टीकमगढ़। जिले के कलेक्टर सौरभ सुमन अब खुद गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे. 'आपके द्वार एक पहल' के अंतर्गत जिले के ग्रामीण इलाकों में कलेक्टर प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ जाकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उसका निराकरण भी करेंगे. इस पहल के पहले दिन कलेक्टर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत कर इस शुरुआत के बारे में जानकारी दी.
- टीकमगढ़ कलेक्टर ने बताया कि पूरे जिले को अलग-अलग कलस्टरों में विभाजित किया गया है.
- कलेक्टर की टीम 2 माह में जिले के सभी 960 गांवों में जाकर मौके पर ही लोगों की समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करेगी.
- कलेक्टर की टीम में जिले के अधिकारियों के साथ ही स्थानीय कर्मचारियों को भी शामिल किया जायेगा.
- इस बात की जानकारी भी ली जायेगी कि लोगों की समस्याएं सुलझ रही हैं या नहीं और कितने लोग योजनाओं से वंचित हैं.
- ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कलेक्टर सौरभ सुमन ने अपनी इस पहल के बारे में विस्तार से चर्चा की है.