निवाड़ी। पृथ्वीपुर विधायक व पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने ओरछा के विकास के वादे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जो लोग राम के नाम पर वोट मांगते हैं, जो लोग राम का नाम लेते थकते नहीं, अयोध्या की बात करते हैं, लेकिन जहां राम राजा के रूप में विराजमान हैं, उस ओरछा के लिए बीजेपी ने 15 साल में वो काम नहीं किया, जो कांग्रेस ने 15 महीने के अंदर कर दिखाया.
पूर्व मंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा में नमस्ते ओरछा कार्यक्रम के दौरान सरकार ने ओरछा विकास की नींव रखी थी, जिसमें करीब 35 करोड़ रुपए से वहां के विकास के लिए योजना बनाई गई थी, ये योजना कांग्रेस ने ओरछा के लिए बनाई थी, अगर उससे बड़ी योजना बीजेपी बनाती है तो हम उसका धन्यवाद करेंगे.
ये भी पढ़ें- MP को 45 सड़क परियोजनाओं की मिलेगी सौगात, केंद्रीय मंत्री करेंगे शिलान्यास-लोकार्पण