ETV Bharat / state

जिला जेल से फरार हुआ कैदी, मारपीट के मामले में सजा काट रहा था आरोपी - Tikamgarh district jail

टीकमगढ़ के जिला जेल से एक कैदी फरार हो गया है. जिसके बाद जेल में हड़कंप मच गया है. मामले की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और कैदी की जांच में जुटे गए .

Prisoner escaped from district jail
जिला जेल से फरार हुआ कैदी
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 3:44 PM IST

टीकमगढ़। जिला जेल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कैदी जेल से फरार हो गया. आरोपी एक मारपीट के मामले में सजा कटा रहा था. बताया जा रहा है कि कैदी जेल के बगीचे में काम कर रहा था, उसी दौरान मौका देखकर फरार हो गया.

जिला जेल से फरार हुआ कैदी


मामले की जानकारी लगते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जेल पहुंचे और कैदी की तलाश जारी की. वहीं आसपास के इलाके में नाकाबंदी भी की गई है. बताया जा रहा है कि कैदी खरगापुर तहसील के फुटेरा गांव का रहने वाला है.


बता दें कि आरोपी ध्रुव लोधी एक मारपीट के मामले में 6 माह की सजा हुई थी. अभी आरोपी की 3 माह की सजा बकाया थी. कैदी ध्रुव लोधी जिले में लगे सब्जियों को गोड़ने के काम करते करते मौका देखकर फरार हो गया. जब बेरिंग में कैदियों की गिनती हुई तो एक कैदी कम निकला. जिसके बाद से ही पुलिस फरार कैदी की तलाश कर रही है.

टीकमगढ़। जिला जेल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कैदी जेल से फरार हो गया. आरोपी एक मारपीट के मामले में सजा कटा रहा था. बताया जा रहा है कि कैदी जेल के बगीचे में काम कर रहा था, उसी दौरान मौका देखकर फरार हो गया.

जिला जेल से फरार हुआ कैदी


मामले की जानकारी लगते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जेल पहुंचे और कैदी की तलाश जारी की. वहीं आसपास के इलाके में नाकाबंदी भी की गई है. बताया जा रहा है कि कैदी खरगापुर तहसील के फुटेरा गांव का रहने वाला है.


बता दें कि आरोपी ध्रुव लोधी एक मारपीट के मामले में 6 माह की सजा हुई थी. अभी आरोपी की 3 माह की सजा बकाया थी. कैदी ध्रुव लोधी जिले में लगे सब्जियों को गोड़ने के काम करते करते मौका देखकर फरार हो गया. जब बेरिंग में कैदियों की गिनती हुई तो एक कैदी कम निकला. जिसके बाद से ही पुलिस फरार कैदी की तलाश कर रही है.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिला जेल से भागा केदी दिनदहाड़े सुरक्षा व्यबस्था की खुली पोल जेल प्रबंधन पर लगे गम्भीर आरोपBody:वाईट /01 प्रतीक जेन जेलर जिला जेल टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिला जेल में जब हड़कंप मच गया जब पता चला कि एक कैदी जेल से भाग गया तो फिर क्या जेल प्रबंधन के हाथ पैर फूलने लगे यह जो केदी भागा है !यह जेल पुलिस की आंखों में धूल झोंककर भागा कहे या फिर यू कहे कि यह जेल पुलिस की मिलीभगत से भागा अब मामला कुछ भी हो लेकिन यह इस केदी के भागने से जेल प्रशाशन पर सवालिया निशान लगाए जा रहे है !यह केदी जेल की बगिया में काम करते बक्त भागा है !यह एक मारपीट की मामले में जेल में बन्द था और इससे जेल के बगिया खेत मे काम करवाया जाता था जो आज मौका देखकर भाग गया घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के बरिष्ठ अधिकारी जेल पहुँचे ओर केदी की तलाश जारी की ओर आस पास नाकाबन्दी करवाई गई कि यह केदी पकड़ा जा सकेConclusion:टीकमगढ़ जिला जेल से भागा केदी खरगापुर तहसील के फुटेरा गांव का रहने बाला ध्रुव लोधि है !जिसे एक मारपीट के मामले में 6 माह की सजा हुई थी 323 धारा के तहत ओर अभी इसकी 3 माह की सजा बकाया थी और उसने आज खेत मे सब्जियों को गोड़ने के काम करते करते मौका देखकर रफुकचक्कर हो गया इसका पता तब चला जब बेरिंग में कैदियों की गिनती होती और जब गिनती हुई तो एक केदी कम निकला और जब पता किया गया कि खेत मे कोन कोन केदी काम करने गए थे मगर ओर तो सभी केदी बेरंग में थे लेकिन ध्रुब लोधि नहि मिला तव पता चला कि यह गायब हो गया जिसको खोजने पुलिस पूरी सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.