ETV Bharat / state

MLA रिपोर्ट कार्ड: टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी से जनता खफा या खुश ? - Kamal Nath Government

15 साल के बाद मध्यप्रदेश की सत्ता में काबिज हुई कमलनाथ सरकार अपना एक साल पूरा कर चुकी है. वादों, इरादों और सियासी बयानबाजी के बीच एक साल बीत गया और अब दोनों दलों के विधायकों से जनता रिपोर्ट कार्ड चाहती है. सभी दलों के विधायकों के कामकाज पर जनता की उम्मीद और अपेक्षाओं को ईटीवी भारत आपके सामने ला रहा है.

Tikamgarh MLA Rakesh Giri
टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 1:53 PM IST

टीकमगढ़। टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र की बता करें तो साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में टीकमगढ़ की जनता ने बीजेपी प्रत्याशी राकेश गिरी को भरपूर प्यार देकर विधानसभा भेजा था. एक साल बाद उनके रिपोर्ट कार्ड पर जनता ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. विधायक राकेश गिरी के कामकाज को कुछ लोगों ने बेहतर बताया तो कुछ खफा भी नजर आए.

विधायक राकेश गिरी से जनता खफा या खुश ?


क्षेत्र के युवाओं का आरोप है राकेश गिरी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और जरूरत के हिसाब से विकास काम नहीं हुए. जनता का कहना है विधायक महोदय टीकमगढ़ में बेहद कम दिखते हैं. हालांकि कुछ लोग मानते हैं कि उनकी उम्मीदों के मुताबकि विकास हुआ है.

टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी से खास बातचीत

करीब 70 लाख के निर्माण कार्य स्वीकृत
टीकमगढ़ जनपद पंचायत सी ई ओ की मानें तो विधायक निधी से अब तक करीब 70 लाख के कार्य स्वीकृत हुए हैं. जिसमें सड़क, बांध सहित तमाम चीजें शामिल हैं. जनता भले ही कुछ कहे पर बीजेपी विधायक ने जनता को ही टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र का विधायक बताया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि जनभावना के अनुसार विकास कार्य किया जा रहा है. सरकार में नहीं होने से बावजूद क्षेत्र में विकास कार्य करने की भूरपूर कोशिशें जारी हैं.

जनता से राकेश गिरी का वादा
राकेश गिरी ने वादा किया है कि आने वाले वक्त में शासन की योजनाओं का लाभ जन-जन को मिले इसके लिए वह भरपूर प्रयास कर रहे हैं. कुल मिलाकर राकेश गिरी के कामकाज से जनता दो हिस्सों में बंटी नजर आ रही है. ऐसे में उनके सामने अपने कामकाज के जरिए लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की चुनौती बरकरार दिख रही है.

क्षेत्र के लोगों की समस्याएं

  • रोजगार का अभाव
  • पलायन की समस्या
  • पेयजल संकट
  • जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी
  • 52 डॉक्टरों की जगह सिर्फ 25 डॉक्टर मौजूद

विधायक राकेश गिरी के किए वादे

  • योजना मंडल को 1 करोड़ 53 लाख के विकास कार्य करवाने के लिए भेजा प्रस्ताव
  • प्रस्ताव भेजने के बाद राशि उपलब्ध नहीं हुई
  • शहर में अनूठे दिव्यांग पार्क का हुआ निर्माण
  • कुंडेश्वर धाम का कायाकल्प करने का वादा
  • इसके लिए 2 करोड़ रुपये मंजूर करवाने का प्लान भी तैयार

टीकमगढ़। टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र की बता करें तो साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में टीकमगढ़ की जनता ने बीजेपी प्रत्याशी राकेश गिरी को भरपूर प्यार देकर विधानसभा भेजा था. एक साल बाद उनके रिपोर्ट कार्ड पर जनता ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. विधायक राकेश गिरी के कामकाज को कुछ लोगों ने बेहतर बताया तो कुछ खफा भी नजर आए.

विधायक राकेश गिरी से जनता खफा या खुश ?


क्षेत्र के युवाओं का आरोप है राकेश गिरी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और जरूरत के हिसाब से विकास काम नहीं हुए. जनता का कहना है विधायक महोदय टीकमगढ़ में बेहद कम दिखते हैं. हालांकि कुछ लोग मानते हैं कि उनकी उम्मीदों के मुताबकि विकास हुआ है.

टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी से खास बातचीत

करीब 70 लाख के निर्माण कार्य स्वीकृत
टीकमगढ़ जनपद पंचायत सी ई ओ की मानें तो विधायक निधी से अब तक करीब 70 लाख के कार्य स्वीकृत हुए हैं. जिसमें सड़क, बांध सहित तमाम चीजें शामिल हैं. जनता भले ही कुछ कहे पर बीजेपी विधायक ने जनता को ही टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र का विधायक बताया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि जनभावना के अनुसार विकास कार्य किया जा रहा है. सरकार में नहीं होने से बावजूद क्षेत्र में विकास कार्य करने की भूरपूर कोशिशें जारी हैं.

जनता से राकेश गिरी का वादा
राकेश गिरी ने वादा किया है कि आने वाले वक्त में शासन की योजनाओं का लाभ जन-जन को मिले इसके लिए वह भरपूर प्रयास कर रहे हैं. कुल मिलाकर राकेश गिरी के कामकाज से जनता दो हिस्सों में बंटी नजर आ रही है. ऐसे में उनके सामने अपने कामकाज के जरिए लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की चुनौती बरकरार दिख रही है.

क्षेत्र के लोगों की समस्याएं

  • रोजगार का अभाव
  • पलायन की समस्या
  • पेयजल संकट
  • जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी
  • 52 डॉक्टरों की जगह सिर्फ 25 डॉक्टर मौजूद

विधायक राकेश गिरी के किए वादे

  • योजना मंडल को 1 करोड़ 53 लाख के विकास कार्य करवाने के लिए भेजा प्रस्ताव
  • प्रस्ताव भेजने के बाद राशि उपलब्ध नहीं हुई
  • शहर में अनूठे दिव्यांग पार्क का हुआ निर्माण
  • कुंडेश्वर धाम का कायाकल्प करने का वादा
  • इसके लिए 2 करोड़ रुपये मंजूर करवाने का प्लान भी तैयार
Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ विधायक का रिपोर्ट कार्ड एक साल में बिद्यायक ने करवाये काम लेकिन मुख्य समस्याये जस् की तस लोगो ने लगाए आरोप भरोसे पर नहीं उतरपाये खरे बिद्यायक


Body:121/ 01 टीकमगढ विधायक राकेस गिरी गोस्वामी के साथ रिपोर्टर सूर्यप्रकाश गोस्वामी

