ETV Bharat / state

50 हजार की रिश्वत लेते उपयंत्री गिरफ्तार, लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाई - Madhya Pradesh News

टीकमगढ़ में लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उपयंत्री को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए उसके बंगले से रंगेहाथों गिरफ्तार किया.

उपयंत्री को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 4:12 PM IST

टीकमगढ़। लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उपयंत्री को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी उपयंत्री पंचायत कार्यों के स्वीकृति के एवज में 50 हजार रुपये मांग रहा था.

50 हजार की रिश्वत लेते उपयंत्री रंगेहाथों गिरफ्तार

सरपंच प्रतिनिधि जवाहर कुशवाह ने सागर लोकायुक्त में शिकायत की थी, कि सब इंजीनियर कार्यो के बदले रुपये मांग रहा है. लोकायुक्त ने प्लानिंग कर उपयंत्री के घर पहुंचकर आरोपी को रंगेहाथों ट्रैप कर लिया. इसके साथ लोकायुक्त ने आरोपी के दलाल आशीष खरे को भी दबोच लिया.

वहीं मामले में सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि यह बगैर पैसे के कोई काम नहीं करता था और काफी समय से परेशान कर रहा था. जिसके बाद उसके खिलाफ यह कार्रवाई की गई.

टीकमगढ़। लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उपयंत्री को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी उपयंत्री पंचायत कार्यों के स्वीकृति के एवज में 50 हजार रुपये मांग रहा था.

50 हजार की रिश्वत लेते उपयंत्री रंगेहाथों गिरफ्तार

सरपंच प्रतिनिधि जवाहर कुशवाह ने सागर लोकायुक्त में शिकायत की थी, कि सब इंजीनियर कार्यो के बदले रुपये मांग रहा है. लोकायुक्त ने प्लानिंग कर उपयंत्री के घर पहुंचकर आरोपी को रंगेहाथों ट्रैप कर लिया. इसके साथ लोकायुक्त ने आरोपी के दलाल आशीष खरे को भी दबोच लिया.

वहीं मामले में सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि यह बगैर पैसे के कोई काम नहीं करता था और काफी समय से परेशान कर रहा था. जिसके बाद उसके खिलाफ यह कार्रवाई की गई.

Intro:एंकर इंट्रो /टीकमगढ़ जिले में आज लोकायुक्त टीम सागर ने बड़ी कार्यवाही कर भ्रष्ट उपयंत्री को 50 हजार की रिस्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा कार्यवाही से मचा हड़कम्प


Body:वाइट् /01 बी ए द्विवेदी निरीक्षक लोकायुक्त सागर

वाइट् /02 जवाहर कुशवाहा सरपँच प्रतिधिनी पीड़ित ख़ाकरोन्न

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में आज लोकायुक्त टीम सागर ने बड़ी कार्यवाहो कर हड़कम्प मचा दिया आज सागर लोकायुक्त टीम ने एक उपयंत्री को 50 हजार की रिस्वत लेते हुए उसके घर से रंगे हाथों ट्रेप किया दरअसल यह मामला टीकमगढ़ जिले के जतारा जनपद पंचायत की ख़ाकरोन्न ग्राम पंचायत का है !जहाँ पर सी निर्माण और टॉयलेट निर्माण सरपँच दयाली चिडार द्वारा करवाये गए थे और वह पूर्ण भी हो चुके थे लेकिन वहां पर पदस्थ उपयंत्री आशीष पटेरिया मूल्यांकन के नाम पर पैसे की मांग कर रहे थे और काफी समय से मूल्यांकन न करने पर पँचायत का भुगतान नही हो पारहा था जिससे परेसान होंकर सरपँच प्रतिनिधि जवाहर कुशवाहा ने सागर लोकायुक्त में शिकायत की थी जिस दौरान यह मामला लोकायुक्त में दर्ज कर आज प्लांनिग कर सुबह 12 बजे उसके घर शिवनगर कालोनी से रंगे हाथों ट्रेप किया गया और साथ मे उपयंत्री का दलाल आशीष खरे को भी पकड़ा था लोकायुक्त टीम ने उपयंत्री ओर उसकी पत्नी के हाथ धुलवाए तो हाथों से भ्रस्टाचार का रंग निकला था क्योंकि उपयंत्री ने यह पैसे अपनी पत्नी को दे दिए थे लोकायुक्त टीम के सामने सरपँच प्रतिनिधि जवाहर कुशवाहा ने रिस्वत देकर ट्रेप करवाया था


Conclusion:टीकमगढ़ जिले मोहनगढ़ क्लस्टर की ग्राम पँचायत ख़ाकरोन्न में निर्माण कार्य के मूल्यांकन करने का पैसा मांग रहा था जिस पर आज लोकायुक्त टीम ने उसके घर से ट्रेप किया है इस घटना से पूरे जिले में हड़कम्प मचा हुआ है !आरोपी उपयंत्री आशीष को ट्रेप करने के वाद जमानत पर छोड़ दिया गया वही पीड़ित सरपँच प्रतिनिधि ने बताया कि यह बगैर पैसे के कोई काम नही करता था और काफी समय से परेसान करता था जिस कारण लोकायुक्त टीम में शिकायत की गई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.