निवाड़ी। ओरछा के रामराजा मंदिर के पट खुल गए हैं. यहां अल सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग और प्रशासनिक गाइडलाइन के मुताबिक दर्शन की व्यवस्था की गयी. मंदिर के बाहर सुबह से भक्तों की भीड़ लग गई. लॉकडाउन के करीब ढाई महीने बाद आज मंदिरों के पट खुले हैं. रामराजा मंदिर में दर्शन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है. यहां राजभोग, बालभोग और चरणामृत के वितरण पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.
ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था
कोरोना वायरस का संक्रण न फैले इसलिए जिला प्रशासन ने रामराजा सरकार के दर्शन के लिए नई व्यवस्था की है. अब श्रद्धालुओं को सीधे प्रवेश नहीं मिलेगा. उन्हें पहले ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी. एक दिन में केवल 200 श्रद्धालु ही दर्शन कर सकेंगे. सुबह सौ और शाम को सौ श्रृद्धालुओं को दर्शन के लिए प्रवेश दिया जाएगा. दर्शन के समय सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाएगा. बता दें लॉकडाउन के बाद पूरे 81 दिन बाद रामराजा सरकार अपने भक्तों को दर्शन देंगे.
स्थानीय निवासी सुनील सिंह बताते हैं कि मंदिर खुलते ही ओरछा समेत पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है. मंदिर के आस-पास के दुकानें भी खुल गई हैं. ओरछा की रौनक वापस आ गई है. वहीं एसपी मुकेश कुमार श्रीवास्तव भी अपने परिवार के साथ रामराजा सरकार के मंदिर दर्शन करने पहुंचे. बता दें निवाड़ी जिला है जहां अभी एक भी कोरोना संक्रमण का मामला नहीं है. प्रशासन ने जीतोड़ मेहनत करके निवाड़ी जिले को अभी तक कोरोना मुक्त रखा है.