टीकमगढ़। जिले के स्वास्थ्य महमके का जायजा लेने के लिए अपर कलेक्टर ने मोर्चा संभाला. अपर कलेक्टर एसके अहिरवार खुद मरीज बनकर जिला अस्पताल पहुंच गए और मरीजों की लाइन में लग गए. जब उनका नंबर आया तो डॉक्टर अंबरीष शुक्ला ने बिना चेकअप के ही उन्हें दवाई लिख दी. जिलके बाद अपर कलेक्टर ने लाइन में लगाकर दवा भी ली औ बाद में डॉक्टर अंबरीष शुक्ला को जमकर फटकार लगाई. डॉक्टर को कोई जवाब नहीं सूझा और उसने माफी मांगते हुए आगे ऐसा ना करने का आश्वासन दिया.
वहीं पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण करने पर व्यवस्थाएं ठीक मिली और फिर अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का जायजा लिया गया. अस्पताल की नालियों की सफाई के लिए नगपालिका के कर्मचारियों को निर्देश दिए गए. साथ ही तेज ठंड पड़ने पर अस्पताल प्रबंधन को अलाव लगाने के भी निर्देश दिए गए.
अपर कलेक्टर ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों को समजाइश दी कि वो मरीजों का अच्छे से चेकअप करके ही दवा लिखें. साध ही हिदायत भी दी कि अगर इस तरह की हरकत के बारे में आगे भी पता चलता है तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.