टीकमगढ़। प्रदेश की बीजेपी सरकार में मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा जोरों पर हैं. वहीं जतारा विधायक हरिशंकर खटीक मंत्री की रेस में टीकमगढ़ से सबसे आगे हैं. ईटीवी भारत से उन्होंने बात करते हुए कहा कि अगर उन्हें मंत्री पद मिलता है तो वे क्षेत्र के विकास पर जोर देंगे.
बता दें हरिशंकर खटीक 2012 में शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके हैं. बीजेपी विधायक ने कहा कि फिलहाल प्रदेश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान मोर्चा संभाले हुए हैं. मंत्रिमंडल को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वे पार्टी के एक कार्यकर्ता हैं. अगर कोई जिम्मेदारी मिलती है तो उसे बाखूबी निभाउंगा. जिले सहित समूचे बुंदेलखण्ड का विकास करूंगा.
किसानों और मजदूरों का विकास पहली प्राथमिकता
बीजेपी विधायक ने कहा कि हजारों मजदूरों को अब महानगरों का रुख नहीं करना पड़ेगा. टीकमगढ़ और निवाड़ी से लेकर बुंदेलखण्ड में उद्योग धंधे स्थापित किए जाएंंगे. जिससे क्षेत्रीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सके. जतारा विधायक ने कहा कि किसानों को उनके खेतों तक पर्याप्त पानी पहुंचाना और बान-सुजारा परियोजना से घर-घर शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध करना प्राथमिकता रहेगी.