ETV Bharat / state

टीकमगढ़ कलेक्टर के तबादले का विरोध, सड़क पर उतरे छात्र - टीकमगढ़

टीकमगढ़ कलेक्टर सौरभ सुमन के ट्रांसफर के विरोध में आरोहण प्रशासनिक सेवा अकादमी निशुल्क कोचिंग सेंटर के सैकड़ों छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.

Protest against collector's transfer
कलेक्टर के तबादले का विरोध
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 9:02 PM IST

टीकमगढ़। जिले के कलेक्टर सौरभ सुमन का ट्रांसफर होने पर लोग सड़कों पर उतर आए है. लोगों का कहना है कि कलेक्टर गरीबों की सुनते थे और सभी के साथ न्याय करते थे. एक साल के अंदर उनका ट्रांसफर करना सही नहीं है. जिसे लेकर आरोहण प्रशासनिक सेवा अकादमी नि:शुल्क कोचिंग सेंटर के सैकड़ों छात्रों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.

कलेक्टर के तबादले का विरोध

कलेक्टर ने किए सराहनीय काम
कलेक्टर सौरभ सुमन ने जिले के गरीब और निर्धन बच्चों के लिए UPSC और PSC की तैयारी करवाने के लिए खुद बीड़ा उठाया था. बच्चों का कहना है कि अगर कलेक्टर चले जाएंगे तो उन्हें निशुल्क कोचिंग नहीं मिल पाएगी. जिससे उनका भविष्य खराब हो सकता है. ऐसे में करीब 400 छात्रों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर सीएम कमलनाथ और चीफ सेकेट्री मोहंती के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें कलेक्टर का तबादला रोकने की मांग की गई है. छात्रों का कहना है कि अगर कलेक्टर का तबादला रोका नहीं गया तो भोपाल में सीएम के आवास तक विशाल आंदोलन किया जाएगा.

आपको बता दें कि सौरभ सुमन को राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल में अपर संचालक बनाया गया है. वहीं उनकी जगह पर हर्षिका सिंह को टीकमगढ़ कलेक्टर बनाया गया है. हर्षिका सिंह वाणिज्य कर विभाग भोपाल में उपसचिव थी. जिसको लेकर जिले में काफी विरोध किया जा रहा है.

टीकमगढ़। जिले के कलेक्टर सौरभ सुमन का ट्रांसफर होने पर लोग सड़कों पर उतर आए है. लोगों का कहना है कि कलेक्टर गरीबों की सुनते थे और सभी के साथ न्याय करते थे. एक साल के अंदर उनका ट्रांसफर करना सही नहीं है. जिसे लेकर आरोहण प्रशासनिक सेवा अकादमी नि:शुल्क कोचिंग सेंटर के सैकड़ों छात्रों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.

कलेक्टर के तबादले का विरोध

कलेक्टर ने किए सराहनीय काम
कलेक्टर सौरभ सुमन ने जिले के गरीब और निर्धन बच्चों के लिए UPSC और PSC की तैयारी करवाने के लिए खुद बीड़ा उठाया था. बच्चों का कहना है कि अगर कलेक्टर चले जाएंगे तो उन्हें निशुल्क कोचिंग नहीं मिल पाएगी. जिससे उनका भविष्य खराब हो सकता है. ऐसे में करीब 400 छात्रों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर सीएम कमलनाथ और चीफ सेकेट्री मोहंती के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें कलेक्टर का तबादला रोकने की मांग की गई है. छात्रों का कहना है कि अगर कलेक्टर का तबादला रोका नहीं गया तो भोपाल में सीएम के आवास तक विशाल आंदोलन किया जाएगा.

