ETV Bharat / state

टीकमगढ़: बिजली के तारों की चोरी कर रहे चार युवकों की करंट लगने से हुई मौत - Death due to current in Warsi village

वारसी गांव में बिजली की तार की चोरी करने गए चार युवकों की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई.

चार युवकों की करंट लगने से हुई मौत
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 8:21 PM IST

टीकमगढ़। जिले के मोहनगढ़ पुलिस थाने के वारसी गांव में एक बड़ी दुर्घटना हो गई. बिजली के तारों की चोरी कर रहे चार युवकों की करंट लगने से मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए.

चार युवकों की करंट लगने से हुई मौत
मृतक गोकुल कुशवाहा वारसी गांव का रहने वाला है, जबकि संजय वंशकार, प्रीतम कुशवाहा और हन्नु कुशवाहा मड़वा राजगढ़ गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. चारों बिजली के तारों की चोरी किया करते थे. रविवार रात चारों खंभे पर चढ़कर वायर काट रहे थे. इसी दौरान अचानक बिजली आ गई और मौके पर चारों की मौत हो गई.


ग्रामीण जब अपना काम करने खेत पहुंचे, तो चारों के शव देखकर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्डम कराकर शवों को परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

टीकमगढ़। जिले के मोहनगढ़ पुलिस थाने के वारसी गांव में एक बड़ी दुर्घटना हो गई. बिजली के तारों की चोरी कर रहे चार युवकों की करंट लगने से मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए.

चार युवकों की करंट लगने से हुई मौत
मृतक गोकुल कुशवाहा वारसी गांव का रहने वाला है, जबकि संजय वंशकार, प्रीतम कुशवाहा और हन्नु कुशवाहा मड़वा राजगढ़ गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. चारों बिजली के तारों की चोरी किया करते थे. रविवार रात चारों खंभे पर चढ़कर वायर काट रहे थे. इसी दौरान अचानक बिजली आ गई और मौके पर चारों की मौत हो गई.


ग्रामीण जब अपना काम करने खेत पहुंचे, तो चारों के शव देखकर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्डम कराकर शवों को परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Intro:एंकर इन्ट्रो/ टीकमगढ़ जिले में आज बड़ी घटना घटी जिसमे करंट लगने से 4 चोरों की हुई मौत यह सभी बिधुत तार काट रहे थे तभी करंट लगने से हुई मौत


Body:वाइट् /01 बत्ती बंशकार मृतक की माँ मड़वा गांव

वाइट् /02 एम एल चौरसिया अतिरिक्क्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में आज बहुत ही बड़ी घटना घटी जिसमे एक साथ 4 लोगो की जान चली गईं जिससे मृतको के गांव में मातम फैला हुआ है और पुलिस ने मर्ग कायम कर सभी का पी एम करवाकर परिजनों को शव सोप दिए है !दरअसल यह घटना टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ पुलिस थाने के वारसी गांव की है जहाँ पर कल रात के गोकुल कुशवाहा निवासी वारसी ओर संजय वंशकार , प्रीतम कुशवाहा,ओर हन्नु कुशवाहा यह सभी मड़वा राजगढ़ गांव के रहने बाले है जो विधुत तार चोरी करने का काम करते थे काफी समय से ओर कल रात भी यह खम्बो से कसि हुई लाइन से तार काटकर चोरी कर रहे थे तभी अचानक लाईट आने से सभी करंट की चपेट में आगये ओर सभी की मौत होगई सभी के शरीर काफी डेमीज हो गए थे करंट लगने से इन लोगो की मौत की खबर वारसी गांव के लोगो ने पुलिस को दी जब वह सुबह से अपने खेतों पर गए और वही पर एक साथ चार लोगों को मृत पड़ा देख पुलिस को सूचना दी गई थी कही उनकी शिनाख्त हो सकी


Conclusion:टीकमगढ़ जिले के वारसी गांव में घटी यह घटना काफी दुखद है जिसमे एक साथ 4 परिवार बेघर हुए है !ओर उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और मृतक की माँ का कहना रहा कि वह बाहर मजदूरी करती थी उसे पता नही था कि यह चोरी करता है वह तो यही जानती थी कि रात में मजदूरी करने जाता था इस घटना में एक युवक उसी गांव का है और 3 लोग मड़वा राजगढ़ के एक छोटे से लालच ने इन 4 लोगो की जिंदगी लेली यदि यह चोरी नही करते तो आज अपने घर परिवार के साथ होते पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.