टीकमगढ़। आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने अवैध शराब के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 110 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो कच्ची शराब बना रहे थे. पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली थी, कि मोहनगढ़ स्थित एक सूनसान जगह पर कुछ लोग कच्ची शराब बनाने का काम कर रहे हैं.
लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला आबकारी अधिकारी अनिमेश सिन्हा और एडीईओ राघवेंद्र सिंह बुंदेला के मार्गदर्शन में ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की है. पुलिस ने मोहनगढ़ स्थित कबूतरों के डेरा पर दबिश देकर110 लीटर अवैध शराब पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. इस दौरान पुलिस ने शराब बनाने वाली भट्टियों को भी नष्ट किया.
पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों पर मध्यप्रदेश आबकारी एक्ट 1915 की धारा 34 (1) क (2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.