उज्जैन: श्री महाकालेश्वर मंदिर ने इस नववर्ष पर एक बार फिर भक्ति और श्रद्धा का अद्वितीय नजारा देखा. 25 दिसंबर 2024 से लेकर 1 जनवरी 2025 तक, महाकाल मंदिर में करीब 35 लाख 61 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे. इन 8 दिनों के दौरान मंदिर की कुल आय 6 करोड़ 39 लाख 84 हजार रुपए रही, जिसमें दान, शीघ्र दर्शन, लड्डू प्रसादी और प्रोटोकॉल दर्शन से प्राप्त आय शामिल है.
क्रिसमस और नववर्ष की छुट्टियों में दिखा उत्साह
एक जनवरी 2025 को 6 लाख 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकाल के दर्शन किए. इस दिन लड्डू प्रसादी और शीघ्र दर्शन से 25 लाख 76 हजार रुपए की आय हुई, जिसमें से 21 लाख रुपए के लड्डू प्रसादी भक्त अपने साथ लेकर गए.
क्रिसमस और नववर्ष की छुट्टियों के दौरान महाकाल मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. भले ही पिछले दो वर्षों की तुलना में इस बार भीड़ थोड़ी कम रही, लेकिन श्रद्धालुओं ने दान और प्रसाद के जरिए अपनी श्रद्धा का इजहार किया.
- नए साल पर महाकाल मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, 40 मिनट में होंगे भगवान के दर्शन, जानिए खास प्लान
- महाकाल मंदिर में बड़ा एक्शन, समिति प्रशासक गणेश धाकड़ को हटाया, विवाद में नया मोड़
दान पेटी से आय की गिनती जारी
30 दिसंबर 2024 और 1 जनवरी 2025 को दान पेटी से प्राप्त आय की गिनती अभी बाकी है, जो मंदिर की कुल आय को और बढ़ा सकती है. इस बार भी महाकाल मंदिर में देशभर के भक्तों ने दिल खोलकर दान दिया और भगवान महाकाल से आशीर्वाद प्राप्त किया. यह न केवल उज्जैन बल्कि पूरे देश के लिए श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक बना हुआ है.