ETV Bharat / state

वोटर लिस्ट से नाम कटने से परेशान आदिवासियों ने जनसुनवाई में की नारेबाजी, किया प्रदर्शन - जनसुनवाई में नारेबाजी

मतदाता सूची से नाम कटने से परेशान दर्जनों आदिवासी जनसुनवाई में पहुंचकर प्रदर्शन किए, साथ ही उन्होंने गांव के दबंगों पर नाम कटवाने व उनके मकान-जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाए हैं.

Troubled tribals protesting in public hearing
परेशान आदिवासियों ने जनसुनवाई में नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 12:08 AM IST

टीकमगढ़। जनसुनवाई के दौरान लखोरा गांव के दर्जनों आदिवासियों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने की बात कही. आदिवासियों ने कहा कि वह 30 सालों से टीकमगढ़ तहसील के लखोरा गांव में निवास कर रहे हैं, ग्राम पंचायत सहित विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करते आ रहे हैं, मगर 5 साल पहले यहां के कुछ लोगों ने लगभग 25 आदिवासियों के नाम मतदाता सूची से कटवा दिए हैं.

परेशान आदिवासियों ने जनसुनवाई में नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन

आदिवासियों का कहना है एक साल पहले हुए मध्यप्रदेश विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान ये लोग मजदूरी के लिए दिल्ली गए हुए थे, जिसके चलते ये मतदान से वंचित रह गए. मतदाता सूची से नाम कटने के चलते उनको उचित मूल्य का राशन, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. उनका ये भी कहना है कि वो काफी समय से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, मगर आज-तक उनके नाम नहीं जोड़ा जा सका.

जनसुनवाई में अपनी समस्या को लेकर पहुंचे महिला और पुरुषों नें गांव के दबंगों पर आरोप लगाया कि गांव के कुछ दबंगों ने साजिश रचकर उनके नाम मतदाता सूची से कटवा दिए हैं, आदिवासियों ने दबंगों पर उनके मकान गिराने व जमीन पर कब्जा करने का आरोप भी लगाया है.

टीकमगढ़ तहसीलदार अनिल तलैया का कहना है कि काफी आदिवासी मतदाता सूची से नाम कट जाने के चलते अपने-अपने नाम जुड़वाने का आवेदन लेकर आये थे, जिनकी जांच की जाएगी और यदि नाम काटे गए हैं तो फिर से आवेदन करने पर सभी के नाम जांच उपरांत जोड़े जाएंगे.

टीकमगढ़। जनसुनवाई के दौरान लखोरा गांव के दर्जनों आदिवासियों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने की बात कही. आदिवासियों ने कहा कि वह 30 सालों से टीकमगढ़ तहसील के लखोरा गांव में निवास कर रहे हैं, ग्राम पंचायत सहित विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करते आ रहे हैं, मगर 5 साल पहले यहां के कुछ लोगों ने लगभग 25 आदिवासियों के नाम मतदाता सूची से कटवा दिए हैं.

परेशान आदिवासियों ने जनसुनवाई में नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन

आदिवासियों का कहना है एक साल पहले हुए मध्यप्रदेश विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान ये लोग मजदूरी के लिए दिल्ली गए हुए थे, जिसके चलते ये मतदान से वंचित रह गए. मतदाता सूची से नाम कटने के चलते उनको उचित मूल्य का राशन, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. उनका ये भी कहना है कि वो काफी समय से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, मगर आज-तक उनके नाम नहीं जोड़ा जा सका.

जनसुनवाई में अपनी समस्या को लेकर पहुंचे महिला और पुरुषों नें गांव के दबंगों पर आरोप लगाया कि गांव के कुछ दबंगों ने साजिश रचकर उनके नाम मतदाता सूची से कटवा दिए हैं, आदिवासियों ने दबंगों पर उनके मकान गिराने व जमीन पर कब्जा करने का आरोप भी लगाया है.

टीकमगढ़ तहसीलदार अनिल तलैया का कहना है कि काफी आदिवासी मतदाता सूची से नाम कट जाने के चलते अपने-अपने नाम जुड़वाने का आवेदन लेकर आये थे, जिनकी जांच की जाएगी और यदि नाम काटे गए हैं तो फिर से आवेदन करने पर सभी के नाम जांच उपरांत जोड़े जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.