ETV Bharat / state

किसानों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - madhya pradesh news

अपनी मांगों को लेकर किसानों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा.

किसानों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 1:34 PM IST

टीकमगढ़। जिले के खरगापुर में बानसुजारा बांध से चंदेलकालीन तालाबों को जोड़ने की मांग को लेकर इलाके के किसानों ने रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार ज्ञापन सौंपा. किसानों ने बानसुजारा के बांध से पानी चंदेली तालाबों को भरने की मांग की हैं.

किसानों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

मां विंध्यवासिनी किसान संघर्ष समिति के बैनर तले क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने प्रदर्शन किया. किला परिसर स्थित बलदाऊ जी मंदिर में एकत्रित हुए किसान यहां से रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां किसानों ने अपने सूखे खेतों के लिए प्रशासन से पानी उपलब्ध कराने की मांग की है.

किसानों का कहना है सरकार बानसुजारा बांध से लिफ्ट के माध्यम से ककरवाहा ग्राम के पास से नहर बनाकर चंदेली तालाबों में पानी पहुंचाने की व्यवस्था करें. साथ ही किसानों ने मांग की हैं कि बानसुजारा बांध की नहरों से तहसील के ग्राम अहार, नारायणपुर, लड़वारी, लुहर्रा, करमासान, बैसा, जटेरा सहित 30 गांवों को जोड़ा जाए. मांगे पूरी ना होने पर किसानों सरकार को चेतावनी भी दी है.

टीकमगढ़। जिले के खरगापुर में बानसुजारा बांध से चंदेलकालीन तालाबों को जोड़ने की मांग को लेकर इलाके के किसानों ने रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार ज्ञापन सौंपा. किसानों ने बानसुजारा के बांध से पानी चंदेली तालाबों को भरने की मांग की हैं.

किसानों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

मां विंध्यवासिनी किसान संघर्ष समिति के बैनर तले क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने प्रदर्शन किया. किला परिसर स्थित बलदाऊ जी मंदिर में एकत्रित हुए किसान यहां से रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां किसानों ने अपने सूखे खेतों के लिए प्रशासन से पानी उपलब्ध कराने की मांग की है.

किसानों का कहना है सरकार बानसुजारा बांध से लिफ्ट के माध्यम से ककरवाहा ग्राम के पास से नहर बनाकर चंदेली तालाबों में पानी पहुंचाने की व्यवस्था करें. साथ ही किसानों ने मांग की हैं कि बानसुजारा बांध की नहरों से तहसील के ग्राम अहार, नारायणपुर, लड़वारी, लुहर्रा, करमासान, बैसा, जटेरा सहित 30 गांवों को जोड़ा जाए. मांगे पूरी ना होने पर किसानों सरकार को चेतावनी भी दी है.

Intro:12-09-2019/प्रदीप चौरसिया/खरगापुर

खरगापुर- बान सुजारा बांध से चंदेलकालीन तालाबो को जोडने को लेकर बुधवार को किसानों ने आंदोलन करते हुए रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय पहुचे,मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर की मांग। लाभ से बंचित बने 30 से अधिक गावो में बनती है सूखा की स्थित, सुजारा बांध से नहर परियोजना के अंतर्गत छूटे हुए गांव के तालाबों में सिंचाई हेतु पानी लाने के लिए बांध से शिफ्ट एरिगेशन कर चंदेलकालीन तालाबो में जोड़ने की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन किया गया और किला परिषर स्थित बलदाऊ मन्दिर से नारेबाजी करते हुए निकाली गई रैली। एसडीएम कायालय पहुचकर किसानों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन।
Body:लगातार अवर्षा के चलते क्षेत्र के तालाब सूखे पड़े हुए हैं। मुख्य रूप से खेती पर निर्भर किसान इन सूखे तालाबों को देखकर परेशान हैं। ऐसे में गुरूवार को क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया। किसानों ने बानसुजारा के बांध से पानी लिफ्ट कर चंदेली तालाबों को भरने की मांग की हैं।
Conclusion:गुरूवार को मां विंध्यवासिनी किसान संघर्ष समिति के बैनर तले क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने प्रदर्शन किया। किला परिसर स्थित बलदाऊ जी मंदिर में एकत्रित हुए किसान यहां से रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां पर किसानों ने अपने सूखे खेतों के लिए प्रशासन से पानी उपलब्ध कराने की मांग की हैं। यहां पर किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को एक दो सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। किसानों का कहना था कि यदि प्रशासन की बेरूखी यूं ही बनी रही, तो जल्द ही गांव के गांव खाली हो जाएंगे और जमीनें बंजर पड़ी रहेंगी।
किसानों ने तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में मांग की हैं कि सरकार बानसुजारा बांध से लिफ्ट के माध्यम से ककरवाहा ग्राम के पास से नहर बनाकर चंदेली तालाबों में पानी पहुंचाने की व्यवस्था करें। इसके साथ ही किसानों ने मांग की हैं कि बानसुजारा बांध की नहरों से तहसील के ग्राम अहार, नारायणपुर, लड़वारी, लुहर्रा, करमासान, बैसा, जटेरा सहित 30 गांवों को जोड़ा जाए। किसानों का कहना था कि यदि शासन ने किसानों की इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया तो हालात और भी बद्दतर हो जाएंगे।

बाइट 1 - द्वारका मिश्रा कांग्रेस नेता
बाइट 2- बलभद्र सिंह बुंदेला किसान
बाइट3 - नारायणदास किसान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.