टीकमगढ़। पुलिस की सहायता से ठगी के शिकार लोगो की समस्याओं को लेकर जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में शिकायत लेकर पहुंचे लोगों की समस्याओं को पुलिस ने सुना. यह शिविर चिटफंड कंपनियों और सोसायटियों के खिलाफ लगाया गया है. जिनसे लोगों को पैसे दोगना करने के नाम पर चिटफंड कंपनियों ने बैंकों में लोन के नाम पर लोगों के साथ ठगी की.
चिटफंड का जाल
चिटफंड कंपनी टीकमगढ़ जिले में गांव-गांव और शहर-शहर खोलकर भोली भाली जनता को पैसे दोगुना करने का लालच देकर लोगों का लाखों-करोड़ों रुपये लूटकर फरार हो गई, कई सोसायटी ने लोगों को सस्ते दामों पर प्लाट देने के नाम ठगी की और भाग गई.
ठगी के शिकार लोगों की कोई सुनने वाला नहीं था और लोग आज भी अपनी मेहनत की कमाई की पाई-पाई हासिल करने के लिए उम्मीद लगाए बैठे हैं. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर शुक्रवार को टीकमगढ़ जिले में यह जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया. जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पीड़ित लोगों ने अपनी समस्या बताई और ठगी हुई राशि वापस दिलवाने की गुहार लगाई.
राशि वापस पाने के लिए गुहार
टीकमगढ़ जिले में चिटफंड कंपनियों के द्वारा ठगे गए लोगों को न्याय दिलवाने के लिए यह जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया. शिविर टीकमगढ़ एसपी ऑफिस, जतारा पुलिस थाना, पलेरा पुलिस थाना, बल्देवगढ़ पुलिस थाना, बड़ागांव पुलिस थाना, खरगापुर पुलिस थाना, लिधौरा पुलिस थाना, टीकमगढ़ कोतवाली, देहात पुलिस थाना सहित तमाम जिले के सभी पुलिस थाने में आयोजित किए गए और सभी जगहों पर लोगों ने ठगी की शिकायतें कर अपने-अपने पैसे को वापस करने की मांग की.