टीकमगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है. आज वे 70 वर्ष के हो गए हैं. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. बीजेपी नेता पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. इसी कड़ी में टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट में पोषण महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाइव प्रसारण चला. कार्यक्रम में महिला और बच्चों के पोषण संबंधित जुड़ी योजनाओं के बारे में बताया गया.
बता दें जिले की 1293 आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी पोषण महोत्सव मनाया गया. आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाड़ली लक्ष्मी योजना के सर्टिफिकेट बांटे गए और सुपोषित थाली सजाकर बच्चों को भोजन कराया गया. आयोजन में टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी चीफ गेस्ट रहे और उन्होंने टीकमगढ़ पोषण स्मारिका का विमोचन किया. लड़कियों को छात्रवृति के सर्टिफिकेट भी दिए.
आयोजन के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जिले में 8 नए आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण किया. साथ ही जिले को कुपोषण से मुक्त बनाने के लिए अधिकारियों को शपथ दिलाई. 3336 बच्चियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत सर्टिफिकेट वितरित किए गए.
जिले की सभी 585 बाउंड्री बाल युक्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका लगाई गई. गर्भवती महिलाओं को खान-पान को लेकर जागरूक किया गया. लोगों ने अपने जिले और गांव को एनीमिया ओर कुपोषण से मुक्त करने की शपथ ली. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ तमाम प्रशासनिक अमला मौजूद रहा.