वाईट /01 रामप्रकाश नापित दिव्यांग टीकमगढ

वाईट /02 मनमोहन तिवारी टीकमगढ

वाईट /03 सतेंद्र सिंह अस्तोत्र

वाईट /04 जाहिद खान टीकमगढ

वाईट /05 दामोदर अहिरवार मनिकपुरा

वाईट /06 गोरब खरे जनपद पँचायत सी ई ओ टीकमगढ

वाइस ओबर ! जहाँ टीकमगढ़ जिले की ओर टीकमगढ विधान सभा की जनता मध्यप्रदेश सरकार के एक साल के कार्यकाल से सन्तुष्ट नहीं है !तो वही टीकमगढ विधायक के 1 साल के कार्यकाल पूरा होने पर भी नही है !टीकमगढ की जनता ने इस बार एक युवा चेहरा पर भरोसा जताया था कि यह विकास करेंगे और भारतीय जनता पार्टी के राकेश गिरी गोस्वामी को अपना बिद्यायक चुना था और कांग्रेस के यादवेन्द्र सिंह को नकारते हुए राकेश पर भरोसा जताया था लेकिन यहां की जो मूल समस्याये है !उनका कोई सुधार नही हुआ जिसमें यहां पर कोई उदयोग नहीं होने से मजदूरों को मजदूरी के लिए वाहर पलायन करना पड़ता है !और यहां पर कोई स्थायी रोजगार के साधन नहि होने से लोग महानगरो में पलायन करते है !वही यहां की बड़ी समस्या मेडिकल कॉलेज ही रही और आज भी है !यहां पर जिला अस्पताल में पर्याप्त डॉक्टर न होने पर मरीजो को मौत के आगोश में सोना पड़ता है !और यहां पर 52 डॉक्टरों की पोस्ट है !मग़र यहां पर सिर्फ 25 डॉक्टर है !और बाकी की सारी पोस्ट खड़ी पड़ी है !लोगो को यह एक बड़ी समस्या है !जिससे को लेकर काफी समय से मांग चली आरही है !और लोगो को सुद्ध पानी भी ग्रामीण इलाकों में लोगो को पीने को नही मिलता यह समस्या भी अभी तक एक साल हो गया यह हल नहि हुई इस तरह ओर भी तमाम समस्याये है !जिनसे लोग जूझ रहे है !चुनाव के बक्त बिद्यायक जी ने भरोसा जताया था मगर अभी तक कही कुछ नही हुया भी विधायक का कहना रहा कि मध्य्प्रदेश में सरकार कोंग्रेस कि है !जिस कारण वादे के मुताबिक काम नही कर पा रहे लेकिन फिर भी विकास कार्य जारी है!कही भी कोई कसर नही छोड़ी जाबेगी ओर हर गांव और नगर का विकास होगा टीकमगढ का विधायक में नहीं यहां की प्रत्येक जनता है !टीकमगढ विधायक राकेश गिरी ने अभी तक एक साल में विधायक निधि से78 लाख 53 हजार की राशि से निर्माण कार्य करवाये गए 26 ग्राम पंचायतों में जिसमे सामुदायिक भवन, सी सी रोड, वॉउंड्री बाल , टीनशेड शहीत तमाम कार्य करवाये गए जबकि उन्होंने योजना मंडल को 1 करोड़ 53 लाख के विकास कार्य करवाने के लिए प्रस्ताव भेजे थे लेकिन अभी तक उनको राशि उपलब्ध नही हुई अभी तक उनको 78 लाख 33 हजार राशि मिली थी जिसके कार्य उन्होंने करवाये गये है !


Conclusion:टीकमगढ विधानसभा में विधायक ने टीकमगढ शहर ने नगरपालिका ओर जनभागीदारी के सहयोग से एक अनूठा दिव्यांग पार्क का निर्माण करवाया गया जो 92 लाख की लागत से बनबाया गया जिसमें दिव्यांगो को कसरत, मॉर्निंग बोक, स्विमिंग पूल सहित तमाम चीजो का निर्माण करवाया गया जिसमें फोब्वारे आकर्षक लाइटिंग से सुसज्जीत बनाया गया जिसकी दिव्यांगो ने भी तारीफ की है !वही विधायक ने टीकमगढ नगर में डामर सड़को का भी निर्माड करवाया नगरपालिका के सहयोग से ओर टीकमगढ नगर को स्वछता को लेकर भी काफी प्रयास जारी है !टीकमगढ विधायक ने ग्रामीण इलाकों में लोगो को सुद्ध पानी के लिए वान सुजारा बांध से 70 गांवो में घर घर पानी पहुंचाने की योजना बनाकर राज्य साशन को भेजी है !जिससे लोगो को पीने का सुद्ध पानी घर घर मिलेगा वही विधायक ने बुन्देलखण्ड का ऐतिहासिक शिवमन्दिर जो कुंडेश्वर में है !उसके विकास को लेकर मध्यप्रदेश के पटल पर लाने का प्रयास किया जा रहा है !और उसके विकास के लिए 2 करोड़ रुपये मंजूर करवाने को भी प्लान किया गया इस तरह से विधायक का कहना रहा कि टीकमगढ़ विधानसभा के विकास में कोई कसर नहीँ छोड़ी जाबेगी इस विधानसभा में 79 ग्राम पंचायते है !जिनके सभी गांवों का समुचित विकाश किया जाबेगा और जनता के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास किया जाबेगा, लेकिन अभी जनता इनके एक साल के कार्यकाल से खुश नहि है !और कुछ लोग इनके कार्य से सन्तुष्ट दिखाई दिए लेकिन जो प्रमुख समस्याएं थी वह अभी तक हल नही हुई वही एक तरफ लोगो का यह भी कहना रहा कि मध्यप्रदेश मे सरकार कोंग्रस की है !और विधायक भारतीय जनता पार्टि के जिस कारण योजनाओ का लाभ नही दिया जा रहा है !फिर भी बिद्यायक का कहना रहा कि जनकल्याणकारी योजनाएं जन जन तक पहुचाई जाबेगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.