टीकमगढ़। जिला जेल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कैदी जेल से फरार हो गया. आरोपी एक मारपीट के मामले में सजा कटा रहा था. बताया जा रहा है कि कैदी जेल के बगीचे में काम कर रहा था, उसी दौरान मौका देखकर फरार हो गया.
मामले की जानकारी लगते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जेल पहुंचे और कैदी की तलाश जारी की. वहीं आसपास के इलाके में नाकाबंदी भी की गई है. बताया जा रहा है कि कैदी खरगापुर तहसील के फुटेरा गांव का रहने वाला है.
बता दें कि आरोपी ध्रुव लोधी एक मारपीट के मामले में 6 माह की सजा हुई थी. अभी आरोपी की 3 माह की सजा बकाया थी. कैदी ध्रुव लोधी जिले में लगे सब्जियों को गोड़ने के काम करते करते मौका देखकर फरार हो गया. जब बेरिंग में कैदियों की गिनती हुई तो एक कैदी कम निकला. जिसके बाद से ही पुलिस फरार कैदी की तलाश कर रही है.