ETV Bharat / state

टीकमगढ़ः पुलिस ने पकड़ा अवैध केरोसिन से भरा टैंकर - जीएस बाजपेई

टीकमगढ़ जिले की धसान थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर केरोसिन से भरा एक टैंकर जब्त किया है, टैंकर सागर से जतारा जा रहा था.

कैरोसीन से भरे टैंकर को पुलिस ने पकड़ा
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 10:07 PM IST

टीकमगढ़। जिले के धसान थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध केरोसिन से भरा एक टैंकर पकड़ा है. टैंकर सागर की तरफ से आ रहा था. जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर बडागांव में टैंकर को पकड़ लिया.

केरोसिन से भरे टैंकर को पुलिस ने पकड़ा

हालांकि पुलिस को देखकर टैंकर चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि टैंकर में भरे केरोसिन का विक्रय जिले के जतारा में होना था. जांच में टैंकर का परमिट पन्ना जिले का पाया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

धसान थाना प्रभारी जीएस बाजपेई ने बताया कि उक्त टैंकर सागर से पन्ना में वितरण के लिए लोड हुआ था, जिसे राधाकृष्ण केरोसिन एजेंसी अजयगढ़ जाना था. फिलहाल पुलिस गाड़ी मालिक हीरालाल कुशवाहा, डीलर ब्रजबिहारी यादव और जतारा के एक युवक शिवराज सिंह यादव की तलाश में जुटी है.

टीकमगढ़। जिले के धसान थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध केरोसिन से भरा एक टैंकर पकड़ा है. टैंकर सागर की तरफ से आ रहा था. जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर बडागांव में टैंकर को पकड़ लिया.

केरोसिन से भरे टैंकर को पुलिस ने पकड़ा

हालांकि पुलिस को देखकर टैंकर चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि टैंकर में भरे केरोसिन का विक्रय जिले के जतारा में होना था. जांच में टैंकर का परमिट पन्ना जिले का पाया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

धसान थाना प्रभारी जीएस बाजपेई ने बताया कि उक्त टैंकर सागर से पन्ना में वितरण के लिए लोड हुआ था, जिसे राधाकृष्ण केरोसिन एजेंसी अजयगढ़ जाना था. फिलहाल पुलिस गाड़ी मालिक हीरालाल कुशवाहा, डीलर ब्रजबिहारी यादव और जतारा के एक युवक शिवराज सिंह यादव की तलाश में जुटी है.

Intro:खरगापुर- अबैध रुप बिकने जा रहा केरोसिन से भरा टेकंर बडागांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकडा सागर से टीकमगढ बिकने के लिए जा रहा था केरोसिन पुलिस जाचं मैं जुटीं बडागांव थाना क्षेत्र की घटना।Body: सागर से टीकमगढ़ की और कैरोसिन से भरा टैंकर आ रहा है जिसका परमिट पन्ना जिले का था जो सागर से टीकमगढ के जतारा में बिकने के लिए जा रहा था। Conclusion: अबैध रुप बिकने जा रहा केरोसिन से भरा टेकंर बडागांव धसान पुलिस ने किया जप्त। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की सागर से टीकमगढ़ की और कैरोसिन से भरा टैंकर आ रहा है जिसका परमिट पन्ना जिले का था जो सागर से टीकमगढ के जतारा में बिकने के लिए जा रहा था। कैरोसीन से भरे टैंकर को बड़ागाँव धसान पुलिस ने जप्त किया और दस्तावेजों की जांच की तो टैंकर अवैध पाया गया। टैंकर चालक और क्लींजर पुलिस को देख टैंकर छोड़ फरार हो गये। पुलिस गाड़ी मालिक और लाइसेंश धारी की तलाश में जुटी है जो टीकमगढ़ के जतारा के बतलायें जा रहे हैं पुलिस जाचं मैं जुटीं है।
बाईट1...जी एस बाजपेई (थाना प्रभारी )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.