आपको बता दें कि सौरभ सुमन को राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल में अपर संचालक बनाया गया है. वहीं उनकी जगह पर हर्षिका सिंह को टीकमगढ़ कलेक्टर बनाया गया है. हर्षिका सिंह वाणिज्य कर विभाग भोपाल में उपसचिव थी. जिसको लेकर जिले में काफी विरोध किया जा रहा है.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ जिला कलेक्टर सोरभ सुमन का तवादला रुकवाने सैकड़ों छात्र ओर छात्राएं उतरे सड़को पर कहा तवादला नही रुका तो होगा उग्र आंदोलन मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन


Body:वाईट /01कुमारी अनुपमा दुबे छात्रा आरोहण निषुल्क कोचिग सेन्टर टीकमगढ़

वाईट /02 अमित पटेरिया छात्र आरोहण निषुल्क कोचिंग सेंटर टीकमगढ़

वाईट /03 विकास आनन्द डिफ्टी कलेक्टर टीकमगढ ज्ञापन लेने बाले

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले के कलेक्टर का तवादला होने पर यहां पर राजनीति गरमा गई है !और लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने लगे और लोगो का कहना रहा कि टीकमगढ़ कलेक्टर गरिवो की सुनते थे और सभी के साथ न्याय करते थे और अभी इतने कम समय 1 साल में ही उनको हटना उचित नही है !तो वही आरोहण प्रसासनिक सेवा अकादमी निषुल्क कोचिंग सेंटर के सेकड़ो लड़के और लड़कियों ने आज कलेक्टरेट पहुंचकर कर कलेटर सोरभ सुमन के तवादले का जम कर विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि यदि कलेक्टर सर चले जावेंगे तो उनको निषुल्क कोचिग कोन पढ़ायेगा जिससे उनका भविष्य खराव हो सकता ऐसे में सभी 400 बच्चो ने आज कलेक्टरेट पहुँचकर विशाल विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री कमलनाथ ओर चीफ सैकेट्री मोहंती जी के नाम ज्ञापन सोपा ओर तत्काल प्रभाव से टीकमगढ़ कलेक्टर का तवादला रोकने की मांग की ओर कहा कि यदि उनका तवादला नही रोका गया तो भोपाल तक उग्र आंदोलन होगा मुख्यमंत्री के आवास के सामने क्योकि 400 बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ का मामला है !कलेक्टर सर खुद बच्चो को कोचिंग सेंटर में जाकर 2 घटे तक upsc ओर psc की तैयारी करवाते थे सुबह सुबह अब उनके जाने के वाद उनको कोन फ्री में पढ़ायेगा


Conclusion:टीकमगढ़ कलेक्टर सोरभ सुमन ने टीकमगढ़ जिले के गरीव ओर निर्धन बच्चो के लिए upsc ओर psc की तैयारी करवाने के लिए खुद बीड़ा उठाया था पिछले जुलाई माह से ओर उन्होंने कहा था कि ग्रामीण इलाको के गरीब और निर्धन बच्चो जिनके पास इसकी कोचिंग करने के लिए पैसे नही होते थे और वह इन परीक्षाओं से दूर राहजाते थे और वह पीछे राह जाते थे उन ऐसे गरीव बच्चो को सोरभ सुमन कलेक्टर ने पहल कर आरोहण प्रसासनिक सेवा अकादमी निषुल्क कोचिग सेंटर बनाया था और यह प्रतिदिन सभी बच्चों को 2 घटने पढ़ाकर तैयारी करवाते थे और उनके साथ टीकमगढ़ जिले के ओर डिफ्टी कलेटर भी बच्चो को पढ़ाते थे लेकिन अभी जनवरी में बच्चो के एग्जाम है !और ऐसे में कलेक्टर का तवादला होने पर सभी बच्चे आक्रोसित है !कि यदि सर चले जावेंगे तो उनका भविष्य खराव होगा साल भर मेहनत की ओर जब उनका भविष्य बनने का समय आया तो उनका तवादला कर दिया गया जिसको लेकर आज सैकड़ों बच्चो ने प्रदर्शन कर सोपा ज्ञापन कलेक्टर सोरभ सुमन को राजयसिक्षा केंद्र भोपाल में अपर संचालक बनाया गया है !और उनके स्थान पर हर्षिका सिंह को टीकमगढ़ कलेक्टर बनाया गया जो बणिज्यकर बिभाग भोपाल में उपसचिव थी जिसको लेकर जिले में काफी विरोध किया जा रहा है सभी बच्चो का कहना रहा कि सोरभ सुमन उनको किसी मसीहा से कम नही थे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.