टीकमगढ़। बड़ागांव थाना पुलिस जब आरोपी के साथ बकरे को भी लेकर कोर्ट में पहुंची तो वहां मौजूद सबकी नजरें बकरे पर ही आकर टिक गईं क्योंकि पुलिस बकरे को कोर्ट में पेशी के लिए लेकर पहुंची थी, बड़ागांव थाना क्षेत्र के कबराथा गांव का आदिवासी जंगल में बकरियां चराने गया था, जहां से आरोपी फूलचंद उसका बकरा चुरा ले गया. जिसे पुलिस कोर्ट ले गयी थी, जहां पीड़ित को अपने बकरे की शिनाख्त भी करनी थी.
कोर्ट में जज के सामने पीड़ित ने अपने बकरे की शिनाख्त की, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने बकरे को पीड़ित के हवाले कर दिया, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद पुलिस ने बकरे सहित आरोपी को कोर्ट में पेश किया.