ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़क, निर्माण पूरा होने से पहले गड्ढों में तब्दील

author img

By

Published : Feb 8, 2020, 3:17 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 4:54 PM IST

टीकमगढ़ के बल्देवगढ़ में एक साल में बनने वाली 2 करोड़ 42 लाख की 900 मीटर सड़क 2017 से अब तक पूरी नहीं बन पाई, जबकि दूसरी तरफ इसका उखड़ना भी शुरू हो गया है.

Turned into pits before completion of road construction in Tikamgarh
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़क

टीकमगढ़। जिले के खरगापुर विकासखंड अंतर्गत आने वाले बल्देवगढ़ में 2017 से बन रही 900 मीटर की सड़क का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हुआ है. दो साल से निर्माणाधीन इस सड़क के उखड़ जाने पर स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, लेकिन प्रशासन है कि उसे जांच करने की कोई सुध ही नहीं है. आज दो साल से बन रही सड़क का ये हाल है कि यहां के डिवाइडरों पर लोगों ने कब्जा कर रखा है और सड़क गड्ढों में तब्दील होने लगी है.

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़क

बल्देवगढ़ में 2 करोड़ 42 लाख की लागत से बनने वाली 900 मीटर की इस सड़क में अब तक का खर्च 1 करोड़ 95 लाख बताया गया है. इसका निर्माण जब शुरू हुआ था, तभी स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की थी, हालांकि प्रशासन ने भी जांच तो शुरू की, लेकिन वह आज तक पूरी नहीं हो सकी और न ही कोई कार्रवाई हुई.

सड़क निर्माण के फैक्ट

  • इस सड़क के लिए साल 2016 में प्रोजेक्ट बना
  • साल 2017 में ठेका देकर इसका निर्माण शुरू हुआ
  • 2 करोड़ 42 लाख की लागत बताई गई
  • श्री राम कंट्रक्शन, रीवा को इसके निर्माण का टेंडर मिला था
  • एस साल में पूरा होना था निर्माण

प्रशासन की लापरवाही के कारण लगातार इस सड़क में गुणवत्ताहीन सामग्रियों को इस्तेमाल किया गया. इसी कारण जैसे-जैसे इसका निर्माण हेाता जा रहा था, वैसे-वैसे सड़क भी उखड़ती जा रही थी. अब ये हालात है कि डिवाइडर पर लोगों का कब्जा हो गया है, यहां गोबर के कंडे और बांस रखने का अड्डा बन गया है. खास बात ये है कि ये सब तहसील और एसडीएम के कार्यालयों के ठीक सामने हो रहा है.

टीकमगढ़। जिले के खरगापुर विकासखंड अंतर्गत आने वाले बल्देवगढ़ में 2017 से बन रही 900 मीटर की सड़क का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हुआ है. दो साल से निर्माणाधीन इस सड़क के उखड़ जाने पर स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, लेकिन प्रशासन है कि उसे जांच करने की कोई सुध ही नहीं है. आज दो साल से बन रही सड़क का ये हाल है कि यहां के डिवाइडरों पर लोगों ने कब्जा कर रखा है और सड़क गड्ढों में तब्दील होने लगी है.

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़क

बल्देवगढ़ में 2 करोड़ 42 लाख की लागत से बनने वाली 900 मीटर की इस सड़क में अब तक का खर्च 1 करोड़ 95 लाख बताया गया है. इसका निर्माण जब शुरू हुआ था, तभी स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की थी, हालांकि प्रशासन ने भी जांच तो शुरू की, लेकिन वह आज तक पूरी नहीं हो सकी और न ही कोई कार्रवाई हुई.

सड़क निर्माण के फैक्ट

  • इस सड़क के लिए साल 2016 में प्रोजेक्ट बना
  • साल 2017 में ठेका देकर इसका निर्माण शुरू हुआ
  • 2 करोड़ 42 लाख की लागत बताई गई
  • श्री राम कंट्रक्शन, रीवा को इसके निर्माण का टेंडर मिला था
  • एस साल में पूरा होना था निर्माण

प्रशासन की लापरवाही के कारण लगातार इस सड़क में गुणवत्ताहीन सामग्रियों को इस्तेमाल किया गया. इसी कारण जैसे-जैसे इसका निर्माण हेाता जा रहा था, वैसे-वैसे सड़क भी उखड़ती जा रही थी. अब ये हालात है कि डिवाइडर पर लोगों का कब्जा हो गया है, यहां गोबर के कंडे और बांस रखने का अड्डा बन गया है. खास बात ये है कि ये सब तहसील और एसडीएम के कार्यालयों के ठीक सामने हो रहा है.

