ETV Bharat / state

टीकमगढ़ः खरगापुर में पानी के लिए मचा हाहाकार, लोग हो रहे परेशान - खरगापुर

टीमकगढ़ जिले की नगर-परिषद खरगापुर पेयजल संकट से जूझ रहा है, लोग परेशान हो रहे हैं. यहां के तीन वार्डों में पानी की भारी किल्लत है. आलम यह है कि स्थानीय लोग रात से ही पानी के लिए एक मात्र हैंडपंप पर लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं.

खरगापुर में पानी की कमी
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 10:08 PM IST

टीकमगढ़। भीषण गर्मी के चलते टीकमगढ़ जिले में पानी की समस्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. ग्रामीण इलाका हो या फिर शहरी हर तरफ पानी की किल्लत नजर आ रही है. जिले के खरगापुर नगर परिषद में पानी की भीषण समस्या है. यहां के तीन वार्डों में तो पानी न के बराबर बचा है. तीनों वार्डों को पानी की पूर्ति करने वाले एक मात्र हैंडपंप पर दिन-रात लोगों को भी भीड़ लगी रहती है. स्थानीय महिलाओं का कहना है कि यह हैंडपंप पानी की पूर्ति नहीं कर पा रहा है. पानी की समस्या पर नगर की महिलाओं ने नगर-परिषद को जिम्मेदार ठहराया है.

पानी की समस्या से परेशान टीकमगढ़ जिले की खरगापुर नगर परिषद

खरगापुर नगर परिषद में कुल 15 वार्ड है, जिनमें सबसे ज्यादा पानी की समस्या वार्ड क्रमांक 12, 13 ,14 में है. इन तीनों वार्डों की आबादी लगभग तीन हजार के आसपास है. तीनों वार्डों को पानी सप्लाई के लिए एक ही हैंडपंप है. जो पानी सप्लाई के लिए नकाफी साबित हो रहा है. वार्ड की महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए बताया कि वह दिन और रात पानी के लिए ही जद्दोजहद करती रहती है. महिलाओं ने कहा कि रात में 2 बजे के बाद से ही हैंडपंप पर पानी के लिए लाइन लग जाती है. कई बार तो पानी के लिए लड़ाई झगड़े भी हो रहे हैं.

इस मुद्दे पर नगर परिषद खरगापुर सीएमओ नबाब सिंह से बात की गई तो वे इसके उलट ही बात करते नजर आए. सीएमओ का कहना है कि खरगापुर नगर परिषद में पानी की कोई समस्या है नहीं है. पूरे नगर में पर्याप्त पानी की सप्लाई की जा रही है. हालांकि तीनों वार्डों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वहां के हैंडपंप में मोटर लगवाई गई है. लेकिन हैंडपंप में पानी कम होने की वजह से पानी कम आता है. क्योंकि हैंडपंप का जलस्तर काफी नीचे चला गया है.

टीकमगढ़। भीषण गर्मी के चलते टीकमगढ़ जिले में पानी की समस्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. ग्रामीण इलाका हो या फिर शहरी हर तरफ पानी की किल्लत नजर आ रही है. जिले के खरगापुर नगर परिषद में पानी की भीषण समस्या है. यहां के तीन वार्डों में तो पानी न के बराबर बचा है. तीनों वार्डों को पानी की पूर्ति करने वाले एक मात्र हैंडपंप पर दिन-रात लोगों को भी भीड़ लगी रहती है. स्थानीय महिलाओं का कहना है कि यह हैंडपंप पानी की पूर्ति नहीं कर पा रहा है. पानी की समस्या पर नगर की महिलाओं ने नगर-परिषद को जिम्मेदार ठहराया है.

पानी की समस्या से परेशान टीकमगढ़ जिले की खरगापुर नगर परिषद

खरगापुर नगर परिषद में कुल 15 वार्ड है, जिनमें सबसे ज्यादा पानी की समस्या वार्ड क्रमांक 12, 13 ,14 में है. इन तीनों वार्डों की आबादी लगभग तीन हजार के आसपास है. तीनों वार्डों को पानी सप्लाई के लिए एक ही हैंडपंप है. जो पानी सप्लाई के लिए नकाफी साबित हो रहा है. वार्ड की महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए बताया कि वह दिन और रात पानी के लिए ही जद्दोजहद करती रहती है. महिलाओं ने कहा कि रात में 2 बजे के बाद से ही हैंडपंप पर पानी के लिए लाइन लग जाती है. कई बार तो पानी के लिए लड़ाई झगड़े भी हो रहे हैं.

