टीकमगढ़। जिले के मोहनगढ़ पुलिस थाने के वारसी गांव में एक बड़ी दुर्घटना हो गई. बिजली के तारों की चोरी कर रहे चार युवकों की करंट लगने से मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए.
ग्रामीण जब अपना काम करने खेत पहुंचे, तो चारों के शव देखकर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्डम कराकर शवों को परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.