ETV Bharat / state

मंहगाई-अतिवृष्टि ने फीकी की दिवाली की रोशनी, सूने दिखे बाजार

मंहगाई और अतिवृष्टि की मार इस बार पटाखा मार्केट सहित अन्य बाजारों में देखने को मिली, जबकि धनतेरस के दिन भी बाजार की  रौनक फीकी रही.

पटाखा मार्केट में मंहगाई और अतिवृष्टि की मार
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 6:08 PM IST

टीकमगढ़। जिले में इस बार दीपावली पर मंदी की मार देखने को मिली, जिसके चलते दुकानदारों के चहरों पर मायूसी छाई रही. एक ओर जहां धनतेरस के दिन सर्राफा बाजार और वाहनों की बिक्री सहित बर्तन बाजार भी औंधे मुंह गिरा रहा, वहीं दीपावली के दिन पटाखा बाजार में भी सूनापन दिखा.

इस साल अतिवृष्टि के चलते क्षेत्र के किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, जिसके चलते किसानों ने सिर्फ इस साल जरूरत का ही सामान खरीदा है. वहीं दुकानदारों का कहना है कि इस साल पटाखे 30 प्रतिशत तक मंहगे हुए हैं, जिसके चलते किसानों के साथ आम लोगों ने भी अपने हाथ खींच लिए.

कलेक्टर ने जिले में 160 दुकानदारों को आतिशबाजी के लाइसेंस दिए थे, सभी को रिहायसी इलाकों और बाजारों में पटाखा बेचना प्रतिबन्धित किया था. सभी को शहर से बाहर ढोंगा मैदान में दुकानें लगाने की अनुमति दी गई थी. दुकानदारों का कहना है कि इस बार सिर्फ 50 फीसदी बिक्री हुई है. महंगाई और अतिवृष्टि के चलते पटाखा मार्केट पर इसका असर देखने को मिला.

टीकमगढ़। जिले में इस बार दीपावली पर मंदी की मार देखने को मिली, जिसके चलते दुकानदारों के चहरों पर मायूसी छाई रही. एक ओर जहां धनतेरस के दिन सर्राफा बाजार और वाहनों की बिक्री सहित बर्तन बाजार भी औंधे मुंह गिरा रहा, वहीं दीपावली के दिन पटाखा बाजार में भी सूनापन दिखा.

इस साल अतिवृष्टि के चलते क्षेत्र के किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, जिसके चलते किसानों ने सिर्फ इस साल जरूरत का ही सामान खरीदा है. वहीं दुकानदारों का कहना है कि इस साल पटाखे 30 प्रतिशत तक मंहगे हुए हैं, जिसके चलते किसानों के साथ आम लोगों ने भी अपने हाथ खींच लिए.

कलेक्टर ने जिले में 160 दुकानदारों को आतिशबाजी के लाइसेंस दिए थे, सभी को रिहायसी इलाकों और बाजारों में पटाखा बेचना प्रतिबन्धित किया था. सभी को शहर से बाहर ढोंगा मैदान में दुकानें लगाने की अनुमति दी गई थी. दुकानदारों का कहना है कि इस बार सिर्फ 50 फीसदी बिक्री हुई है. महंगाई और अतिवृष्टि के चलते पटाखा मार्केट पर इसका असर देखने को मिला.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में इसबार दीपावली पर पटाखा बाजार भी मन्दि का शिकार हुआ और आज औंधे मुंह गिरा दुकानदारों में छाई मायूसी


Body:वाईट / 01 संजय जैन पटाखा व्यापारी टीकमगढ़

वाइट् 02 मोहन सिंह पटाखा खरीददार टीकमगढ़

वाइस ओवर / टीकमगढ़ जिले में दीपावली पर्व पर जहाँ पिछले दिनों सराफा बाजार और ऑटो ओर कार बाजार शहीत बर्तन बाजार फेल रहा था धनतेरस को तो आज दीपावली पर्व के दिन आतिस बाजी पटाखो का बाजार भी मन्दि के दौर से गुजरा ओर पूरा का पूरा बाजार आज औंधे मुंह गिरा जिससे दुकानदार परेसान देखे गए आज ढोंगा ग्राउंड पर लगा पटाखा बाजार में सन्नाटा पसरा रहा आज कलेक्टर ने टीकमगढ़ जिले में 160 दुकानदारों को आतिशबाजी के लाइसेंस दिए थे और सभी को रिहायसी इलाकों ओर बाजारो में पटाखा बेचना प्रतिबन्धित किया था और सभी को शहर से बाहर ढोंगा मैदान में दुकानें लगाने की परमिशन दी गई थीं लेकिन आज सुबह से ही पटाखा बाजार में मायूसी छाई रही और पटाखा दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में देखे गए फिर भी पटाखा लेने बाले बहुत ही कम मात्रा में पहुंचे और जो लोग हजारो के पटाखे लेते थे आज उन्होंने आधे से भी कम पैसे के पटाखे लिए जिससे पटाखा बाजार आज फ्लॉप रहा और दुकानदार चिंतित देखे गए कि लाखों की रकम फसाने के बाद भी दुकानदारी न होना उनके लिए यह दीवाली खराव साबित हुई वही दुकानदारों का कहना रहा कि इस बार पटाखे पिछलेसाल से 30 प्रतिसत महंगे हुए है !जिस कारण लोग पटाखे कम खरीद रहे है !


Conclusion:टीकमगढ़ आज प्रकाश पर्व दीपावली पर लोग लक्ष्मी पूजन आतिशबाजी कर पटाखे फोड़कर करते है !लेकिन इस साल पटाखा बाजार भी मन्दि का शिकार हुआ है !बेसे जिले में सारे बाजार किसानों की दम पर ही चलते है !लेकिन इस साल किसान ही तवाह होगया तो फिर यह बाजार कैसे चलेंगे जब किसान के पास पैसे ही नही तो वह कैसे खरीददारी करेगा और किसान के बाजार न आने से सारे बाजार दीपावली के इसबार फेल रहे और आज पटाखा बाजार भी फ्लॉप रहा दुकानदारो का कहना रहा इस बार पटाखा बिक्री 100 प्रतिसत से घटकर 50 प्रतिसत राह गई जो व्यापारियों के लिए चिन्ता की बात है !वहा पर आए पटाखा खरीदारों ने भी बताया कि इस बार हम लोगो की फसले नष्ट हो गई और पैसे नही जिसकारण जहाँ हजारो के पटाखे जलाते थे अब पटाखे खरीदने पर सोचना पड़ेगा क्योंकि जेवे खाली है !इस बार हर साल की भांति जिला प्रसासन ने पटाखा बाज़ार शहर से दूर बाहर लगवाया गया कि कही कोई हादसा न हो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.