टीकमगढ़। टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र की बता करें तो साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में टीकमगढ़ की जनता ने बीजेपी प्रत्याशी राकेश गिरी को भरपूर प्यार देकर विधानसभा भेजा था. एक साल बाद उनके रिपोर्ट कार्ड पर जनता ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. विधायक राकेश गिरी के कामकाज को कुछ लोगों ने बेहतर बताया तो कुछ खफा भी नजर आए.
क्षेत्र के युवाओं का आरोप है राकेश गिरी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और जरूरत के हिसाब से विकास काम नहीं हुए. जनता का कहना है विधायक महोदय टीकमगढ़ में बेहद कम दिखते हैं. हालांकि कुछ लोग मानते हैं कि उनकी उम्मीदों के मुताबकि विकास हुआ है.
करीब 70 लाख के निर्माण कार्य स्वीकृत
टीकमगढ़ जनपद पंचायत सी ई ओ की मानें तो विधायक निधी से अब तक करीब 70 लाख के कार्य स्वीकृत हुए हैं. जिसमें सड़क, बांध सहित तमाम चीजें शामिल हैं. जनता भले ही कुछ कहे पर बीजेपी विधायक ने जनता को ही टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र का विधायक बताया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि जनभावना के अनुसार विकास कार्य किया जा रहा है. सरकार में नहीं होने से बावजूद क्षेत्र में विकास कार्य करने की भूरपूर कोशिशें जारी हैं.
जनता से राकेश गिरी का वादा
राकेश गिरी ने वादा किया है कि आने वाले वक्त में शासन की योजनाओं का लाभ जन-जन को मिले इसके लिए वह भरपूर प्रयास कर रहे हैं. कुल मिलाकर राकेश गिरी के कामकाज से जनता दो हिस्सों में बंटी नजर आ रही है. ऐसे में उनके सामने अपने कामकाज के जरिए लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की चुनौती बरकरार दिख रही है.
क्षेत्र के लोगों की समस्याएं
- रोजगार का अभाव
- पलायन की समस्या
- पेयजल संकट
- जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी
- 52 डॉक्टरों की जगह सिर्फ 25 डॉक्टर मौजूद
विधायक राकेश गिरी के किए वादे
- योजना मंडल को 1 करोड़ 53 लाख के विकास कार्य करवाने के लिए भेजा प्रस्ताव
- प्रस्ताव भेजने के बाद राशि उपलब्ध नहीं हुई
- शहर में अनूठे दिव्यांग पार्क का हुआ निर्माण
- कुंडेश्वर धाम का कायाकल्प करने का वादा
- इसके लिए 2 करोड़ रुपये मंजूर करवाने का प्लान भी तैयार