ETV Bharat / state

लॉकडाउन में शराब माफिया ने SI पर किया हमला, सभी आरोपियों को किया गया गिरफ्तार - शराब माफिया ने एसआई पर किया हमला

देशभर में लॉकडाउन के बावजूद शराब माफिया अपनी हरकतों से सुधर नहीं रहे हैं. इसी क्रम में जिले में शराब माफियाओं द्वारा पुलिस टीम पर हमला करने का मामले सामने आए हैं. जिसमें सहायक उप-निरीक्षक का अपहरण करने का प्रयास किया गया है. वहीं पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Attempted to kidnap
अपहरण करने का किया प्रयास
author img

By

Published : May 12, 2020, 8:36 PM IST

टीकमगढ़। देशभर में लॉकडाउन के बावजूद शराब माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी क्रम में जिले में शराब माफियाओं द्वारा पुलिस टीम पर हमला करने का मामले सामने आए हैं. जिसमें सहायक उपनिरीक्षक शेख मदिन का अपहरण करने का प्रयास किया गया है. हलांकि पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सभी आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

ASI को बंधन बनाने की कोशिश

बता दें कि मोहनगढ़ थाना में पदस्थ एएसआई से शराब माफियाओं ने पहले तो मारपीट की और बाद में उन्हें बंधक बनाकर कार में ले जाने का प्रयास किया. दरअसल एएसआई शेख मदीन ने बाइक सवार दोनों युवकों को पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान कार से उतरकर कुछ लोगों ने पुलिस कार्रवाई में दखल देते हुए एएसआई से मारपीट की बल्कि बंधक बनाकर ले जाने का प्रयास भी किया.आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचते तब तक शराब माफिया भाग निकले.

वहीं मामले की जानकारी लगते ही तत्काल थाना में एसपी अनुराग सुजानिया पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी.वहीं पुलिसकर्मी के साथ मारपीट होने की बात फैलते ही हड़कंप मच गया. लिहाजा अपने आप ये एक बड़ा सवाल है कि इस माहौल में शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए अब वो पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

टीकमगढ़। देशभर में लॉकडाउन के बावजूद शराब माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी क्रम में जिले में शराब माफियाओं द्वारा पुलिस टीम पर हमला करने का मामले सामने आए हैं. जिसमें सहायक उपनिरीक्षक शेख मदिन का अपहरण करने का प्रयास किया गया है. हलांकि पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सभी आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

ASI को बंधन बनाने की कोशिश

बता दें कि मोहनगढ़ थाना में पदस्थ एएसआई से शराब माफियाओं ने पहले तो मारपीट की और बाद में उन्हें बंधक बनाकर कार में ले जाने का प्रयास किया. दरअसल एएसआई शेख मदीन ने बाइक सवार दोनों युवकों को पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान कार से उतरकर कुछ लोगों ने पुलिस कार्रवाई में दखल देते हुए एएसआई से मारपीट की बल्कि बंधक बनाकर ले जाने का प्रयास भी किया.आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचते तब तक शराब माफिया भाग निकले.

वहीं मामले की जानकारी लगते ही तत्काल थाना में एसपी अनुराग सुजानिया पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी.वहीं पुलिसकर्मी के साथ मारपीट होने की बात फैलते ही हड़कंप मच गया. लिहाजा अपने आप ये एक बड़ा सवाल है कि इस माहौल में शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए अब वो पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.