टीकमगढ़। वसंत पंचमी के अवसर पर कलेक्टर हरिष्का सिंह ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को साक्षर करने की अनूठी पहल शुरू की है. महिला ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं व लड़कियों को बुलाकर उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया. ये कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कराया जा रहा है, जिसकी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है. हर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 5 गांव की महिलाओं को साक्षर करने की जिम्मेदारी दी गई है.
शिक्षा के अलावा स्वास्थ्य के प्रति भी महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है. महिला ग्राम सभा में एनीमिया जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के लिए अभियान चलाया गया, जिसमें बताया गया कि एनीमिया से महिलाओं में कमजोरी आ जाती है. इसका असर प्रसव के दौरान भी होता है, जिससे महिलाओं की मौत हो जाती है. अगर महंगे टॉनिक या दवा नहीं ले पाती हैं तो गुड़ का सेवन करने से एनीमिया से राहत मिल सकती है.