टीकमगढ़। लोकसभा चुनाव के चलते जिला प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है, जिसके चलते जिले के सभी चौराहों पर एफएसटी टीम बनाकर वाहनों की सघन चेकिंग हो रही है. इसी के चलते पलेरा पुलिस थाने के बेला गांव के पास चार पहिया वाहन से टीम ने 3 लाख रुपये पकड़े हैं.
जानकारी के अनुसार एफएसटी की टीम चेकिंग कर रही थी तभी एक सफेद फॉरच्यूनर गाड़ी वहां से गुजरी. गाड़ी को पुलिस ने तलाशी के लिए रोका और जब तलाशी ली तो उसकी डिग्गी से एक पैकेट में तीन लाख बीस हजार रुपये नकद बरामद हुए. पैसे ले जाने वाला विशाल आहूजा नाम का व्यापारी बताया जा रहा है, जो छतरपुर से पलेरा जा रहा था.
विशाल आहूजा से जब पुलिस ने पूछा तो वह रुपयों के दस्तावेज नहीं बता पाया, जिसके कारण पुलिस ने सारे पैसे जब्त कर लिए हैं. साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.