ETV Bharat / state

सीहोर के कपिल परमार को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड, पेरिस पैरालंपिक में भारत को दिलाया था 'ब्रॉन्ज' - ARJUN AWARD TO KAPIL PARMAR

सीहोर के पैरा जूडो खिलाड़ी कपिल परमार को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने पेरिस पैरालंपिक में कांस्य पदक हासिल किया था.

ARJUN AWARD TO KAPIL PARMAR
सीहोर के कपिल परमार को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 2, 2025, 9:06 PM IST

Updated : Jan 2, 2025, 9:26 PM IST

सीहोर: सीहोर के जूडो खिलाड़ी कपिल परमार को अर्जुन पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है. उल्लेखनीय है कि कपिल ने पुरुष 60 किग्रा जे1 स्पर्धा के कांस्य पदक मुकाबले में ब्राजील के एलिएलटन डि ओलिवेरा को 10-0 से हराया था और कांस लाने में सफल रहे थे. इस तरह पेरिस पैरालंपिक में भारत के पदकों की संख्या 25 पहुंच गई थी. भारत ने पेरिस पैरालंपिक खेलों में 5 स्वर्ण, 9 रजत और 11 कांस्य पदक अपने नाम कर किए थे.

ब्राजील के ओलिवेरा को 10-0 से हराया था
भारत के पैरा जूडो खिलाड़ी कपिल परमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया था. कपिल ने पुरुष 60 किग्रा जे1 स्पर्धा के कांस्य पदक मुकाबले में ब्राजील के एलिएलटन डि ओलिवेरा को 10-0 से हराया था. कपिल ने इसके साथ ही इतिहास रच दिया था, क्योंकि वह भारत के पहले जूडो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पैरालंपिक या ओलंपिक में कोई पदक अपने नाम किया था.

कपिल परमार ने पेरिस पैरालंपिक में भारत को दिलाया था 'ब्रॉन्ज' (ETV Bharat)

सेमीफाइनल में हार, स्वर्ण लाने से चूके
कपिल परमार ने 2022 एशियाई खेलों में इसी वर्ग में रजत पदक जीता था. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में वेनेजुएला के मार्को डेनिस ब्लांको को 10-0 से शिकस्त दी थी, लेकिन सेमीफाइनल में ईरान के एस बनिताबा खोर्रम अबादी से पराजित हो गए थे. परमार को दोनों मुकाबलों में एक एक पीला कार्ड मिला था. कपिल भले ही स्वर्ण नहीं ला सके, लेकिन कांस्य पदक जीतने में सफल रहे थे.

पैरा जूडो में जे1 वर्ग में वो खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं जो दृष्टिबाधित होते हैं या फिर उनकी कम दृष्टि होती है. ज्ञात रहे कि सीहोर के रहने वाले कपिल परमार ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में इतिहास रच दिया था.

सीहोर: सीहोर के जूडो खिलाड़ी कपिल परमार को अर्जुन पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है. उल्लेखनीय है कि कपिल ने पुरुष 60 किग्रा जे1 स्पर्धा के कांस्य पदक मुकाबले में ब्राजील के एलिएलटन डि ओलिवेरा को 10-0 से हराया था और कांस लाने में सफल रहे थे. इस तरह पेरिस पैरालंपिक में भारत के पदकों की संख्या 25 पहुंच गई थी. भारत ने पेरिस पैरालंपिक खेलों में 5 स्वर्ण, 9 रजत और 11 कांस्य पदक अपने नाम कर किए थे.

ब्राजील के ओलिवेरा को 10-0 से हराया था
भारत के पैरा जूडो खिलाड़ी कपिल परमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया था. कपिल ने पुरुष 60 किग्रा जे1 स्पर्धा के कांस्य पदक मुकाबले में ब्राजील के एलिएलटन डि ओलिवेरा को 10-0 से हराया था. कपिल ने इसके साथ ही इतिहास रच दिया था, क्योंकि वह भारत के पहले जूडो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पैरालंपिक या ओलंपिक में कोई पदक अपने नाम किया था.

कपिल परमार ने पेरिस पैरालंपिक में भारत को दिलाया था 'ब्रॉन्ज' (ETV Bharat)

सेमीफाइनल में हार, स्वर्ण लाने से चूके
कपिल परमार ने 2022 एशियाई खेलों में इसी वर्ग में रजत पदक जीता था. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में वेनेजुएला के मार्को डेनिस ब्लांको को 10-0 से शिकस्त दी थी, लेकिन सेमीफाइनल में ईरान के एस बनिताबा खोर्रम अबादी से पराजित हो गए थे. परमार को दोनों मुकाबलों में एक एक पीला कार्ड मिला था. कपिल भले ही स्वर्ण नहीं ला सके, लेकिन कांस्य पदक जीतने में सफल रहे थे.

पैरा जूडो में जे1 वर्ग में वो खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं जो दृष्टिबाधित होते हैं या फिर उनकी कम दृष्टि होती है. ज्ञात रहे कि सीहोर के रहने वाले कपिल परमार ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में इतिहास रच दिया था.

Last Updated : Jan 2, 2025, 9:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.