ETV Bharat / state

मुरैना में पलटी रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, ड्राइवर ने दिखाया हैरतअंगेज कारनामा, देखकर सब दंग - MORENA TRACTOR TROLLEY OVERTURNED

मुरैना नेशनल हाईवे पर रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. जिससे बाद ड्राइवर बीच सड़क पर रेत से भरी ट्राली छोड़कर ट्रैक्टर लेकर भागा.

MORENA TRACTOR TROLLEY OVERTURNED
बीच सड़क पर पलटी रेत भरी ट्रैक्टर ट्रॉली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 4, 2025, 8:34 PM IST

Updated : Feb 4, 2025, 10:52 PM IST

मुरैना: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे-44 पर रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली किसी वाहन से टकरा गई थी. घटना के बाद ड्राइवर पुलिस के पहुंचने से पहले ही ट्रॉली छोड़ ट्रैक्टर लेकर भाग गया. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रॉली को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है.

ट्रॉली छोड़ ट्रैक्टर ले भागा ड्राइवर

इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ग्वालियर की ओर जा रहा था, तभी न्यू कलेक्ट्रेट के सामने ट्रैक्टर ट्रॉली किसी अन्य वाहन से टकरा गई. जिसके बाद ट्रॉली अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई, जिससे पूरी सड़क पर रेत फैल गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही ड्राइवर ट्रॉली बीच सड़क पर छोड़कर और ट्रैक्टर लेकर भाग गया. इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ट्रॉली के पलटते ही ड्राइवर ने कुछ साथियों की मदद से तुरंत धक्का देकर ट्रैक्टर को ट्रॉली से अलग किया और कुछ ही मिनट में ट्रैक्टर लेकर भाग गया.

ट्रॉली छोड़ ट्रैक्टर ले भागा ड्राइवर (ETV Bharat)

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

घटना के कुछ देर बाद जब कोतवली पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर ट्रॉली सड़क पर पलटी हुई मिली. पुलिस रेत को सड़क किनारे करने के बाद खाली ट्रॉली को थाने ले गई. जिसके बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी दिपेन्द्र यादव ने बताया कि "हाईवे पर ट्राली पलटने की सूचना मिली थी. पुलिस वहां पहुंचकर ट्राली को थाने ले आई और मामला दर्ज कर वन विभाग को सूचना भेज कर उनको सुपुर्द कर दिया है."

मुरैना: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे-44 पर रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली किसी वाहन से टकरा गई थी. घटना के बाद ड्राइवर पुलिस के पहुंचने से पहले ही ट्रॉली छोड़ ट्रैक्टर लेकर भाग गया. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रॉली को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है.

ट्रॉली छोड़ ट्रैक्टर ले भागा ड्राइवर

इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ग्वालियर की ओर जा रहा था, तभी न्यू कलेक्ट्रेट के सामने ट्रैक्टर ट्रॉली किसी अन्य वाहन से टकरा गई. जिसके बाद ट्रॉली अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई, जिससे पूरी सड़क पर रेत फैल गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही ड्राइवर ट्रॉली बीच सड़क पर छोड़कर और ट्रैक्टर लेकर भाग गया. इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ट्रॉली के पलटते ही ड्राइवर ने कुछ साथियों की मदद से तुरंत धक्का देकर ट्रैक्टर को ट्रॉली से अलग किया और कुछ ही मिनट में ट्रैक्टर लेकर भाग गया.

ट्रॉली छोड़ ट्रैक्टर ले भागा ड्राइवर (ETV Bharat)

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

घटना के कुछ देर बाद जब कोतवली पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर ट्रॉली सड़क पर पलटी हुई मिली. पुलिस रेत को सड़क किनारे करने के बाद खाली ट्रॉली को थाने ले गई. जिसके बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी दिपेन्द्र यादव ने बताया कि "हाईवे पर ट्राली पलटने की सूचना मिली थी. पुलिस वहां पहुंचकर ट्राली को थाने ले आई और मामला दर्ज कर वन विभाग को सूचना भेज कर उनको सुपुर्द कर दिया है."

Last Updated : Feb 4, 2025, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.