Intro:स्पेशल
घोटाला/ खरगापुर/ 8-2- 2020 /प्रदीप चौरसिया/8-2-2020
         अमेरिका से अच्छी एमपी की सड़के बताने वालें पूर्व सीएम शिवराज सिंह चैहान की ही भाजपा पार्टी के नेता का सच सामने आया है।डेढ़ साल से निर्माणाधीन बनी सड़क में हुए बड़े घोटालें का पर्दाफाश हुआ है। आरोप है कि 10वर्षो से बल्देवगढ़ नगर की सत्ता संभाल रहे अध्यक्ष और अधिकारियों ने ठेकेदार से मिलकर घोटाले कों अंजाम दिया। जिसमें 900मीटर की इस सड़क में 1करोड़ 95लाख खर्च होने का दावा किया गया। सड़क घोटालें की जांच में स्थानीय से लेकर जिला प्रशासन ने कन्नी काटता नजर आया और कार्रवाई नही कर सका।
Body:एंकर
प्रशासन की आँखों पर पट्टी है या हाथों में बंडल ? सवाल और शिकायत दोनों का हाल यहाँ उस कब्र की तरह दिखाई देता है जिस पर मिट्टी कब्र के आकार और वजन दोनों से अधिक होती है! नगर में नवनिर्माणाधीन सड़क में भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ हुई शिकायतों पर कार्यवाही में कितना विकास हुआ यह तो अधिकारियों के कार्यालयों में धूल चाट रही फाइले बता देंगी, लेकिन उन शिकायतों पर कार्यवाही की धीमी गति के चलते उन भ्रष्ट अधिकारियों के भ्रष्टाचार एवं भ्रष्टाचार करने के मनोबल में कई गुना विकास होता दिखाई दे रहा है। Conclusion:ऐसा ही कुछ माजरा है। वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस की सरकार है तो बल्देवगढ़ नगर में 10बर्षो से भाजपा सरकार काबिज बनी हुई है। इनके कार्यकाल में विकास कार्यो अच्छा खासा भ्रष्टाचार चरम पर रहा। जिसकी शिकायते लिखित और मौखिक रूप में आला प्रषासनिक अधिकारियों के कार्यालयों में लंबे समय से जांच के लिए लंबित पड़ी है, लेकिन शायद विकास का झण्डा लेकर घूमने वाले अधिकारियों के पास इतना भी समय नहीं है कि वह सड़क निर्माण की जांच कर भ्रस्टाचारियेां पर कार्रवाई कर सके। कहने को तो प्रशासन बड़े सख्त है लेकिन इनकी सख्ती किस मामले में अधिक है इसका आंकलन जनता कुछ बखूबी से जान रही है।
वीईओं
1-
बता दे कि 2करोड़ 42लाख की लागत से बम्होरी तिराहा से मंडी तक बनने वाली 900मीटर की सड़क में उक्त ठेकेदार एवं अधिकारियों की सांठगाठ के चलते निर्माणाधीन के दौरान ही भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ गई है। इस सीसी सड़क पूरी तरह से उखड़ चुकी है। जगह जगह दरारे पड़ गई है। निर्माण के दौरान कई बार संगठनों, नगरवासी एवं नेताओं ने गुणवत्ताविहीन सड़क निर्माण को लेकर प्रर्दषन करते हुए ज्ञापन सौपे गए। परन्तु जनता की षिकायत कार्यालयों में रखे धूल खा रहे है। नगरवासियों ने एक बार फिर नवागत कलेक्टर से सड़क निर्माण की जांच के साथ भ्रस्टाचार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
बाॅक्स
2
स्वीकृति के बाद सड़क निर्माण का कार्य आरंभ हुआ था तभी से गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगे थे और समाजसेवी संगठनों एवं नगर के लोगों ने प्रदर्शन कर इसकी शिकायत मुख्यालय में बैठे अधिकारियों को लिखित एवं मौखिक दी शिकायतों के साथ अधिकारियों ने प्राप्त शिकायतों के आधार पर जांच तो की गई, परंतु अधिकारियों की इन जांचों में आज तक आज नहीं आई है। और इसी लापरवाही से लगातार गुणवत्ता विहीन सामग्री का उपयोग कर सड़क निर्माण का कार्य चलता रहा। हालात यह है कि निर्माणाधीन सड़क पूरी तरह उखड़ने लगी है। इसके बावजूद भी अधिकारी अन्ना भाग्य के बने हुए है।
3-
निर्माण के साथ भ्रष्टाचार की इवादत लिखी जाने लगी थी।जैसे जैसे निर्माण हेाता जा रहा था वैसे बैसे सडक उखड़ती जा रही थी। हालात यह है कि डिवाइडर पर लोगो का कब्जा हो गया है। जहां गोबर के कंड़े और बांस रखने का अड्डा बना लिया है। यह नजारा कही और का नही बल्कि तहसील एवं एसडीएम जैसे अफसरों के कार्यालयों के ठीक सामने का है।
बाईट 1- इसराईल खान,कांग्रेस नेता
बाइट 2- संजीव मिश्रा,व्यापारी
बाईट 3- मुस्ताक खान,पूर्व उपाध्यक्ष, नगर परिषद
बाईट4- प्रदीप ताम्रकार, सीएमओ नगर परिषद बल्देवगढ़

इस तरह चला कार्य,फेक्ट फाइल-
-बर्ष 2016 का प्रोजेक्ट
-2017 में शुरू हुआ कार्य
-2करोड़ 42 लाख की लागत से
- श्री राम कंट्रक्शन रीवा द्वारा किया
-1साल में बनना थी सड़क
Last Updated : Feb 8, 2020, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.