टीकमगढ़। कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तबाही मचा रहा है. इस महामारी से बचने के लिए भारत सहित कई देश वैक्सीन बनाने जुटे हैं, लेकिन अभी तक इसकी वैक्सीन तैयार नहीं हो पाई है. सरकार जहां कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की लोगों से अपील कर रही है, तो वहीं दूसरी तरह कई तरह के अंधविश्वास भी पनप रहे हैं. टीकमगढ़ में महिलाओं ने बड़ी संख्या में देवी मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा- अर्चान की और कोरोना के प्रकोप के खात्मे का दावा किया है.
पूजा करने के बाद महिलाओं ने मंदिर परिसर कन्या पूजन कर विशल भंडारे का भी आयोजन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. पूजा करते समय महिलाओं ने ना तो मास्क पहना है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. वहीं इस मामले में तहसीलदार अनील गुप्ता का कहना है कि, सावन मास में महिलाएं हर साल देवी मां की पूजा करती हैं. इस बार कोरोना वायरस का प्रकोप है, जिसे देखते हुए महिलाओं ने इस तरह का आयोजन किया है. उनका कहना है कि, प्रशासन कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हर तरह का उपाय कर रहा है. तहसीलदार का कहना है कि, उनको इस तरह के आयोजन की कोई जनकारी नहीं है. टीकमगढ़ में करीब 300 लोग कोरोना से जूझ रहे हैं. वहीं एक मरीज की मौत भी हो गई है.