टीकमगढ़। जिले में अवैध रेत का कारोबार काफी समय से फल फूल रहा है और रेत माफिया नदियों से रेत का परिवहन कर शासन को लाखों, करोड़ों का चूना लगा रहे है. इसी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए लगभग दो लाख 50 हजार की अवैध रेत की 50 ट्रॉली सहित सात वाहनों को जब्त किया है.
टीकमगढ़ के जतारा विधानसभा के चन्देरा पुलिस थाने के नुना गांव में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. यहां पिछले काफी समय से रेत का अवैध उत्खनन चल रहा था और रेत माफिया रेत के डंप बनाकर भी उसको बेचते थे. जिसके चलते चन्देरा पुलिस थाना प्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम और राजस्व टीम में नायब तहसीलदार और पटवारी ने नुना गांव में इस संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस कार्रवाई में पकड़ी गईं दो लाख 50 हजार कीमत की अवैध रेत और सभी वाहन और डंप रेत को खनिज विभाग को सौंपा दिया गया है. इस बड़ी कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.