टीकमगढ़। दिगौड़ा पुलिस पर एक महिला सरपंच से मारपीट करने का आरोप लगा है. जिस पर महिला ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है. पुलिस का कहना है कि महिला का पति आपराधिक प्रवृत्ति का है. बीती रात भी सरपंच पति अपने आधा सैकड़ा साथियों के साथ बैठकर शराब पी रहा था. वह सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन भी कर रहे थे. जब पुलिस ने कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने की बात कही तो उसने दो पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर दी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था.
वही महिला ने कुछ और ही मामला बताया. उसने आरोप लगाया कि कल रात दिगौड़ा थाने से कुछ पुलिसकर्मी आए और उसके घर पर बैठकर शराब पी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने 20 हजार रुपए की मांग की. जब महिला सरपंच के पति ने पैसे देने से मना कर दिया, तो पुलिसकर्मियों ने उसके पति और देवर के साथ मारपीट करते हुए झूठे मामले में रातभर लॉकअप में बंद रखा. महिला सरपंच का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने उसके घर का सामान भी तोड़ दिया. इस दौरान गांव के कई लोग इकट्ठा भी हो गए थे. उसने कहा कि पुलिस वाले आए दिन ऐसा करते हैं. जब पैसे नहीं दिए जाते हैं, तो महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए घर में भी तोड़फोड़ करते हैं.
मामले को लेकर कुछ लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है, जिस पर एसपी ने जांच की बात कही है. एसपी ने जांच जतारा एसडीओपी योगेंद्र भदौरिया को सौंपी है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इसमें जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, मामले को तूल देने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.