ETV Bharat / state

टीकमगढ़ पुलिस ने पकड़ा चोर गिरोह, ATM काटकर चुराते थे पैसे - Shivpuri police

टीकमगढ़ पुलिस ने ATM काटकर लाखों रुपए की चोरी करने वाले चोरों के गिरोह को शिवपुरी पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है.

tikamgarh-police-caught-thieves-who-steals-money-from-atm
लाखों की चोरी की करने वाला चोर गिरोह गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 5:12 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 7:55 PM IST

टीकमगढ़। जिला पुलिस ने बैंक एटीएम से लाखों रुपए की चोरी करने वाले चोरों के गिरोह को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है. इस चोर गिरोह के द्वारा कई राज्यों के एटीएम से चोरी की गई थी और पुलिस काफी समय से इनकी तलाश कर रही थी. ये चोर गैस कटर से एटीएम काट कर इस चोरी को अंजाम देते थे.

लाखों की चोरी की करने वाला चोर गिरोह गिरफ्तार

टीकमगढ़ के बल्देवगढ़ में एक एटीएम से इन चोरों ने चोरी की कोशिश की थी, पर उसमें ये असफल हुए थे, जिस पर बैंक की शिकायत के बाद पुलिस के द्वारा बनाई गई एक विशेष टीम और साइबर सेल ने इस चोर गिरोह को शिवपुरी टोल प्लाजा पर शिवपुरी पुलिस की मदद से पकड़ लिया. पकड़े गए सभी चार चोरों में से एक ललितपुर और तीन हरियाणा के रहने वाले है. चोरों के पास से पुलिस ने तीन लाख 65 हजार रुपए कैश और ATM काटने वाला गैस कटर भी बराबद कर जब्त किया है.

टीकमगढ़। जिला पुलिस ने बैंक एटीएम से लाखों रुपए की चोरी करने वाले चोरों के गिरोह को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है. इस चोर गिरोह के द्वारा कई राज्यों के एटीएम से चोरी की गई थी और पुलिस काफी समय से इनकी तलाश कर रही थी. ये चोर गैस कटर से एटीएम काट कर इस चोरी को अंजाम देते थे.

लाखों की चोरी की करने वाला चोर गिरोह गिरफ्तार

टीकमगढ़ के बल्देवगढ़ में एक एटीएम से इन चोरों ने चोरी की कोशिश की थी, पर उसमें ये असफल हुए थे, जिस पर बैंक की शिकायत के बाद पुलिस के द्वारा बनाई गई एक विशेष टीम और साइबर सेल ने इस चोर गिरोह को शिवपुरी टोल प्लाजा पर शिवपुरी पुलिस की मदद से पकड़ लिया. पकड़े गए सभी चार चोरों में से एक ललितपुर और तीन हरियाणा के रहने वाले है. चोरों के पास से पुलिस ने तीन लाख 65 हजार रुपए कैश और ATM काटने वाला गैस कटर भी बराबद कर जब्त किया है.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ पुलिस ने आज एक अन्तरज्जिय ए टी एम चोर गिरोह का किया पर्दाफास ओर 5 लोगो को गिरफ्तार कर ए टी एम काटने का गेस कटर शहीत लाखो रुपया किया जप्त


Body:वाईट /01 अनुराग सुजानिया जिला पुलिस अधीक्षक टीकमगढ

वाइस ओबर / टीकमगढ़ पुलिस ने आज एक अन्तरज्जिय खुलासा कर बड़े मामले का पर्दाफाश किया गया है !अधिकांश्तर देखा जाता था कि बेको के एटीएम काटकर उनसे लाखो रुपये चोरी कर लिए जाते थे ओर चोरों का पता नही चलता था और पुलिस हवा में हाथ पैर मारती रहती थी लेकिन टीकमगढ जिले के युवा और जवाज जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन ने एक बहुत ही बड़ा रैकेट पकड़ा गया जो कई राज्यो में बेको के एटीएम गेस कटर से काटकर लाखों रुपया चुराते थे मगर टीकमगढ़ पुलिस से आखिरकार पकड़े ही गए यह सभी हरियाणा राज्य के रहने बाले थे और एक ललितपुर जिले का रहने बाला था जिसमे पुलिस ने एटीएम चोर गिरोह के सरगना वसीम खान, उम्र 28 साल जिला मेवात हरियाणा,रोबिन खान उम्र 19 साल जिला पलवल हरियाणा, माजिद खान उम्र 19 साल जिला नूह हरियाणा जितेंद्र सिंह बरोदा जिला ललितपुर उत्तरप्रदेश ओर एक अन्य जो नावलिक है !जो भी हरियाणा का रहने बाला है !पुलिस ने इन सभी को शिवपुरी के टोल प्लाजा पकड़ा गया इनके पास से हुंडई आई 20 सफेद रंग की ओर गेस कटर ओर एक कट्टा जिंदा कारतूस ओर atm काटने के औजार ओर 3 लाख 65 हजार रुपया नकद जप्त किये गए इन लोगो ने टीकमगढ़ जिले के बलदेवगढ़ में 22 01 2020 को एक एटीएम गेस कटर से काटकर पैसे निकालने का प्रयास किया था मगर यह लोग उसमे सफल नही हुए थे !और उस घटना की की रिपोर्ट बैंक के द्वारा पुलिस में की गई थी जिस पर पुलिस इनके पीछे थी और जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन में बिसेस टीम बनाकर उनकी पड़ताल जारी थी और साइबर सेल की मदद से ओर शहर में लगे सी सी टी वी कैमरों के मदद से पता चला रहा कि एक सफेद रंग की गाड़ी ललितपुर तरफ से आई थी हरियाणा नम्वर की ओर बलदेबगढ़ तरफ गई थी फिर पुलिस का शक सही निकला और पुलिस ने इस गाड़ी के नम्बर की पड़ताल कर खोजबीन सुरु की तो पता चला कि यह गाड़ी हरियाणा की है जिसमे 5 लोग बैठकर घटनाओ को अंजाम देते है !


Conclusion:फिर क्या पुलिस ने साइवर सेल की मदद से गाड़ी की लोकेशन पर नजर रखी तो पता चला कि यह गाड़ी महाराष्ट्र से हरियाणा की तरफ जा रही है !और यह गाड़ी शिवपुरी से निकलकर हरियाणा जाबेगी तो फिर क्या टीकमगढ़ पुलिस ने शिवपुरी की सहायता से शिवपुरी में टोल प्लाजा पर सर्चिंग करवाई तो यह गाड़ी वहा से भागने के प्रयास में दिखी ओर कई गाड़ियों को टक्कर मारती हुई आगे बड़ी ओर जैसे ही आगे जाने का रास्ता नही मिला तो यह लोग गाड़ी से उतरकर खेतो में भागने लगे लेकिन टीकमगढ पुलिस और शिवपुरी पुलिस ने उनको घेरावन्दी कर पकड़ लिया था और आज टीकमगढ़ मे मीडिया के सामने खुलासा किया गया पुलिस का कहना रहा की उनकी पूरी टीम की मेहनत से यह अन्तरज्जिय एटीएम चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ वही पुलिस का कहना रहा कि इन लुटेरों ने बलदेवगढ़ में atm लूटने का प्रयास किया था और इन्होंने सागर जिले के बांदरी में एटीएम लूटकर 5 लाख रुपया स्वीकारा ओर भी कई राज्यो में इन लोगो ने गेस कटर से एटीएम काटकर लूट की गई
Last Updated : Feb 5, 2020, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.