ETV Bharat / state

कलेक्टर की पहल, गांव-गांव जाकर सुनेंगे ग्रामीणों की समस्याएं, अधिकारी भी होंगे साथ - collector

टीकमगढ़ कलेक्टर ने जिले की जनता के लिए एक अनोखी पहल की है. वे जनता की समस्या सुनने के लिये अब उनके क्षेत्र में पहुंचेंगे. इस बारे में कलेक्टर सौरभ सुमन ने ईटीवी भारत से खास बात की है.

जिला कलेक्टर सौरभ सुमन
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 6:48 PM IST

टीकमगढ़। जिले के कलेक्टर सौरभ सुमन अब खुद गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे. 'आपके द्वार एक पहल' के अंतर्गत जिले के ग्रामीण इलाकों में कलेक्टर प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ जाकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उसका निराकरण भी करेंगे. इस पहल के पहले दिन कलेक्टर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत कर इस शुरुआत के बारे में जानकारी दी.

गांव-गांव जाकर कलेक्टर सुनेंगे लोगों की समस्याएं
  • टीकमगढ़ कलेक्टर ने बताया कि पूरे जिले को अलग-अलग कलस्टरों में विभाजित किया गया है.
  • कलेक्टर की टीम 2 माह में जिले के सभी 960 गांवों में जाकर मौके पर ही लोगों की समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करेगी.
  • कलेक्टर की टीम में जिले के अधिकारियों के साथ ही स्थानीय कर्मचारियों को भी शामिल किया जायेगा.
  • इस बात की जानकारी भी ली जायेगी कि लोगों की समस्याएं सुलझ रही हैं या नहीं और कितने लोग योजनाओं से वंचित हैं.
  • ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कलेक्टर सौरभ सुमन ने अपनी इस पहल के बारे में विस्तार से चर्चा की है.

टीकमगढ़। जिले के कलेक्टर सौरभ सुमन अब खुद गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे. 'आपके द्वार एक पहल' के अंतर्गत जिले के ग्रामीण इलाकों में कलेक्टर प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ जाकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उसका निराकरण भी करेंगे. इस पहल के पहले दिन कलेक्टर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत कर इस शुरुआत के बारे में जानकारी दी.

गांव-गांव जाकर कलेक्टर सुनेंगे लोगों की समस्याएं
  • टीकमगढ़ कलेक्टर ने बताया कि पूरे जिले को अलग-अलग कलस्टरों में विभाजित किया गया है.
  • कलेक्टर की टीम 2 माह में जिले के सभी 960 गांवों में जाकर मौके पर ही लोगों की समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करेगी.
  • कलेक्टर की टीम में जिले के अधिकारियों के साथ ही स्थानीय कर्मचारियों को भी शामिल किया जायेगा.
  • इस बात की जानकारी भी ली जायेगी कि लोगों की समस्याएं सुलझ रही हैं या नहीं और कितने लोग योजनाओं से वंचित हैं.
  • ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कलेक्टर सौरभ सुमन ने अपनी इस पहल के बारे में विस्तार से चर्चा की है.
Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ कलेक्टर ने टीकमगढ़ जिले की जनता के लिए एक अनोखी पहल की आज से की सुरुआत ,जिला प्रसासन जनता के द्वार के नाम से जिसमे जिले के सभी अधिकारी कलेक्टर के साथ गांव गांव जाकर सुन रहे समस्याये
टीकमगढ़ कलेक्टर सौरभ सुमन ने etv भारत से स्पेसल बातचीत कर 121 में बताया इस बिसेस अनोखी पहल का प्लान सिर्फ etv भारत पर


Body:121/01 सौरभ सुमन कलेक्टर टीकमगढ़ के साथ सूर्यप्रकाश गोस्वामी रिपोर्टर टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में लोगो की समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए टीकमगढ़ कलेक्टर सौरभ सुमन ने एक अनोखी पहल की सुरुआत कर जिले की जनता के हित में एक बहुत ही बड़ा कदम उठाया गया है जिसे जिले की जनता सराहना कर रही है !अधिकांस देखा जाता था कि जिले की जनता की तमाम समस्याये होती थी और वह उनको लेकर परेसान होती थी और गरीव जनता को किराया लगाकर टीकमगढ़ तक आना पड़ता था जिसमे लोगो को किराए में पैसे बर्वाद होते थे और समय की बर्वादी होती थी और फिर भी समस्याओं का समय से निराकरण नही होता था जिसको लेकर कलेक्टर ने जनता के हित में एक नई अनोखी पहल जिला प्रसासन जनता के द्वार के नाम से आज से ही चालू की ओर कलेक्टर ने etv भारत को इस नई पहल का सारी जानकारी सिर्फ etv भारत को स्पेशली बताई गई


Conclusion:टीकमगढ़ कलेक्टर ने बताया कि पूरे जिले को अलग अलग क्लस्टरों में विभाजित किया गया है!और प्रत्येक माह में हम लोग 16गांव जाकर मोके पर ही लोगो की समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करेंगे जिसमे सभी समस्याओं को शामिल किया गया राजस्व, पुलिस पेंशन ,मूलभूत सुबिधाये ,पँचायत , राशन ,पेयजल , रोजगार ,शहीत तमाम समस्यायों को शामिल किया गया ओर 2 माह में जिले के सभी 960 गांवों में जाकर जनता से सीधे मिलेंगे और उनकी समस्याओं को जानकर निराकरण किया जावेगा ओर जो बड़ी बड़ी बजट सम्बन्धी समस्याये होगी उनको शासन स्तर पर भोपाल भेजकर निराकरण किया जावेगा जिला प्रसासन जनता के द्वार में कलेक्टर के साथ जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहंगे ओर जब एक दिन में सभी गावो का भ्रमण होगा और जो भी समस्याये होगी उनके लिए एक क्लस्टर बनाकर सभी अधिकारियों और कर्मचारियो की बैठक होगी निराकरण के लिए जिसमे मैदानी कर्मचारी भी सामिल होंगे जैसे आगनवाडी कार्यकर्ता टीचर पटवारी स्वास्थ्य कार्यकर्ता ,पँचायत सचिव और सरपंच सहित ओर माह के वाद फिर उन्ही गावो में भ्रमण किये जाबेगे की लोगों की कितनी समस्याओं के निराकरण हुए और कितने लोग फिर भी परेसान है और उनकी समस्याओं का निराकरण नही हुआ और उनको सासन की योजनाओं का लाभ नही मिलरहा है!ओर प्रत्येक पँचायत ओर गांव में एक एक पंजी रखी जावेगी लोगो की समस्याओं को दर्ज करने के लिए इस तरह से कलेक्टर की अनोखी पहल ने आज से अमलीजामा पहिनकर कलेक्टर की टीम जिले के सभी ग्रामीण इलाकों में दौड़ने लगी है और कलेक्टर को देखकर जनता की भी काफी उम्मीद बढ़ जाती है कि अब तो लाभ मिलेगा और समस्याये हल होगी लेकिन अब यह देखना होगा कि कलेक्टर की यह पहल कहा तक ओर कब तक रंग लाती है लेकिन यह पहल अनुकरणीय है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.