अयोध्या: 9 नवंबर 2019, 134 साल पुराने अयोध्या मंदिर-मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुआई वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने सर्वसम्मति से अयोध्या की 2.77 एकड़ की पूरी विवादित जमीन राम मंदिर निर्माण के लिए दे दी थी.
![ramlala shifted in sriram temple](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7385263_mmm.jpeg)
इसके बाद से ही अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर बनाने का काम शुरू हो गया. कोर्ट के आदेश के आदेश के अनुसार केंद्र सरकार ने मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की स्थापना भी कर दी. मंदिर निर्माण की चहल-पहल शुरू हुई, मगर इस बीच देश में कोरोना ने दस्तक दे दी.
![ramlala shifted in sriram temple](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7385263_nnnn.jpeg)
संतों की मांग पर रामलला के विग्रह को टिन शेड से निकालकर फाइबर के बने अस्थायी मंदिर में विराजित किया. अयोध्या में रामलला 25 मार्च की सुबह अस्थायी मंदिर में शिफ्ट हो गए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला की पूजा-अर्चना की.
ओरछा गवान राम का दूसरा घर भी कहा जाता है. यहां बना भगवान राम का मंदिर पहली नजर में किसी भव्य राज-महल जैसा दिखता है.
![ramlala shifted in sriram temple](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7385263_aaa.jpeg)
बाबरी मस्जिद-रामजन्मभूमि विवाद में निर्मोही अखाड़ा के महंत महंत रघुबर दास ने 1885 में फैजाबाद की जिला अदालत में पहली बार याचिका दायर की थी.
![ramlala shifted in sriram temple](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7385263_eee.jpeg)
अयोध्या विवाद की असल शुरुआत 23 दिसंबर 1949 को, जब भगवान राम की मूर्तियां मस्जिद में पाई गईं.
![ramlala shifted in sriram temple](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7385263_hhh.jpeg)
6 अगस्त 2019 को सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर हिंदू और मुस्लिम पक्ष की अपीलों पर सुनवाई शुरू की.
![ramlala shifted in sriram temple](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7385263_fff.jpeg)
9 नवंबर 2019, को पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने सर्वसम्मति से अयोध्या की 2.77 एकड़ की पूरी विवादित जमीन राम मंदिर निर्माण के लिए दे दी थी.
![ramlala shifted in sriram temple](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7385263_jjjj.jpeg)
इसके बाद से केंद्र और राज्य सरकार ने मंदिर निर्माण के लिए कोर्ट के आदेशानुसार काम करना शुरू किया.
![ramlala shifted in sriram temple](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7385263_lll.jpeg)
5 फरवरी को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की स्थापना से संबंधित गजट अधिसूचना केंद्र सरकार ने जारी की.
![ramlala shifted in sriram temple](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7385263_bb.jpeg)
रामलला विराजमान की पैरवी करने वाले सीनियर एडवोकेट केशवन अय्यंगार परासरण श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के चेयरमैन हैं.
![ramlala shifted in sriram temple](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7385263_kkk.jpeg)
आपको बता दें ट्रस्टी में से एक के लिए अनिवार्य शर्त हिंदू होना भी है. इस ट्रस्ट के चेयरमैन को ट्रस्टी ही नियुक्त करते हैं.
![ramlala shifted in sriram temple](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7385263_ccc.jpeg)
लॉकडाउन के दौरान मंदिर परिसर का समतलीकरण किया गया. इस दौरान कई मूर्तियां गुंबद और खंभे मिले हैं, जो भी अवशेष मिले हैं वो ट्रस्ट की ही निगरानी में रखे गए हैं.
![ramlala shifted in sriram temple](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7385263_ddd.jpeg)