ETV Bharat / state

दो दिन पहले लापता हुआ युवक लौटा घर, लोगों के गले नहीं उतर रही पीड़ित की कहानी - kundeshwar news

टीमकगढ़ जिले में दो दिन पहले लापता हुआ एक युवक घर वापस लौट आया है. हालांकि युवक ने अपने लापता होने के पीछे जो कहानी बताई है, वह काफी संदिग्ध है. फिलहाल युवक के लापता होने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

young-man-who-had-gone-missing-two-days-ago-came-back-home-in-tikamgarh
दो दिन पहले लापता युवक लौटा घर
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 2:53 PM IST

टीकमगढ़। जिले के कुण्डेश्वर निवासी एक युवक दो दिन पहले घर से अचानक लापता हो गया था, जो अब वापस लौटकर आ गया है. युवक का कहना है कि उसे एक तांत्रिक अपने साथ दिल्ली ले गया था. हालांकि युवक द्वारा बताई गई कहानी पर लोग भरोसा नहीं कर पा रहे.

दो दिन पहले लापता युवक लौटा घर

युवक हर्ष शुक्ला का कहना है कि एक तांत्रिक उसे अपने वश में करके दिल्ली ले गया था, जहां वह हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से भागकर अपने रिश्तेदार के यहां गया और फिर रिश्तेदारों की मदद से कुण्डेश्वर पहुंचा. उसका कहना है कि रविवार को वह बस स्टैंड पर नाश्ता करने गया, तो उसे छूकर एक बाबा ने अपने वश में कर लिया और अपने साथ बाइक पर बैठाकर टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन ले गया. फिर बाबा उसे ट्रेन में बैठाकर दिल्ली ले जाने लगा. युवक ने बताया कि ट्रेन में एक औरत ने उसे एक चूड़ी पहनाकर तंत्र क्रिया भी की. युवक हर्ष के अनुसार उसकी नींद हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर खुली, तो एक यात्री की मदद से वो वहां से भाग निकला.

हर्ष के गायब होने की शिकायत परिजनों ने पुलिस को भी की थी. फिलहाल युवक के वापस आने की खबर पुलिस को दे दी गई है. युवक हर्ष द्वारा बताई जा रही कहानी पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. अब जांच के बाद ही सही बात पता चल सकेगी.

नोट:- ईटीवी भारत ऐसे किसी भी अंधविश्वास का समर्थन नहीं करता है.

टीकमगढ़। जिले के कुण्डेश्वर निवासी एक युवक दो दिन पहले घर से अचानक लापता हो गया था, जो अब वापस लौटकर आ गया है. युवक का कहना है कि उसे एक तांत्रिक अपने साथ दिल्ली ले गया था. हालांकि युवक द्वारा बताई गई कहानी पर लोग भरोसा नहीं कर पा रहे.

दो दिन पहले लापता युवक लौटा घर

युवक हर्ष शुक्ला का कहना है कि एक तांत्रिक उसे अपने वश में करके दिल्ली ले गया था, जहां वह हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से भागकर अपने रिश्तेदार के यहां गया और फिर रिश्तेदारों की मदद से कुण्डेश्वर पहुंचा. उसका कहना है कि रविवार को वह बस स्टैंड पर नाश्ता करने गया, तो उसे छूकर एक बाबा ने अपने वश में कर लिया और अपने साथ बाइक पर बैठाकर टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन ले गया. फिर बाबा उसे ट्रेन में बैठाकर दिल्ली ले जाने लगा. युवक ने बताया कि ट्रेन में एक औरत ने उसे एक चूड़ी पहनाकर तंत्र क्रिया भी की. युवक हर्ष के अनुसार उसकी नींद हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर खुली, तो एक यात्री की मदद से वो वहां से भाग निकला.

हर्ष के गायब होने की शिकायत परिजनों ने पुलिस को भी की थी. फिलहाल युवक के वापस आने की खबर पुलिस को दे दी गई है. युवक हर्ष द्वारा बताई जा रही कहानी पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. अब जांच के बाद ही सही बात पता चल सकेगी.

नोट:- ईटीवी भारत ऐसे किसी भी अंधविश्वास का समर्थन नहीं करता है.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ जिले के कुंडेश्वर से लापता हुआ लड़का 2 दिन बाद घर लौटा तांत्रिक पर लगाया आरोप वश में कर लेजाने का


Body:वाईट /01 हर्ष सुक्ला लापता लड़का कुंडेश्वर

वाईट /02 हरिओम सुक्ला लड़के का पिता कुंडेश्वर

वाइस ओबर / टीकमगढ जिले के कुंडेश्वर में रहने बाला एक 19 साल का लड़का 2 दिन से लापता था लेकिन वह घर बापिस लोटा ओर उसका कहना रहा कि उसे मन्दिर के सामने से एक तांत्रिक बाबा बस में कर के लेगया था और वह हजरतनीजमुद्दीन स्टेसन से भागकर दिल्ली अपने रिश्तेदार के यहां पहुंचा और फिर दिल्ली से बापिस कुंडेश्वर आसका दरअसल कुंडेश्वर में रहने बाले हरिओम सुक्ला का पुत्र हर्ष सुक्ला जो 19 साल है !और यह 12 वी पास कर टीकमगढ मे आई टी आई कर रहा है !रविवार के दिन जब यह सब्जी लेकर घर गया और फिर स्टैंड पर नाश्ता करने गया तो उसको एक बाबा मिला यह उसी का आरोप है !और उसने उसको छूकर उसे अपने बस में कर लिया और उसको साथ मीक वाइक से टीकमगढ रेलवे स्टेशन ले गया और वहाँ से ट्रेन से ललितपुर ले गया और फिर दिल्ली की गाड़ी से बिठाकर दिल्ली लेजाने लगा और ललितपुर में उसको ट्रेन में एक महिला मिली और उसे एक चूड़ी पाहिनाकर फिर से तंत्र किया महिला ने उसे ट्रेन से लेगये लेकिन उसकी नींद हजरतनीजमुद्दीन रेलवे स्टेशन पर खुली ओर उसको होश आया तो उसने ट्रेन में बैठे एक सवारी से मदद मांगी और वहा से भाग निकला


Conclusion:टीकमगढ जिले के कुण्डेश्वर से लापता हुआ यह लड़का दिल्ली में अपने रिश्तेदार के यहां पहुंचा और फिर वहा से कुंडेश्वर लौट सका इसके गायब होने पर परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी यह लड़का अपने घर मे 2 बहिनों पर अकेला भाई था जिससे घर के लोग काफी चिंता में थे लेकिन यह 2 दिन बाद घर बापिस आगया इस लड़के ने भी बताया कि वह तांत्रिक बाबा औरवह महिला उसे अपने बश में करके लेगये थे जो खुद उनके पीछे पीछे चलकर गया था लड़के ने बताया कि उस तांत्रिक बाबा ओर उस महिला ने उसके साथ मारपीट भी की गई थी लेकिन यह घटना लोगो को गले नही उतर रही कि जब वह बाबा लेगये थे तो यह कैसे भगा ओर जब उनके साथ से भागा तो हजरतनीजमुद्दीन स्टेसन पर रेलवे पुलिस का सहयोग क्यो नही लिया और चर्चाएं है !कि यह लड़का खुद भागकर गया और सभी को परेसान किया और झूठी कहानी रचकर बापिस घर लौट आया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.