टीकमगढ़। इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के पिता स्टेनली जॉनसन अपनी पत्नी जेनिफर जॉनसन के साथ ओरछा पहुंचे. जहां उन्होंने ओरछा के ऐतिहासिक स्मारकों का भ्रमण किया. इस दौरान उनके साथ 9 सदस्यों टीम मौजूद रही.
बता दें कि स्टेनली जॉनसन खुद एक महान पर्यावरणविद हैं. उन्होंने पहले भी प्रदेश में रहकर पेंच और बांधवगढ़ पार्क के प्रकृति संतुलन के लिए काम किया है. मध्य प्रदेश में बेतवा नदी के किनारे बसा ओरछा ऐतिहासिक इमारत और संस्कृति के लिए जाना जाता है. इस शहर को 16वीं सदी में बुंदेला राजपूत राजा रुद्र प्रताप ने बसाया था. ओरछा की यहां का मुख्य आकर्षण जहांगीर महल, राजा महल स्टैंड, परवीन महल, चतुर्भुज मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर और हनुमान मंदिर है. जो की ना केवल देशी बाल्कि विदेशी पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है.