टीकमगढ़। जिला पुलिस ने बैंक एटीएम से लाखों रुपए की चोरी करने वाले चोरों के गिरोह को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है. इस चोर गिरोह के द्वारा कई राज्यों के एटीएम से चोरी की गई थी और पुलिस काफी समय से इनकी तलाश कर रही थी. ये चोर गैस कटर से एटीएम काट कर इस चोरी को अंजाम देते थे.
टीकमगढ़ के बल्देवगढ़ में एक एटीएम से इन चोरों ने चोरी की कोशिश की थी, पर उसमें ये असफल हुए थे, जिस पर बैंक की शिकायत के बाद पुलिस के द्वारा बनाई गई एक विशेष टीम और साइबर सेल ने इस चोर गिरोह को शिवपुरी टोल प्लाजा पर शिवपुरी पुलिस की मदद से पकड़ लिया. पकड़े गए सभी चार चोरों में से एक ललितपुर और तीन हरियाणा के रहने वाले है. चोरों के पास से पुलिस ने तीन लाख 65 हजार रुपए कैश और ATM काटने वाला गैस कटर भी बराबद कर जब्त किया है.