ETV Bharat / state

टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी का बयान, कहा- मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ही बनाएगी सरकार - Tikamgarh by-election news

उपचुनाव को लेकर लगातार सियासत जारी है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी लगातार चल रहा है. इसी बचे टीकमगढ़ विधानसभा के युवा विधायक राकेश गिरी का बयान सामना आया है जिसमें उन्होंने सभी सीटों पर बीजेपी के जीतने की बात कही है.

Tikamgarh MLA Rakesh Giri
टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 1:00 PM IST

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी प्रदेश में सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. वहीं एक ओर कांग्रेस पार्टी 28 सीटों पर जीतकर सरकार बनाने का दावा कर रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस को आउट करने में चुनावी बिसात बिछाने में जुटी हुई है.

टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी

टीकमगढ़ विधानसभा के युवा विधायक राकेश गिरी का कहना है कि 'कांग्रेस और कमलनाथ मध्यप्रदेश में सरकार बनाने का सपना देखना बंद कर दे, उनका सपना कभी भी पूरा नहीं होगा और वो जो 28 सीटों पर जीतने का दावा कर रहे हैं, उसे 'मैं सिरे के खारिज करता हूं.' मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और उपचुनाव में बीजेपी सभी सीटों को जीतकर एक मजबूत सरकार लेकर आएगी और पहले से ज्यादा विकास कार्य करेगी.

वहीं विधायक का कहना है कि मध्यप्रदेश में जितनी जनकल्याणकारी योजनाओं को भारतीय जनता पार्टी लेकर आई और उनको धरातल पर उतारा, उतनी योजनाएं कांग्रेस पार्टी कभी भी संचालित नहीं कर सकी. शिवराज सिंह ने प्रदेश के गरीबों का दिल जीता है और गरीबों को उनकी योजनाओं का लाभ दिलवाया गया. जबकि कांग्रेस की 15 महीने की सरकार ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा चालू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर गरीबों, मजदुरों और हम्मालों के साथ अन्याय किया.

उनका कहना है कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही सारी योजनाओं को फिर से चालू किया गया. कोरोना संक्रमण काल के दौरान बीजेपी सरकार ने गरीबों के खातों में पैसे भिजवाए और सभी को राशन फ्री में दिया गया. इस पर उनका कहना है कि मध्यप्रदेश की सभी 28 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करवाकर फिर से मजबूती के साथ जनता की सेवा करने एक मजबूत सरकार बनाएगी.

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी प्रदेश में सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. वहीं एक ओर कांग्रेस पार्टी 28 सीटों पर जीतकर सरकार बनाने का दावा कर रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस को आउट करने में चुनावी बिसात बिछाने में जुटी हुई है.

टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी

टीकमगढ़ विधानसभा के युवा विधायक राकेश गिरी का कहना है कि 'कांग्रेस और कमलनाथ मध्यप्रदेश में सरकार बनाने का सपना देखना बंद कर दे, उनका सपना कभी भी पूरा नहीं होगा और वो जो 28 सीटों पर जीतने का दावा कर रहे हैं, उसे 'मैं सिरे के खारिज करता हूं.' मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और उपचुनाव में बीजेपी सभी सीटों को जीतकर एक मजबूत सरकार लेकर आएगी और पहले से ज्यादा विकास कार्य करेगी.

वहीं विधायक का कहना है कि मध्यप्रदेश में जितनी जनकल्याणकारी योजनाओं को भारतीय जनता पार्टी लेकर आई और उनको धरातल पर उतारा, उतनी योजनाएं कांग्रेस पार्टी कभी भी संचालित नहीं कर सकी. शिवराज सिंह ने प्रदेश के गरीबों का दिल जीता है और गरीबों को उनकी योजनाओं का लाभ दिलवाया गया. जबकि कांग्रेस की 15 महीने की सरकार ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा चालू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर गरीबों, मजदुरों और हम्मालों के साथ अन्याय किया.

उनका कहना है कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही सारी योजनाओं को फिर से चालू किया गया. कोरोना संक्रमण काल के दौरान बीजेपी सरकार ने गरीबों के खातों में पैसे भिजवाए और सभी को राशन फ्री में दिया गया. इस पर उनका कहना है कि मध्यप्रदेश की सभी 28 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करवाकर फिर से मजबूती के साथ जनता की सेवा करने एक मजबूत सरकार बनाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.