ETV Bharat / state

वीरांगना झलकारी बाई जयंती पर प्रतिभाशाली बेटियों को किया गया सम्मानित - Tikamgarh News

टीकमगढ जिले में वीरांगना झलकारी बाई की जंयती पर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटियों को सम्मानित किया गया.

प्रतिभाशाली बेटियों को किया गया सम्मानित
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 12:09 AM IST

टीकमगढ। वीरांगना झलकारी बाई की जयंती पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटियों को सम्मानित किया गया. महिला बाल विकास ने कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें महिलाओं और बेटियों को लेकर जागरूक करने पर जोर दिया गया और बेटियों को आगे बढ़ाकर पढ़ाने की बात कही गई.

कार्यक्रम में मौजूद जिला न्यायालय के जज राजीव श्रीवास्तव ने मंच से महिलाओं को समझाया कि लैंगिक अपराध क्या है और पाक्सो एक्ट की शिकायत कहां करें. कार्यक्रम में खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनवाड़ी और पोषण को लेकर जिन बेटियों ने बेहतर काम किया है उनको मंच से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में शिवानी खेवरिया, पुनम जायसवाल, सुषमा सिंह बुंदेला सहित सैकड़ों की संख्या में आगनवाड़ी कार्यकर्ता और महिलाएं शामिल रहीं.

कौन थीं झलकारी बाई?
रानी लक्ष्मी बाई की नारी सेना में वीरांगना झलकारी बाई एक वीर और साहसी योद्धा थीं. झलकारी बाई ने लक्ष्मीबाई के साथ मिलकर अंग्रेजों से लड़ाई की थी. झलकारी बाई, रानी लक्ष्मी बाई की हमशक्ल थीं. इसलिए अंग्रेज उन्हे रानी लक्ष्मी बाई समझ लेते थे. झलकारी बाई अदम्य साहस के साथ अंतिम सांस तक जंग लड़ती रहीं.

टीकमगढ। वीरांगना झलकारी बाई की जयंती पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटियों को सम्मानित किया गया. महिला बाल विकास ने कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें महिलाओं और बेटियों को लेकर जागरूक करने पर जोर दिया गया और बेटियों को आगे बढ़ाकर पढ़ाने की बात कही गई.

कार्यक्रम में मौजूद जिला न्यायालय के जज राजीव श्रीवास्तव ने मंच से महिलाओं को समझाया कि लैंगिक अपराध क्या है और पाक्सो एक्ट की शिकायत कहां करें. कार्यक्रम में खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनवाड़ी और पोषण को लेकर जिन बेटियों ने बेहतर काम किया है उनको मंच से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में शिवानी खेवरिया, पुनम जायसवाल, सुषमा सिंह बुंदेला सहित सैकड़ों की संख्या में आगनवाड़ी कार्यकर्ता और महिलाएं शामिल रहीं.

कौन थीं झलकारी बाई?
रानी लक्ष्मी बाई की नारी सेना में वीरांगना झलकारी बाई एक वीर और साहसी योद्धा थीं. झलकारी बाई ने लक्ष्मीबाई के साथ मिलकर अंग्रेजों से लड़ाई की थी. झलकारी बाई, रानी लक्ष्मी बाई की हमशक्ल थीं. इसलिए अंग्रेज उन्हे रानी लक्ष्मी बाई समझ लेते थे. झलकारी बाई अदम्य साहस के साथ अंतिम सांस तक जंग लड़ती रहीं.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ जिले में आज वीरांगना झलकारी बाई के जन्मदिवस पर बेटी बचाओ ओर बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटीयों का किया गया सम्मान


Body:वाईट /01 पूनम जायसवाल समाजसेविका टीकमगढ

वाईट /02 प्रियंका सॉफ्टबॉल खिलाड़ी टीकमगढ

वाईट /03 संजीव श्रीवास्तव जिला जज जिला न्यायालय टीकमगढ

वाइस ओबर / टीकमगढ जिले में आज वीरांगना झलकारी बाई के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आज बेटी पढ़ाओ ओर बेटी बचाओ अभियान की सुरुआत की गई झलकारी बाई ने रानी लक्ष्मी बाई के साथ देश को आजाद करवाने में काफी कुर्बानिया दी गई और एक महिला होकर अदम्य साहस के साथ जंग लड़ी आज उनके जन्मदिवस पर महिला बालविकास के द्वारा एज विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओ ओर बेटियों को लेकर जागरूक करने पर जोर दिया गया और मंच से बेटियों को आगे बढ़ाकर पढ़ाने पर जोर दिया गया और बताया गया कि बेटियां हमारे देश का भविष्य है !इनके साथ भेदभाव न करे लड़का और लड़कीं में समानता बरते लड़का एक कुल चलाता है !तो लडकिया दो कुलो को चलाकर उनका उजाला बनती है !इसलिए लड़कियों को अब हर क्षेत्र में आगे भेजे खेल हो या फिर पढ़ाई या फिर नोकरियों में लड़कीया कमजोर नही है !वह सबसे आगे चलती है !बेटे की चाह में लड़कियों को गर्भ में न मारे बेटियों को इस संसार मे आने दो वह मा ओर बाप का नाम रोशन करती है !


Conclusion:टीकमगढ वही आज बेटी बढ़ाओ ओर बेटी बढ़ाओ अभियान के दौरान बेटियो पर होने बाले लैंगिक अपराधों को लेकर आज जिला न्यायालय के जिला जज श्री राजीव श्रीवास्तब जी ने मंच से महिलाओ को समझाया कि लैंगिक अपराध क्या है !और पास्को एक्ट की शिकायत कहा पर करे और डरे सहमे नही के
यदि किसी 18 साल के लड़कीं ओर लड़के के साथ छेड़खानी अश्लीलता दुसर्कम जैसी घटनाएं घटित होती है !तो वह सभी लैंगिग अपराधों में आती है !जिनपर आरोपी ओर पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही होती है !इसलिए यदि इस प्रकार की घटना घटित होती है !,तो उसकी शिकायत पुलिस थाने में क्रिया फिर स्पेसल कोर्ट मे ओर पास्को एक्ट को लेकर जज महोदय ने महिलाओ को पूरी तरह स जगरूक किया गया इस दौरान खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनवाड़ी ,ओर पोषण को लेकर जिन बेटियों ने बेहतर कार्य किया उनको मंच से सम्मानित किया गया स्मृति चिन्ह भेंटकर वही इस दौरान ग्रामीण इलाकों में लोगो को जागरूक करने पर बल दिया गया कि सबसे ज्यादा ग्रामीण इलाकों में बेटा ओर बेटियों में फर्क किया जाता है !जिससे ग्रामीण महिलाओं और लोगो को जागरूक करने की जरूरत है !इस दौरान शिवानी खेवरिया ,पुनम जायसवाल, सुषमा सिंह बुंदेला सहित सैकड़ो की संख्या में आगनवाडी कार्यकर्ता और महिलाये सामिल रही
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.