टीकमगढ़। जिले के धसान थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध केरोसिन से भरा एक टैंकर पकड़ा है. टैंकर सागर की तरफ से आ रहा था. जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर बडागांव में टैंकर को पकड़ लिया.
हालांकि पुलिस को देखकर टैंकर चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि टैंकर में भरे केरोसिन का विक्रय जिले के जतारा में होना था. जांच में टैंकर का परमिट पन्ना जिले का पाया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.
धसान थाना प्रभारी जीएस बाजपेई ने बताया कि उक्त टैंकर सागर से पन्ना में वितरण के लिए लोड हुआ था, जिसे राधाकृष्ण केरोसिन एजेंसी अजयगढ़ जाना था. फिलहाल पुलिस गाड़ी मालिक हीरालाल कुशवाहा, डीलर ब्रजबिहारी यादव और जतारा के एक युवक शिवराज सिंह यादव की तलाश में जुटी है.