टीकमगढ़। 3 अगस्त को आने वाले बहन-भाई के पवित्र पर्व रक्षाबंधन पर भारतीय डाक विभाग ने एक अनोखी पहल शूरु की है. इस अटूट रिश्ते को बनाए रखने के लिए कोरोनाकाल में भी भारतीय डाक विभाग ने नया प्रयोग किया है. घर से दूर रह रहे भाईयों को बहनें अब आसानी से राखी भेज सकेंगी. टीकमगढ़ डाक विभाग ने लॉकडाउन के दौरान बस, रेल सेवाएं बंद होने के बाद यह कदम उठाया है. इस बार डाक विभाग ने 'राखी लिफाफा' के नाम से अनोखा लिफाफा जारी किया है. इस लिफाफा की कीमत 10 रुपया रखी गई है. जिसमें 20 से 30 ग्राम तक राखियां भेजी जा सकती हैं और इसमें यदि साधारण डाक से भेजना तो बहनों को सिर्फ 10 रुपया के अतिरिक्त टिकिट लगेगा और रजिस्ट्री या स्पीडपोस्ट से भेजना है तो उसका चार्ज अलग से देना होगा.
अपने भाई को राखी भेजने वाली टीकमगढ़ की साक्षी श्रीवास्तव ने बताया कि अभी जो परिस्थितियां कोविड-19 की वजह से चल रही हैं. उसमें ना तो बसें चल रही हैं और ना ही रेल. जिसकी वजह से बहनों को राखी भेजने के लिए सोचना पड़ रहा था लेकिन इस नए प्रयोग से रक्षाबंधन से पहले ही राखी अपने भाईयों को भेज सकते हैं. कोरोना काल में इस बार पोस्टऑफिस की तरफ से यह व्यवस्था की है. ताकि बहन अपने भाईयों को राखी आसानी से भेज सके. साक्षी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह व्यवस्था इस बार ही शुरू की गई है.
टीकमगढ़ के डाक घर पोस्ट मास्टर राकेश मिश्रा ने बताया कि इस बार टीकमगढ़ डाक विभाग ने रक्षाबंधन को देखते हुए 10 रुपये का राखी का लिफाफा निकाला है. यह लिफाफा वॉटरपूफ्र है. उन्होंने बताया कि इस समय कोविड-19 की वजह से आवागमन के सारे साधन बंद हैं. ऐसे में डाक विभाग ने इस रक्षाबंधन में स्पेशल सुविधा जारी की है. वहीं पोस्टमैन पूजा द्विवेदी ने कहा कि भारतीय डाक ने रक्षाबंधन पर इस बार टाइम पर डिलेवरी करवाने की व्यवस्था की है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण बहनें अपने भाईयों के पास नहीं जा पा रही हैं.
ऐसे में रक्षाबंधन के दिन किसी भी भाई की कलाई सुनी न रहे इसके लिए डाक विभाग ने यह सुविधा जारी की है. जिससे बहिनों की राखियों का भाइयों को इंतजार न करना पड़े और राखी रक्षाबंधन से पहले उनके पास पहुंच जाए. राखी का लिफाफा समय पर भिजवाने की स्पेशल व्यवस्था डाक विभाग द्वारा की गई है. टीकमगढ़ की सभी बहने डाक विभाग की इस सुविधा से खुश नजर आ रही है.