मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना शहर का एक वीडियो किसी को भी हैरान कर देगा. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन समारोह बदइंतजामी की भेंट तब चढ़ गया, जब भीड़ कार्यक्रम छोड़ खाने पर टूट पड़ी. कोई पुड़ी, कोई सब्जी तो कई खाने की चार प्लेट सिर पर लेकर यहां से वहां भाग रहा है. खाने को लेकर लोगों के बेकाबू होने का यह वीडियो किसी को भी सख्ते में डाल देगा.
केंद्रीय मंत्री के जाते ही खाने पर टूटे लोग
दरअसल, मुरैना में बीते दो दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान हास्पिटल का शुभारंभ करने पहुंचे थे. केंद्रीय मंत्री के नगर आगमन की खुशी में डॉक्टर और किरार समाज के लोगों ने भगवती गार्डन में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया था. कार्यक्रम के बाद गार्डन में दूर-दराज से आये लोगों के लिए खाने की व्यवस्था भी की गई थी. बताते हैं कि,अभिनंदन समारोह के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री का काफिला जैसे ही कार्यक्रम स्थल से बाहर निकला, समारोह में मौजूद पूरी भीड़ खाने पर टूट पड़ी.
हैरान कर देगा ये वीडियो
हालात यह थे कि लोग अपने-अपने हाथों से ही खाना लेने लगे. भीड़ ज्यादा होने की वजह से कोई पूड़ी, कोई सब्जी तो कोई चार-चार प्लेटों में खाना भरकर सिर पर रखकर भागते नजर आए. तो कोई हाथों में ही खाना भरकर खाने लगा. यह कहा जाए कि जिसके हाथ जो लगा वही लेकर भाग गया. किसी कार्यकर्ता ने खाने का वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो लोगों की नजर में आया तो खाने का ऐसा मंजर देख दंग रह गए.
वहीं इस वीडियो को लेकर अस्पताल के आयोजक डॉ. योगेंद्र यादव ने कहा कि "हमने खाने का इंतजाम अपने लोगों के लिए किया था और सही ढंग से व्यवस्था की गई थी, लेकिन बाहर की भीड़ भी अचानक यहां पहुंच गई और इस तरह का हालात बन गए."