टीकमगढ़। जिले में इन दिनों सूरज आग बरसा रहा है. भीषण गर्मी के कारण लोग परेशान हैं. यहां तक कि दोपहर में लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है. गर्मी से बचने के लिए लोग गन्ने के रस, नींबू के पानी समेत अन्य पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं.
टीकमगढ़ जिले में लगातार 3 दिनों से तापमान बढ़ता जा रहा है. 31 मार्च को यहां का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस था. वहीं 30 मार्च को 39.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस रहा है. वहीं 1 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
ऐसे में लोगों को अब चिंता सताने लगी है कि अगर अभी से ये हाल है, तो फिर अप्रैल, मई और जून के महीने में क्या होगा. लोगों ने शहर में निःशुल्क प्याऊ खुलवाने की भी मांग की है, ताकि लोगों को हर जगह ठंडा पानी उपलब्ध हो सके. इससे लोग लू से भी बचे रहेंगे. गर्मी से बचने के लिए लोगों को हिदायत दी जा रही है कि वे खाली पेट घर से बिल्कुल नहीं निकलें, नहीं तो लू लगने से बीमार पड़ सकते हैं.