ETV Bharat / state

बारिश से फसलों को फायदा, मौसम में घुली ठंडक - Crops benefit from rain

टीकमगढ़ जिले में रात को बारिश होने से मौसम और भी ठंडा हो गया है. पानी गिरने से फसलों को फायदा पहुंचेगा, किसानों का कहना है कि उन्हें पानी नहीं देना पड़ेगा, साथ ही डीजल और बिजली की बचत भी होगी.

Crops benefit from rain
बारिश से फसलों को फायदा
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 3:35 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 9:09 AM IST

टीकमगढ़। जिले में कल रात बारिश होने से मौसम और ठंडा हो गया है. पिछले 15 दिनों से काफी कड़ाके की ठंड पड़ रही थी, जिससे लोग परेशान थे. मौसम विभाग का अनुमान था कि 8 जनवरी को बारिश हो सकती है और आज रात 2 बजे बादल जमकर बरसे.

बारिश से फसलों को फायदा

मौसम विभाग का कहना है कि अभी बादल हैं इसलिए ठंड कम है, लेकिन बादल खुलने के बाद तेज ठंड पड़ सकती है. एक बार फिर तापमान में गिरावट होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इस पानी से किसानों की फसलों को फायदा हुआ है. बारिश से किसानों की गेहूं, चना, मटर, सरसों, मसूर सहित तमाम फसलों को फायदा हुआ है.

किसानों का कहना है कि बारिश होने से अब फसलों में पानी नहीं देना पड़ेगा, जिससे डीजल, बिजली और पानी बच गया. उन्होंने कहा कि बारिश से फसलों की पैदावार बेहतर होगी. किसानों में खुशी का माहौल बना हुआ है.

टीकमगढ़। जिले में कल रात बारिश होने से मौसम और ठंडा हो गया है. पिछले 15 दिनों से काफी कड़ाके की ठंड पड़ रही थी, जिससे लोग परेशान थे. मौसम विभाग का अनुमान था कि 8 जनवरी को बारिश हो सकती है और आज रात 2 बजे बादल जमकर बरसे.

बारिश से फसलों को फायदा

मौसम विभाग का कहना है कि अभी बादल हैं इसलिए ठंड कम है, लेकिन बादल खुलने के बाद तेज ठंड पड़ सकती है. एक बार फिर तापमान में गिरावट होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इस पानी से किसानों की फसलों को फायदा हुआ है. बारिश से किसानों की गेहूं, चना, मटर, सरसों, मसूर सहित तमाम फसलों को फायदा हुआ है.

किसानों का कहना है कि बारिश होने से अब फसलों में पानी नहीं देना पड़ेगा, जिससे डीजल, बिजली और पानी बच गया. उन्होंने कहा कि बारिश से फसलों की पैदावार बेहतर होगी. किसानों में खुशी का माहौल बना हुआ है.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ जिले में आज अचानक बेमोशम वारिस हुई जिससे किसानों की फसलो को यह पानी अमृत के समान लाभदायक हुआ तो वही सर्दी बढ़ने के आसार बने


Body:वाईट /01 भागीरथ अहिरवार किसान मिनोरा गांव

वाईट /02 संजुर खान युवा कुंडेश्वर

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में आज अचानक रात से वारिस होने के चलते मोशम में परिवर्तन आया और सर्द हवाएं चलने लगी अभी 3 दिन से मोशम ठीक था पहिले 15 दिनो से काफी कड़ाके की ठंड पड़ रही थी जिससे लोग परेसान थे लेकिन आज रात से अचानक बारिश होने से मोशम में बदलाव हुआ बेसे मोशम बिभाग ने पहिले से ही अनुमान बताया था कि 8 जनबरी को बारिश हो सकती है !और आज रात 2 बजे से जमकर असमान से पानी वर्षा ओर पानी गिरने से मोशम में बदलाव आया और ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है !अभी बादल है !इसलिए ठंड कम है !लेकिन बादल खुलने के वाद तेज ठंड पड़ सकती है !और एक बार फिर तापमान में गिरावट होने का अंदेशा जाता जा रहा है !लेकिन इस पानी से किसानों की फसलो को फ़ायदा हुआ है !


Conclusion:टीकमगढ जिले में हुई बारिश से किसानों की गेंहू, चना, मटर सरशो, मसूर सहित तमाम फसलो को लाभ हुआ है !और किसानों का कहना रहा कि सभी को फसलो में जो पानी देना था अब वह नही देना पड़ेगा और इस पानी गिरने से काफी फायदा हुआ है !जिसमे डीजल, विजली ओर जो पानी देते वह भी बच गया इस तरह लाखो का डीजल ओर बिजली और यह पानी बच गया और सबसे बड़ी बात किसानों की मेहनत और पैसे दोनो की बचत हुई है !और यह पानी फसलो के लिए अमृत साबित होगा ओट इस पानी के गिरने से फसलो की पैदावार भी बेहतर होगी और पूरे जिले के हजारो लाखो किसानों को काफी फायदा होगा इस पानी से भी बिधुत मण्डल की काफी यूनिट बिजली की भी बचत होगी वही किसानों को जो डीजल देकर पानी देना पड़ता उसकी भी बचत हुई है !जिससे यह पानी किसानों को काफी फायदेमंद साबित हुआ है !
Last Updated : Jan 9, 2020, 9:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.