मुरैना: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे-44 पर रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली किसी वाहन से टकरा गई थी. घटना के बाद ड्राइवर पुलिस के पहुंचने से पहले ही ट्रॉली छोड़ ट्रैक्टर लेकर भाग गया. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रॉली को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है.
ट्रॉली छोड़ ट्रैक्टर ले भागा ड्राइवर
इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ग्वालियर की ओर जा रहा था, तभी न्यू कलेक्ट्रेट के सामने ट्रैक्टर ट्रॉली किसी अन्य वाहन से टकरा गई. जिसके बाद ट्रॉली अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई, जिससे पूरी सड़क पर रेत फैल गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही ड्राइवर ट्रॉली बीच सड़क पर छोड़कर और ट्रैक्टर लेकर भाग गया. इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ट्रॉली के पलटते ही ड्राइवर ने कुछ साथियों की मदद से तुरंत धक्का देकर ट्रैक्टर को ट्रॉली से अलग किया और कुछ ही मिनट में ट्रैक्टर लेकर भाग गया.
- मुरैना में अवैध रेत मंडी पर कार्रवाई, मंदिर में घुसी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली, बाल-बाल बचे लोग
- चंबल में बेखौफ रेत माफिया, खनिज टीम पर किया पथराव, अफवाह क्लेक्टर को भी नहीं छोड़ा!
अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
घटना के कुछ देर बाद जब कोतवली पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर ट्रॉली सड़क पर पलटी हुई मिली. पुलिस रेत को सड़क किनारे करने के बाद खाली ट्रॉली को थाने ले गई. जिसके बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी दिपेन्द्र यादव ने बताया कि "हाईवे पर ट्राली पलटने की सूचना मिली थी. पुलिस वहां पहुंचकर ट्राली को थाने ले आई और मामला दर्ज कर वन विभाग को सूचना भेज कर उनको सुपुर्द कर दिया है."