इस मुद्दे पर नगर परिषद खरगापुर सीएमओ नबाब सिंह से बात की गई तो वे इसके उलट ही बात करते नजर आए. सीएमओ का कहना है कि खरगापुर नगर परिषद में पानी की कोई समस्या है नहीं है. पूरे नगर में पर्याप्त पानी की सप्लाई की जा रही है. हालांकि तीनों वार्डों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वहां के हैंडपंप में मोटर लगवाई गई है. लेकिन हैंडपंप में पानी कम होने की वजह से पानी कम आता है. क्योंकि हैंडपंप का जलस्तर काफी नीचे चला गया है.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ जिले में सूखे के चलते पीने के पानी को लेकर हा हा कार मचा हुआ है और महिलायों को रात भर जागकर पानी भरना पड़ता है वह भी पानी को लेकर रोज होती जंग बून्द बून्द पानी के चलते


Body:वाईट /01रानी रैकवार खरगापुर

वाईट /02 रामकली खरगापुर

वाईट /03 नबाब सिंह सी एम ओ नगर परिषद खरगापुर

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में आजकल पानी को लेकर जंग जारी है चाहे वह ग्रामीण इलाका हो या फिर नगरीय ओर शहरी सभी मे पानी की किल्लत बड़ी हुई है और लोगो को पानी नही मिल रहा पीने को जिस कारण लोगो की नींद हराम होगई है और लोगो को रात दिन सिर्फ एक ही चिंता है वह जीने के लिए पानी की तेज गर्मी और सूखे के चलते जलस्तर काफी नीचे चला गया है जिससे लोगो को पानी के लिए अपनो से ही जंग लड़ना पड़ती है दरअसल टीकमगढ़ जिले के खरगापुर में 15 बार्ड है और यह नगरपरिषद के अंतर्गत आता है और यहां पर पानी को लेकर हा हा कार मचा हुआ है खरगापुर में सबसे ज्यादा पानी की समस्या बार्ड 12, 13 ,14 में है जहां की आवादी 3000के दरमियान है और यहां पर सिर्फ एक हेण्डपम्प था जिसमे नगरपरिषद ने मोटर डलवा दी थी लेकिन उसमे काफी कम पानी होने के चलते हजारो लोगो की यह पूर्ति नही कर पा रहा है और रात रात भर महिलाये लाइन में लगकर पानी भर्ती लेकिन फिर भी यह पानी ऊँट के मुंह मे जीरे के समान साबित हो रहा है और लोग पानी को लेकर काफी परेसान है


Conclusion:टीकमगढ़ जिले के खरगापुर की इन 3 वार्डो की हालत काफी पतली होगई है पानी न मिलने को लेकर इस हेण्डपम्प पर खाली बर्तनों का मेला लगा रहता है और बेचारी महिलाये घर के सारे कार्य छोड़कर रात दिन यही बैठकर अपने नम्बर आने का इंतजार करती रहती है बेचारी ओर कभी कभी तो पानी को लेकर काफी लड़ाई झगड़ा भी हो जाता है ! पीने के पानी को लेकर यह महिलाये रात 1 बजे से हेण्डपम्प पर आजाती है अपने अपने बर्तन लेकर लेकिन फिर भी सुबह तक सायद एक गुंडी पानी ही नशीब हो पाता है जिससे इन 3 वार्डो में काफी जल संकट है 3000 कि आवादी पर यह एक हेण्डपम्प है जो उनको पानी की पूर्ति नही करपाता जल स्तर नीचे चले जाने के कारण जिससे इसमे डली मोटर एक घण्टे चलती है और फिर 3 घण्टे बन्द रहती है और जब थोड़ा बहुत पानी उसमे आता तो फिर यह चल जाती है जिससे लोग काफी परेसान है और नगरपरिषद को इसका दोषी मान रही है जिसमे किला मुहल्ला , ढिमरोला शहित एक ओर मुहल्ला इस जल संकट से जूझ रहा है वही इस मामले पर खरगापुर के सी एम ओ का कहना रहा जल संकट तो है पर उतना नही ओर यह पर्दा डालते नजर आए और बोले कि मेने सरकारी बोरो में मोटरे डलवाकर पानी की व्यबस्था करवाई है लेकिन वार्ड 12, 13, 14, में जो हैंडपम्प है उसमे हमने मोटर डलवाई है लेकिन उसमें पानी कम होने के कारण वह कम पानी देरहि है उसका जलस्तर नीचे चला गया है और वह हेण्डपम्प काफी कम गहरा है जिससे यह परेसानी हो रही है लेकिन नगर में हर साल की भांति उतना जल संकट नही है ! लेकिन वही पानी को लेकर परेसान महिलाओ ने नगरपरिषद को जमकर कोसा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.