टीकमगढ़। जिले में कल रात बारिश होने से मौसम और ठंडा हो गया है. पिछले 15 दिनों से काफी कड़ाके की ठंड पड़ रही थी, जिससे लोग परेशान थे. मौसम विभाग का अनुमान था कि 8 जनवरी को बारिश हो सकती है और आज रात 2 बजे बादल जमकर बरसे.
मौसम विभाग का कहना है कि अभी बादल हैं इसलिए ठंड कम है, लेकिन बादल खुलने के बाद तेज ठंड पड़ सकती है. एक बार फिर तापमान में गिरावट होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इस पानी से किसानों की फसलों को फायदा हुआ है. बारिश से किसानों की गेहूं, चना, मटर, सरसों, मसूर सहित तमाम फसलों को फायदा हुआ है.
किसानों का कहना है कि बारिश होने से अब फसलों में पानी नहीं देना पड़ेगा, जिससे डीजल, बिजली और पानी बच गया. उन्होंने कहा कि बारिश से फसलों की पैदावार बेहतर होगी. किसानों में खुशी का माहौल बना हुआ है.