ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कथित वायरल ऑडियो पर दी सफाई, कहा- वो आवाज मेरी नहीं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद अब सिंधिया समर्थक इमरती देवी का कथित ऑडियो वायरल हो रहा है, पूर्व मंत्री इस ऑडियो में कार्यकर्ता को धमकी दे रही हैं. वहीं इमरती देवी का कहना है कि, इस ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है.

Former Minister Imarti Devi
पूर्व मंत्री इमरती देवी
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 7:05 PM IST

Updated : Jun 12, 2020, 9:27 PM IST

ग्वालियर/भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के ऑडियो वायरल होने के बाद अब पूर्व मंत्री और सिंधिया समर्थक इमरती देवी का कथित ऑडियो वायरल हो गया है. जिसमें वो ग्रामीण कार्यकर्ता को धमकी देती नजर आ रही हैं. मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, इससे पहले लगातार बीजेपी नेताओं के ऑडियो वायरल हो रहे हैं. कांग्रेस को बैठे बिठाए बीजेपी सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया है.

इमरती देवी का ऑडियो वायरल

इमरती देवी ऑडियो में ग्रामीण कार्यकर्ता को आंखें फोड़ने की धमकी दे रही हैं. कथित ऑडियो में इमरती देवी कह रही हैं कि, वो मुन्ना लाल गोयल नहीं, इमरती देवी हैं. नहीं चाहिए तुम्हारे वोट, अब तुम्हारे यहांहैंडपंप नहीं लगेगा. जो करना है वो कर लेना, मुझे वोट मत देना. डबरा विधानसभा में कार्यकर्ता ने पूर्व मंत्री के प्रतिनिधि से गांव में हैंडपंप लगाने की बात कही थी. कार्यकर्ता ने काम न कराने पर कहा कि, आपका विरोध हो रहा है, इसलिए अपनी विधानसभा में जनता के काम कराएं. इतनी सी बात पर इमरती देवी कार्यकर्ता पर भड़क गईं.

पूर्व मंत्री इमरती देवी

वायरल ऑडियो पर इमरती देवी की सफाई-

वहीं पूर्व मंत्री इमरती देवी का ऑडियो वायरल होने के बाद उन्होंने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि ऑडियो में जो आवाज सुनाई दे रही है, वो उनकी नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि वो कभी भी गुस्सा नहीं करती हैं, अगर गुस्सा करती तो शायद डबरा से लगातार चुनाव नहीं जीत पातीं. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस को उपचुनाव के लिए प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं, इसलिए वो भड़भड़ा रहे हैं.

नोट- ईटीवी भारत इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

ग्वालियर/भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के ऑडियो वायरल होने के बाद अब पूर्व मंत्री और सिंधिया समर्थक इमरती देवी का कथित ऑडियो वायरल हो गया है. जिसमें वो ग्रामीण कार्यकर्ता को धमकी देती नजर आ रही हैं. मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, इससे पहले लगातार बीजेपी नेताओं के ऑडियो वायरल हो रहे हैं. कांग्रेस को बैठे बिठाए बीजेपी सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया है.

इमरती देवी का ऑडियो वायरल

इमरती देवी ऑडियो में ग्रामीण कार्यकर्ता को आंखें फोड़ने की धमकी दे रही हैं. कथित ऑडियो में इमरती देवी कह रही हैं कि, वो मुन्ना लाल गोयल नहीं, इमरती देवी हैं. नहीं चाहिए तुम्हारे वोट, अब तुम्हारे यहांहैंडपंप नहीं लगेगा. जो करना है वो कर लेना, मुझे वोट मत देना. डबरा विधानसभा में कार्यकर्ता ने पूर्व मंत्री के प्रतिनिधि से गांव में हैंडपंप लगाने की बात कही थी. कार्यकर्ता ने काम न कराने पर कहा कि, आपका विरोध हो रहा है, इसलिए अपनी विधानसभा में जनता के काम कराएं. इतनी सी बात पर इमरती देवी कार्यकर्ता पर भड़क गईं.

पूर्व मंत्री इमरती देवी

वायरल ऑडियो पर इमरती देवी की सफाई-

वहीं पूर्व मंत्री इमरती देवी का ऑडियो वायरल होने के बाद उन्होंने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि ऑडियो में जो आवाज सुनाई दे रही है, वो उनकी नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि वो कभी भी गुस्सा नहीं करती हैं, अगर गुस्सा करती तो शायद डबरा से लगातार चुनाव नहीं जीत पातीं. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस को उपचुनाव के लिए प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं, इसलिए वो भड़भड़ा रहे हैं.

नोट- ईटीवी भारत इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Jun 12, 2020, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.