ETV Bharat / state

मुख्य डाकघर में बनेंगे नि:शुल्क आधार कार्ड, निजी केंद्रों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं - राहत भरी खबर

टीकमगढ़ के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. लोगों की परेशानी को देखते हुए शहर के मुख्य डाकघर में नि:शुल्क आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिससे लोगों को अब निजी केंद्रों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Free Aadhaar card will be made in the main post office
मुख्य डाकघर में बनेंगे नि:शुल्क आधार कार्ड
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 1:15 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 3:16 PM IST

टीकमगढ़। जिले के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. पहले लोगों को आधार कार्ड बनवाने को लेकर निजी केंद्रों पर निर्भर रहना पड़ता था. एक आधार कार्ड बनवाने के लिए पहले 300 से लेकर 500 रुपए देने पड़ते थे, तब जाकर आधार कार्ड बन पाते थे. इससे सबसे ज्यादा परेशान गरीब लोग थे, लेकिन अब शहर के मुख्य डाकघर में निःशुल्क आधार कार्ड बनाए जाने लगे हैं, जिससे अब लोगों को काफी आसानी हो गई है.

मुख्य डाकघर में बनेंगे नि:शुल्क आधार कार्ड

जो भी नए आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं, उसका कोई भी शुल्क नही लिया जा रहा है, लेकिन पुराने आधार कार्डों में प्रति सुधार पर 50 रुपया शुल्क लिया जाएगा. जैसे ही लोगों को पता चला कि पोस्ट ऑफिस में फ्री में आधार कार्ड बनाए जा रहे तो हैं, लोगों का हुजूम लग गया. लोग अपने-अपने आधार कार्ड बनवाने के लिए कतारों में लगे हुए हैं. लोगों का कहना है कि शासन ने यह अच्छी सुविधा दी है, वरना हमलोगों का आधार कार्ड बनाने के लिए निजी केंद्र वाले मनमाने पैसे वसूलते थे.

टीकमगढ़ के मुख्य डाकघर के डाकपाल ने बताया कि यहां पर एक साल पहले नि:शुल्क आधार कार्ड बनाए जाते थे, लेकिन किसी कारणों से ये सुविधा बंद कर दी गई थी. लोगों की परेशानी को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों की पहल पर आधार कार्ड बनवाने का केंद्र फिर से शुरू कर दिया गया.

टीकमगढ़। जिले के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. पहले लोगों को आधार कार्ड बनवाने को लेकर निजी केंद्रों पर निर्भर रहना पड़ता था. एक आधार कार्ड बनवाने के लिए पहले 300 से लेकर 500 रुपए देने पड़ते थे, तब जाकर आधार कार्ड बन पाते थे. इससे सबसे ज्यादा परेशान गरीब लोग थे, लेकिन अब शहर के मुख्य डाकघर में निःशुल्क आधार कार्ड बनाए जाने लगे हैं, जिससे अब लोगों को काफी आसानी हो गई है.

मुख्य डाकघर में बनेंगे नि:शुल्क आधार कार्ड

जो भी नए आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं, उसका कोई भी शुल्क नही लिया जा रहा है, लेकिन पुराने आधार कार्डों में प्रति सुधार पर 50 रुपया शुल्क लिया जाएगा. जैसे ही लोगों को पता चला कि पोस्ट ऑफिस में फ्री में आधार कार्ड बनाए जा रहे तो हैं, लोगों का हुजूम लग गया. लोग अपने-अपने आधार कार्ड बनवाने के लिए कतारों में लगे हुए हैं. लोगों का कहना है कि शासन ने यह अच्छी सुविधा दी है, वरना हमलोगों का आधार कार्ड बनाने के लिए निजी केंद्र वाले मनमाने पैसे वसूलते थे.

टीकमगढ़ के मुख्य डाकघर के डाकपाल ने बताया कि यहां पर एक साल पहले नि:शुल्क आधार कार्ड बनाए जाते थे, लेकिन किसी कारणों से ये सुविधा बंद कर दी गई थी. लोगों की परेशानी को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों की पहल पर आधार कार्ड बनवाने का केंद्र फिर से शुरू कर दिया गया.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में लोगो को निशुल्क आधार कार्ड बनने से समस्या हुई दृर प्रायवेट केंद्रों पर लोगो को लूटना पड़ता था तब बनते थे आधार कार्ड लोगो को राहत की खबर


Body:वाइट् /01अभय खरे टीकमगढ

वाइट /02 विशाल सिंह जतारा

वाईट /03 राकेश मिश्रा पोस्टमास्टर मुख्यडाकघर टीकमगढ

वाइस ओबर /टीकमगढ जिले के लोगो के लिए राहत भरी खबर है !कई सालो से लोगो को आधार कार्ड बनबाने को लेकर प्रायबेट आधार कार्ड सेंटरों पर लूटना पड़ता था और एक आधार कार्ड बनबाने के 300 से लेकर 500 रुपया देने पड़ते थे तब कही आधार कार्ड बनपाते थे जिससे अबसे ज्यादा गरीव लोग परेसान थे और उनको मजबूरी में लूटना पडता था लेकिन अब मुख्यडाकघर टीकमगढ में आधार कार्ड बनाये जाने लगे है !जिससे अब लोगो को सरकारी योजनाओं में लगाने के लिए आधार कार्ड बिल्कुल निषुल्क बनाये जा रहे है !और जो भी नए आधार कार्ड बनाये जा रहे उसका कोई भी सुल्क नही लिया जा रहा है !लेकिन पुराने आधार कार्डो के सुधार करवाने पर प्रति सुधार पर 50 रुपया शुल्क लिया जाबेगा जिससे जैसे ही लोगो को पता चला कि पोस्टऑफिस में फ्री में आधार कार्ड बनाये जा रहे तो लोगो का हुजूम लग गया और लोग अपने अपने आधार बनबाने कतारों में लगे हुए है !ओर लोगो का कहना रहा कि शासन ने यह सुविधा ठीक कर दी बरना हम लोगो को आधार कार्ड बनबाने को लेकर प्रायवेट सेंटरों ने लूट लिया मगर यहां पर फ्री में जो आधार कार्ड बनाये जा रहे यह बहुत अच्छी व्यबस्था की गई जनहित को ध्यान में रखते हुए


Conclusion:टीकमगढ मुख्यडाकघर के डांकपाल ने बताया कि यहां पर एक साल पहिले आधार कार्ड बनाये जाते थे निषुल्क मगर किन्ही कारणों के चलते यह बन्द हो गए थे लेकिन बरिष्ठ अधिकारियो की पहल पर लोगो की परेसानी को मद्देनजर रखते हुए यह आधार कार्ड बनबाने का केंद्र फिर से चालू कर दिया जिसमें लोगो के आधार कार्ड फ्री बनेंगे !लेकिन तकरिवन 2 माह से जिला प्रसासन ने अबैध ओर बेध सभी प्रायबेट आधार केंद्र बालों की शिकायत मिलने पर उनके ख़िलाफ़ कार्यवाही की गई थी छापामार ओर उनके केंद्रों को बंद करवा दिया था जिससे कही भी आधार कार्ड नहीं बनते थे !लेकिन अब मुख्यडाकघर ने फिर से कार्ड बनबाना चालू कर दिया जिससे लोग अब अपने अपने आधार कार्ड बनबाकर शासकीय योजनाओ का लाभ ले सकते है !और लोगो के आधार कार्ड फ्री में बनने से लोग काफी खुश है !और मुख्यडाकघर का सुक्रिया अदा कर रहे है !
Last Updated : Jan 7, 2020, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.