मंदिर की कुल आय 1 लाख 5 हजार 413 रुपए हुई, जबकि मई माह में ऑनलाइन के माध्यम से ही पूरा दान आया है. जो कि 1 लाख 56 हजार 813 रुपए है. जबकि प्रति माह मंदिर की व्यय राशि करीब एक करोड़ से अधिक अनुमानित है.

  • कोरोना के कारण महाकाल से दूर हुए भक्त

बारह ज्योतिर्लिंग में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पिछले वर्ष 2020 में भी लॉकडाउन के कारण 75 दिनों से अधिक समय के लिए पहली बार बंद रहा था, तब भी मंदिर समिति की आय में गिरावट देखने को मिली थी. जिसके करीब तीन माह बाद 9 जून 2020 को मंदिर को दोबारा खोला गया. अब एक बार फिर श्रद्धालु बाबा महाकाल से दूर हो गए है और दूसरी लहर के कारण 12 अप्रैल से महाकाल मंदिर आम श्रद्धालुओ के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया था, जो अब तक जारी है.

  • अप्रैल 2020 माह में दान का आंकड़ा
तारीखरुपएतारीखरुपए
1 अप्रैल6,634.8213 अप्रैल21,825.06
2 अप्रैल7,618.9214 अप्रैल2,257.36
3 अप्रैल9,989.9815 अप्रैल2,685.75
5 अप्रैल5,054.1016 अप्रैल1,849.60
6 अप्रैल22,734.0417 अप्रैल1,856.48
7 अप्रैल2,860.7221 अप्रैल695.18
8 अप्रैल1,848.2223 अप्रैल1,369.86
9 अप्रैल8,006.1626 अप्रैल76,802.14
10 अप्रैल2,127.5227 अप्रैल23,782.12
11 अप्रैल1,027.6028 अप्रैल1,849.96
12 अप्रैल6,450.7829 अप्रैल2,235.32
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.