ETV Bharat / state

टीकमगढ़: करंट लगने से किसान की मौत, पड़ोसी ने खेत में बिछाये थे बिजली के तार - Farmer

सरकनपुर गांव में एक युवक की खेत में करंट लगने के कारण दर्दनाक मौैत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

किसान की मौत
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 1:06 PM IST

टीकमगढ़। खरगापुर थाना क्षेत्र के सरकनपुर गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब किसान रोजाना की तरह अपने खेत पर काम कर रहा था. इसी दौरान खेत में करंट लगने से उसकी मौत हो गई.

किसान की मौत

मृतक के बड़े भाई ने आरोप लगाया कि उनकी जमीन के अंदर से गांव के ही भागचंद अहिरवार, खुमान अहिरवार और गोवर्धन लोधी ने बिजली के तार डाले हुए थे. कई बार उन्हें ऐसा करने से मना किया गया था, लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे.

खेत में काम करते वक्त हुई किसान की मौत से गांव के लोगों में आक्रोष है. फिलहाल इस मामले की शिकायत टीकमगढ़ अस्पताल पुलिस चौकी में की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

टीकमगढ़। खरगापुर थाना क्षेत्र के सरकनपुर गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब किसान रोजाना की तरह अपने खेत पर काम कर रहा था. इसी दौरान खेत में करंट लगने से उसकी मौत हो गई.

किसान की मौत

मृतक के बड़े भाई ने आरोप लगाया कि उनकी जमीन के अंदर से गांव के ही भागचंद अहिरवार, खुमान अहिरवार और गोवर्धन लोधी ने बिजली के तार डाले हुए थे. कई बार उन्हें ऐसा करने से मना किया गया था, लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे.

खेत में काम करते वक्त हुई किसान की मौत से गांव के लोगों में आक्रोष है. फिलहाल इस मामले की शिकायत टीकमगढ़ अस्पताल पुलिस चौकी में की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Intro:टीकमगढ़ जिले में करंट लगने से हुई युवक की मौत


Body:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में आज खेत पर काम कर रहे एक युबक की नंगे तारो की चपेट में आने से हुई मौत

वाइट् / धनीराम अहिरवार मृतक का भाई सरकनपुर

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में आज एक नव युबक की करंट लगने से दर्दनाक मौत होगई दरअसल यह मामला टीकमगढ़ जिले के खरगापुर पुलिस थाने के सरकनपुर गांव का है जहाँ पर बबलू रोज की तरह अपने खेत मे पानी दे रहा था तभी उसके खेत से निकलने पर लगा उसे जोर दार करंट ओर उसकी तड़पकर हुई मौत मृतक के बड़े भाई ने बताया कि उसकी जमीन के अंदर से गांव के ही भागचंद अहिरवार खुमान अहिरवार ओर गोवर्धन लोधी लाइट के नंगे तार डाले हुए थे जबकि उनको कई वार मना भी किया लेकिन फिर भी यह लोग नही माने ओर विजली के खुले तार डाले रहे


Conclusion:टीकमगढ़ सरकनपुर पुर गांव में हुई इस दर्दनाक घटना को लेकर पूरे गांव में मातम फैला हुआ है मृतक जैसे ही अपने खेत मे पानी देने आया और वह इन नंगे तारो की चपेट में आने से उसकी मौत होगई घटना के वाद जब जो लोग तार डाले हुए थे उनसे पूंछा भी था मगर उन्होंने नही बताया कि मृतक कहा पर है और उनलोगों ने घटना को छिपाने का प्रयास किया यह घटना लापरवाही के कारण हुई है जिसकी शिकायत टीकमगढ़ अस्पताल पुलिस चौकी में दर्ज करवाई गई है पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.