ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की बेटी की शादी आज, सीएम और सिंधिया समेत कई VVIP करेंगे शिरकत - सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल की बेटी की शादी आज संपन्न होगी, जिसमें प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी उपस्थित रहेंगे.

Prahlad Patel daughter wedding
प्रहलाद पटेल की बेटी की शादी
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 9:44 AM IST

Updated : Nov 30, 2020, 12:09 PM IST

टीकमगढ़। केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल की बेटी की शादी ओरछा धाम में होने जा रही है. पूरे परिवार ने 2 दिनों पहले ही ओरछा आकर रामराजा सरकार का आशीर्वाद लिया और फिर अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की. विवाह समारोह में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी उपस्थित रहेंगे.

सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेनेंस करना बड़ी चुनौती

मंत्री प्रहलाद पटेल की बेटी की शादी में प्रदेश और देश भर की कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां पहुंच रही हैं. कल जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शादी से संबंधित कार्यक्रम में शामिल हुए थे. आज भी शादी के दिन कई राजनीतिक हस्तियां और प्रमुख लोग ओरछा आ रहे हैं. इस वजह से सोशल डिस्टेंसिंग और ट्रैफिक व्यवस्था मेंटेन करना एक बड़ी चुनौती हो सकती है.

कोविड-19 का रखा गया खास ध्यान

प्रशासन लगातार सलाह दे रहा है कि, शादी विवाह समारोह में 200 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे. इस तरह की हाई प्रोफाइल शादी में नियमों को लागू करना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकती है. हालांकि प्रशासन अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहा है. जो भी लोग इस शादी समारोह में कैटरिंग का काम करने के लिए आए हुए हैं, उनकी कोरोना टेस्टिंग की गई है. इसी के साथ जिस-जिस होटल में मंत्री और उनके संबंधी जन ठहरे हैं, उस होटल स्टॉफ का भी कोविड-19 टेस्ट कराया गया है. विवाह की पूर्व संध्या पर एक पारिवारिक कार्यक्रम भी होगा, जो ओरछा के पुराने महलों में संगीत के साथ रखा गया है.

टीकमगढ़। केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल की बेटी की शादी ओरछा धाम में होने जा रही है. पूरे परिवार ने 2 दिनों पहले ही ओरछा आकर रामराजा सरकार का आशीर्वाद लिया और फिर अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की. विवाह समारोह में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी उपस्थित रहेंगे.

सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेनेंस करना बड़ी चुनौती

मंत्री प्रहलाद पटेल की बेटी की शादी में प्रदेश और देश भर की कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां पहुंच रही हैं. कल जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शादी से संबंधित कार्यक्रम में शामिल हुए थे. आज भी शादी के दिन कई राजनीतिक हस्तियां और प्रमुख लोग ओरछा आ रहे हैं. इस वजह से सोशल डिस्टेंसिंग और ट्रैफिक व्यवस्था मेंटेन करना एक बड़ी चुनौती हो सकती है.

कोविड-19 का रखा गया खास ध्यान

प्रशासन लगातार सलाह दे रहा है कि, शादी विवाह समारोह में 200 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे. इस तरह की हाई प्रोफाइल शादी में नियमों को लागू करना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकती है. हालांकि प्रशासन अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहा है. जो भी लोग इस शादी समारोह में कैटरिंग का काम करने के लिए आए हुए हैं, उनकी कोरोना टेस्टिंग की गई है. इसी के साथ जिस-जिस होटल में मंत्री और उनके संबंधी जन ठहरे हैं, उस होटल स्टॉफ का भी कोविड-19 टेस्ट कराया गया है. विवाह की पूर्व संध्या पर एक पारिवारिक कार्यक्रम भी होगा, जो ओरछा के पुराने महलों में संगीत के साथ रखा गया है.

Last Updated : Nov 30, 2020, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.